बिहारऔरंगाबादकार्रवाईघटना

Social Media: दरभंगा के बाद मधुबनी और औरंगाबाद में इंटरनेट बैन, अगले आदेश तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं

Social Media: दरभंगा के बाद मधुबनी और औरंगाबाद में इंटरनेट बैन, अगले आदेश तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं

 

 

पटना:–

 

गृह विभाग ने मुधबनी जिला और औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। शनिवार से ही यह रोक प्रभावी हो गई है, जो रविवार को खत्म होगी। संबंधित जिलों के डीएम-एसपी की अनुशंसा पर विशेष शाखा ने इससे जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया है। विभागीय आदेशानुसार मधुबनी में शनिवार को दोपहर एक बजे से प्रभावी रोक रविवार शाम चार बजे तक जारी रहेगी।

वहीं, औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड में शनिवार को सुबह आठ बजे से लगाई गई रोक रविवार रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी। इसके पहले दरभंगा जिले में 27 जुलाई से ही इंटरनेट सेवा बाधित है, जो रविवार शाम चार बजे तक प्रभावी रहेगी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के आदेश से मधुबनी और औरंगाबाद के हसपुरा में ऐहतियातन इंटरनेट मीडिया पर रोक लगाई गई है। इस दौरान फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप, वीचैट, स्नैपचैट, टेलीग्राम समेत दो दर्जन से अधिक वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

दरअसल गृह विभाग को ऐसी सूचना व जानकारी मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व मधुबनी और हसपुरा में इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल अफवाह और आपत्तिजनक सामग्री का प्रसार कर सकते हैं। इसलिए इन दोनों जगहों पर सोशल मीडिया के प्रयोग पर रोक लगाई गई है। इससे पहले दरभंगा में 21 जुलाई को बिरौल के सुपौल बाजार में एक धर्म विशेष का झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद कई इलाकों भी विवाद हो चुका है। जिसके चलते जिले में इंटरनेट बंद किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}