RJD MLC सुनील सिंह की गिरिराज सिंह से मुलाकात की तस्वीर वायरल, नीतीश-लालू की बढ़ेगी टेंशन

RJD MLC सुनील सिंह की गिरिराज सिंह से मुलाकात की तस्वीर वायरल, नीतीश-लालू की बढ़ेगी टेंशन
बताया जा रहा है कि सुनील सिह की तस्वीर गिरिराज सिंह के दिल्ली स्थित आवास की है. सुनील सिंह दिल्ली में गिरिराज सिंह से मिलने गए थे. बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन की बैठक में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जोरदार हमला किया था. इसके बाद लालू यादव ने सुनील सिंह से बात कर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा था.
पटना:–
आरजेडी के विधान पार्षद सुनील सिंह लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. लेकिन, हाल में ही उनको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको लेकर जो बयान दिया था, इससे बिहार की राजनीति में काफी हलचल देखी गई थी. खास तौर पर राजद-जदयू के संबंधों को लेकर नीतीश की टिप्पणी को गंभीरता से लिया गया और लालू प्रसाद यादव ने सुनील सिंह को मुंह न खोलने की हिदायत भी दी थी. अब एक बार फिर सुनील सिंह चर्चा में हैं और वह भी उसी बात को लेकर जिस बात की आशंका सीएम नीतीश ने स्वयं जताई थी.
दरअसल, देश के गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया में डालने वाले सुनील सिंह पर सीएम नीतीश ने भाजपा से उनकी नजदीकियों को लेकर शंका जाहिर की थी. अब इन्हीं सुनील सिंह की ताजा तस्वीर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ आयी है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि एक बार फिर सुनील सिंह सियासत की सुर्खियों में रहने वाले हैं.
गिरिराज सिंह से मिले सुनील सिंह
बताया जा रहा है कि गिरिराज सिंह के साथ सुनील सिह की तस्वीर गिरिराज सिंह के दिल्ली स्थित आवास की है. सुनील सिंह दिल्ली में गिरिराज सिंह से मिलने गए थे. बता दें कि गिरिराज सिंह ने कुछ दिनों पहले ही अपने घुटनों की सर्जरी करायी है. उनका हाल चाल लेने के बहाने सुनील सिंह उनके घर पहुंचे थे. वहां दोनों ने साथ में तस्वीर खिंचवायी, जो अब वायरल हो गया है.
नीतीश के खिलाफ रहे हैं सुनील सिंह
बता दें कि इससे पहले सुनील सिंह लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिख रहे थे. सुनील सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नीतीश कुमार के खिलाफ लिखने के कुछ घंटे बाद उसे डिलीट भी कर दे रहे थे, लेकिन चर्चा में तो आ ही जाते थे. सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन की बैठक में कहा था कि सुनील सिंह अमित शाह के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. वे अमित शाह से मिलकर लोकसभा चुनाव के टिकट की सेटिंग कर रहे हैं.
सुनील सिंह पर क्यों उठ रहे सवाल?
हालांकि, सुनील सिंह ने तब ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया था और ताउम्र लालू प्रसाद यादव का साथ नहीं छोड़ने की घोषणा भी की. ऐसे भी सुनील सिंह लालू परिवार के बेहद करीबी हैं और पूर्व मुख्यमंत्री व लालू यादव की धर्म पत्नी राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई भी हैं. हर रक्षा बंधन में सुनील सिंह राखी बंधवाते हैं. लेकिन, सवाल तो यह उठ रहा है कि भाजपा नेताओं के साथ बार-बार सुनील सिंह की मुलाकात क्यों हो रही है?
लालू परिवार के करीबी, मगर लालू ने…
राजद के सूत्र बताते हैं कि सुनील सिंह बीजेपी के नेताओं से मुलाकात कर अपनी पार्टी पर दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. असल में कुछ दिनों पहले जब बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चली थी तो सुनील सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. राजद के एक सीनियर लीडर ने कहा कि सुनील सिंह ने लालू यादव के सामने ये इच्छा जतायी थी कि वे मंत्री पद चाहते हैं. लेकिन, सूत्र बताते हैं कि लालू यादव ने उन्हें मंत्री बनाने का आश्वासन देने तक से इंकार कर दिया था.
नीतीश सरकार में शामिल होना चाहते हैं सुनील सिंह
दूसरी ओर कहा तो यह भी जाता है कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद राजद से राजपूत कोटे से मंत्री का पद खाली पड़ा है. सुनील सिंह उस पर ही दावेदारी जता रहे हैं. चर्चा ये भी है कि सुनील सिंह नीतीश कैबिनेट में अपने लिए जगह चाहते थे, लेकिन लालू यादव के इंकार के बाद इधर-उधर देखने लगे हैं. अब एक बार फिर सुनील सिंह को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.