स्टेडियम निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों में खेलते समय पैर फिसलने से 2 बच्चों की डूबने से मौत ग्रामीणों ने किया 2 घंटे चक्का जाम

******************
नगरी (राजकुमार जैन)।नगर पंचायत क्षेत्र के बुआखेड़ी क्षेत्र में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने खेल स्टेडियम निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों में बारिश का पानी भर गया वहा दो बच्चे हरीश पिता सत्यनारायण उम्र 6 वर्ष एवं राज पिता विनोद 6 वर्ष खेल रहे थे अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गड्ढे में भरे पानी में डूब गए डूबने से उन दोनों की मौत हो गई घटना रविवार दोपहर 2-3 बजे की है।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एकत्रित हो गए। पुलिस मौके दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार और कचनारा चौकी प्रभारी नरेंद्र मकवाना घटना स्थल पर पहुंचे। और बच्चों को गड्ढों से निकालकर मंदसौर जिला चिकित्सालय नगर परिषद की एम्बुलेंस से ले गए।तब तक बच्चो की मौत हो चुकी थी।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष बच्चों का शव रखकर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांग रखी और। दलोदा तहसीलदार प्रियंका मिमरोट ने ठेकेदार की और से और शासन की योजनाओ का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर धरना प्रदर्शन खत्म किया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम शिव कुमार शाक्य व दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार भी जिला चिकित्सालय मंदसौर पहुंचे व दोनों बच्चो का पीएम करवाया।
ठेकेदार की लापरवाही सामने आई
उल्लेखनीय है कि स्टेडियम निर्माण के लिए ठेकदार द्वारा कई दिनों पूर्व कॉलम खड़ा करने के लिए गड्ढे खोदे गए थे, उसके बाद से ही काम बंद पड़ा है। इस दौरान बारिश का पानी गड्ढों में जमा हो गया। जिससे बच्चे नहाते हुए उसमें डूब गए पूरे। मामले में ठेकेदार की लापरवाही सामने नजर आ रही है।
विधायक सिसौदिया ने शोक संवेदना व्यक्त कि
घटना पर मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने शोक संवेदना व्यक्त की व हादसे के बाद परिजनों को हरसंभव सहायता को लेकर जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं सिविल सर्जन डीके शर्मा से चर्चा की है। विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि वज्रपात की इस घड़ी में पूरी सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।