खड़ावदा में विद्यार्थियों को साइकिलें वितरण कि गई

**********”
प्रदेश में भाजपा सरकार हर वर्ग के हित को ध्यान में रख कार्य कर रही- भाजपा नेता श्री काला
खड़ावदा । प्रदेश में भाजपा सरकार हर वर्ग के हित को ध्यान में रख कार्य कर रही है बुजुर्गो के लिए तीर्थ दर्शन योजना हो या युवाओं के लिए मां तुझे प्रणाम। लड़कियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी हो या माताओं बहनों के लिए लाड़ली बहना जिस वर्ग को जो आवश्यकता है उसे वह उपलब्ध कराने का कार्य इन योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा है यह बात प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश काला ने सोमवार को खड़ावदा शासकीय उमावि में आयोजित नि: शुल्क साइकिल वितरण समारोह में कहीं, साथ ही सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया।
समारोह का शुभारंभ कन्या पुजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश काला मंडल महामंत्री श्याम सुन्दर सिसोदिया मंडल उपाध्यक्ष अशोक फरक्या जनपद सदस्य प्रतिनिधि भरत भुषण दुआ सरपंच मुकेश रावत शिक्षक मोतीलाल फरक्या प्रहलाद रावत जगदीश भलवारा विक्रम मेधवाल जोकचंद कमलेश पाटीदार हेमंत मालवीय प्राचार्य दीपिका भाटी , दीपक डपकरा पत्रकार का विधालय परिवार ने स्वागत किया अंत में स्कूल के 70 विधार्थियों को नि : शुल्क साइकिल दी गई स्कूल स्टाफ सहित विधार्थी व परिजन मोजूद थे।