पौधे है तो प्राणवायु हैं और प्राणवायु है तो जीवन है- श्री खण्डेलवाल

*******************
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा पौधरोपण
देवास, अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन देवास द्वारा पौधारोपण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजीव जी खंडेलवाल और वार्ड 32 पार्षद प्रतिनिधि श्री प्रवीण जी वर्मा, संस्थापक राजेंद्र जी संघवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश जी गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष अशोक जी पोरवाल थे, इस अवसर पर श्री खण्डेलवाल ने कहा पौधे है तो प्राणवायु है और प्राणवायु है तो धरती पर जीवन है इसलिए जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाना चाहिए और उनके बड़े होने तक उनका संरक्षण करना चाहिए।
पोरवाल समाज अध्यक्ष डॉ श्री रजनीश पोरवाल, जिला अध्यक्ष अंकित गुप्ता, सत्यनारायण संघवी, कान्हा फरक्या, दिनेश धनोतिया, नितिन मजावदिया, नवीन संघवी, अक्षय पोरवाल, हर्षद घड़िया, अंकित अजय गुप्ता, उमंग घाटिया, राजू सेठिया, सुमित दानगढ़, आकाश मुजावदिया सहित पोरवाल युवा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।