बालिका छात्रावास में महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी पूण्य तिथि श्रृद्धा सुमन अर्पित कर मनाई

********************-
नाहरगढ़। नेताजी सुभाषचंद बोस बालिका छात्रवास संजीत छात्रावास में महाकवि तुलसीदास की जयंती के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोस्वामी तुलसीदास तथा मां सरस्वती के चित्र पर प्राचार्या व आदर्श शिक्षिका श्रीमती ललिता सिसोदिया एवं छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्राचार्य श्रीमती सिसोदिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तुलसीदास महाकवि थे। तुलसीदास जी हिंदी साहित्य के लिए ही नहीं, भारतीय संस्कृति के लिए भी महत्वपूर्ण है।
वर्तमान परिस्थिति में रामचरितमानस की महत्ता बढ़ जाती है।व रचनाकार थे।
इससे पहले स्कूल में ही प्रार्थना सभा में स्कूल के विद्यार्थियों ने तुलसीदास जी के तरफ से लिखी गई कविता पढ़कर सुनाई, श्रीमती सिसोदिया कहा कि विद्यार्थी को तुलसीदास जी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। छात्राओं से राम चरित्र के बारे में अनेक प्रश्न पूछे गए, और कहा कि आधुनिक जीवन शैली आज के विद्यालयों गुरुकुल परंपरा के बारे में समझाया, उन्होंने कहा कि किस प्रकार गुरु विश्वामित्र गुरुकुल में राम लक्ष्मण को शिक्षा हरित परिस्थितियों में रहकर भी दोनों भाइयों ने गुरु आज्ञा से समाज के लिए घातक बन चुके राक्षसों का विनाश किया था, गोस्वामी तुलसीदास जी राम सेवक के रूप में जाने जाते थे। प्रभु राम के लिए तुलसी पुत्र तुलसीदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन राम के चरणों में समर्पित कर दिया था, कार्यक्रम के अंत में बच्चों को खीर पुरी हलवा पकौड़ी का विशेष भोजन दिया गया।