**********************
नीमच।शिक्षा किसी भी देश समाज के विकास का आधार होती है आज भी कई बच्चें गरीबी की वजह से शिक्षा से वंचित है मध्य प्रदेश की सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा नीमच रेड क्रॉस सोसाइटी एवं किलकारी में बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए प्राेत्साहित करने के लिए । संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों में पाठ्य सामग्री पेन, पेंसिल किताबें, रबर, पानी की बाटल,देकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया। वहीं बच्चों में अल्पाहार वितरित किया। वहीं संस्था का पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान। मेरा पौधा मेरी कक्षा जिम्मेदारी अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।। वहीं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मालवा मेवाड़ के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर का जन्मदिन निवास कार्यालय पर मनाया।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक कृष्णा परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र मालवीय, सुनील जडोलिया, प्रदेश महासचिव बलवंत तंवर, जिला अध्यक्ष कमलेश भमरोट, प्रदेश ब्लड प्रबंधक दिलीप चरेड, जिला उपाध्यक्ष रवि बोराना, तहसील अध्यक्ष सफलता मुजावदिया, संगठन मंत्री प्रकाश बामनिया, सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन मालवीय आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।