देशनई दिल्ली

अस्मिता चौरसिया को मिलेगा दिल्ली में नेशनल यूथ ब्रिलिएंस अवार्ड 2023

*****************

 

चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के मध्यप्रदेश राज्य समिति की सदस्या अस्मिता चौरसिया को उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए कन्यादान फाउंडेशन द्वारा नेशनल यूथ ब्रिलिएंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा अस्मिता पूरे मध्यप्रदेश में लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है जिसमें स्वच्छता अभियान,पौधारोपण, मतदाता जागरुकता, गर्मियों में पक्षियों के सकोरे लगवाना, ब्लड डोनेशन, मरीजों को बिना किसी शुल्क के ब्लड अरेंज करवाती हैं वा किसी निर्धन व्यक्तियों के परिवारों की मदद मुहायिया करवाती है इसी के साथ जल,पर्यावरण और प्रकृति को बचाने के लिए लगातार खुद भी पौधों का रोपण कर रही है और दूसरे को भी प्रेरित कर रही है। अस्मिता को अभी तक अनेक अवार्ड से सम्मानित किया गया है जैसे की जबलपुर में रक्त वीर अवार्ड 2022,चंडीगढ़ में नेशनल सोशल आईकॉन अवार्ड 2022, गुजरात में नेशनल इंस्पिरेशन अवार्ड 2023,संस्था मानव संस्कार सेवा समिति उज्जैन द्वारा संस्कार रत्न सम्मान अवार्ड 2023,अचीवर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023,चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन द्वारा ट्री लवर अवार्ड 2023 मिले है। उनके पिता श्री महिपाल सिंह चौरसिया और उनकी माता श्री मती सुषमा चौरसिया जी से बातचीत पर उन्होंने बताया कि अस्मिता की समाज के प्रति लगन जागरूकता देखकर हम गर्व महसूस करते हैं और हमें प्रसन्नता होती है। अस्मिता चौरसिया की इस उपलब्धि पर उन्हे चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ की तथा चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन शिक्षा विभाग के निर्देशक श्री प्रित्तेश तिवारी जी ने बधाई दी । इसी के साथ एक बयान में चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रीत्तेश तिवारी जी ने बताया कि अस्मिता फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा संडे प्लांटेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगातार प्लांटेशन करती जा रही हैं और हाल ही में उन्हे फाउंडेशन के द्वारा ट्री लवर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}