17 अगस्त को भोपाल में केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के तत्वाधान में मठ मंदिर पुजारियों का धरना प्रदर्शन

*********************
सीतामऊ। केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष महंत जितेंद्र महाराज की अध्यक्षता में पुजारियों एवं विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में चारभुजा नाथ मंदिर रतन कुंड पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी 17 अगस्त 2023 से भोपाल में पुजरियों मठ मंदिर पर हो रहे हैं प्रशासनिक एवं राजनीतिक आक्रमण को रोकने तथा मठ मंदिरों की भूमि को सरकारी प्रतिनिधि से मुक्त करने सहित पुजारियों की कई समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आयोजन को लेकर रूपरेखा तय की गई । उपस्थित जनों ने बैठक के माध्यम से समस्त मठ मंदिरों के पुजारियों से 17 अगस्त को भोपाल में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में पधारने तथा अपने अपने जिले तहसील स्तर पर चौक चौराहों पर अपने पदनाम फोटो के बैनर लगाने का आह्वान किया गया। बैठक में धरना प्रदर्शन से पूर्व 10 अगस्त को उज्जैन में वरिष्ठ पदाधिकारी जनों बैठक का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास जी महाराज,कांग्रेस पुजारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण जी शर्मा, पेटलावद कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष सुधीर भारती, केसरीया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण प्रदेश महासचिव नटवरदास बैरागी केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति संभागीय अध्यक्ष सत्यनारायण बैरागी जगदीश बैरागी नाहरगढ़ प्रकाश बैरागी, कैलाश द्विवेदी ओमदास बैरागी,बाबुदास बैरागी, मनु महाराज, सहित मठ मंदिरों के पुजारी उपस्थित रहे। संभागीय अध्यक्ष सत्यनारायण बैरागी ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।