संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता में सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपना जलवा बिखेरा l
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता में सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपना जलवा बिखेरा l
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं संस्कार भारती बिहार प्रदेश और इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता में जिला स्तरीय कार्यक्रम में सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपना जलवा बिखेरा l चित्रकारी में सौरव कुमार को प्रथम, शॉर्ट वीडियो में मोनू कुमार को प्रथम, समूह गायन में कुसुम कुमारी, नेहा कुमारी, रीमा कुमारी, प्रगति कुमारी, प्रतिक्षा कुमारी, अदिति रानी, सोनम सिंह, हर्ष देव, रोशन कुमार, सुरेश कुमार, विवेक कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ l कविता पाठ में कुमार सानू को द्वितीय पुरस्कार मिला l सभी छात्र छात्राओं ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेर कर 6 अगस्त 2023 को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का रास्ता तय कर लिया है l कार्यक्रम के सभी चयनित प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए कल्चरल सेल समन्वयक नीतू सिंह के साथ एमबीए विभाग के विभागाध्यक्ष बहादुर भीम कुमार सिंह एवं डोली कुमारी मौजूद रहे l