गरोठ नगर में हज़रत इमाम हुसैन कि याद में निकले ताजिये, नागरिकों ने किया स्वागत

***************””************
गरोठ। नगर में मुस्लिम समाज द्वारा हज़रत इमाम हुसैन कि याद में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ताजियों का जुलूस बड़ी हि अकिदत अदब एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के रूप में निकाला गया, ताजियों का कारवां निर्धारित मार्गों से होता हुआ तहसील के रास्ते कोर्ट चौराहे पहुंचा। जुलूस के दौरान सामाजिक संगठनों द्वारा छबील लगाई गई थी, इस अवसर पर हकिम शेख मोहर्रम सदर, अकरम शेख,बबलु सदर, जामा मस्जिद सदर, खलील भाई, सद्दाम शेख, वसीम इन्दौर,सल्लु पठान, इलियास खान सहित समाज जन मौजूद रहे। इस दौरान
प्रेम नारायण चौधरी ढाकनी वाले जिलाध्यक्ष युवा कलाल समाज मन्दसौर द्वारा माली मोहल्ला में ताजिया समिति पदाधिकारियों का पुष्पहारों से स्वागत अभिनन्दन किया गया। एएसपी महेंद्र तारेणकर के नेतृत्व में टिआई कमलेश सिंगार द्वारा पुलिस कि चाक चौबंद व्यवस्था रही।