देश कि रक्षा सेवा कर अपने गांव खेड़ा आए सैनिक सोलंकी का निकला भव्य जुलूस पूर्व सैनिक सेवा परिषद व नागरिकों ने किया भव्य स्वागत

*”**************************
सीतामऊ ।मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील अंर्तगत गांव खेड़ा सीतामऊ रहने वाले प्रेम कुमार सोलंकी ने 20 वर्ष की देश की सेवा देकर लोटे अपने गांव खेड़ा पहुंचने पर सीतामऊ नगर में उनका महाराणा प्रताप लदुना चौराहा एवं बस स्टैंड पर जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत अभिनंदन किया और स्वागत जुलूस के ढोल तथा राष्ट्रीय गीतों कि धुन पर डीजे के साथ अपने गृह गांव खेड़ा पहुंचे।
श्री सोलंकी ने देश की सेवा में अपने 20 वर्ष देकर सीतामऊ तहसील एवं गांव को गोरवांतित किया सोलंकी के आगमन पर खेड़ा एवं नगर के जनप्रति निधियों ग्रामीणों ने खुसी जाहिर कर स्वागत किया स्वागत की बेला में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद इकाई एवं आमजन सहित जन प्रतिनिधियों ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया।