समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 जुलाई 2023

***************************
दुर्गावाहिनी की जिला बैठक हुई
मंदसौर। विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी जिला बैठक मंदसौर में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय सह संयोजिका मध्यप्रदेश छत्तीसगढ श्रीमती पिंकी पंवार, प्रांत सह संयोजिका सुश्री ज्योतिप्रिया शर्मा एवं मंदसौर विभाग संयोजिका श्रीमती टीना शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्र संयोजिका श्रीमती पिंकी पंवार ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि दुर्गावाहिनी के धैर्य वाम्य सेवा, सुरक्षा, संस्कार के द्वारा समाज की रक्षा आत्म सुरक्षा, हिन्दू धर्म संस्कृति एवं सामाजिक समरसता पर बहनों को मार्गदर्शन किया जा रहा है। बैठक में मंदसौर जिला संयोजिका अंजली व्यास, सह संयोजीका बिंदिया ग्वाला एवं मातृशक्ति जिला संयोजिका शांतिदेवी रावल उपस्थित रही।
===================
थाना प्रभारियों के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह आयोजित किया
निरीक्षक अमित सोनी, निरीक्षक जितेन्द्र पाठक व महिला निरीक्षक पवित्रा शर्मा का किया सम्मान
मंदसौर। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने विगत दिनों एक साथ 673 पुलिस निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है। पुलिस स्थापना बोर्ड से अनुमोदन के बाद यह स्थानांतरण किए गए हैं। इनमें अधिकतर वह है जिन्हें एक जगह पर तीन वर्ष से अधिक हो चुके हैं या चुनाव आचार संहिता लगने तक पूरे होने वाले हैं। इसी तारतम्य में मंदसौर जिले से भी 16 निरीक्षकों का दूसरे जिले में स्थानांतरण हुआ है।
शुक्रवार को भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के बैनर तले मंदसौर शहर कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी, वायडी नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक व महिला थाने में पदस्थ रही निरीक्षक प्रवित्रा शर्मा के मंदसौर जिले से स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह आयोजित किया। तीनों निरीक्षकों शाल ओढाकर शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कुमावत महासभा जिलाध्यक्ष वरदीचंद कुमावत ने कहा कि तीनों थाना निरीक्षकों ने अपने कार्यों के प्रति हमेशा सजग रहकर थाना क्षेत्र में बहुत अच्छे कार्य किए हैं। जिला उपाध्यक्ष राजु कुमावत ने कहा कि शहर कोतवाली थाना प्रभारी के रूप में अमित सोनी ने बेहद सक्रिय रहकर अपराधों के नियंत्रण में अपनी महती भूमिका निभाई है, अपने कार्यकाल के दौरान वे लगातार सक्रिय रहे जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। कुमावत महासभा के परामर्शदाता दशरथ कुमावत ने कहा कि निरीक्षक जितेन्द्र पाठक ने नगर की आम जनता के दिल में अपनी जगह बनाई, थाने में अमन चैन व शांति व्यवस्था कायम रखी वह काबिले तारीफ है। सम्मान के इस अवसर पर थाना प्रभारी अमित सोनी ने कहा कि परिवर्तन जीवन का नियम है। शासकीय नौकरी में कई स्थानों जाना पड़ता है। मंदसौर क्षेत्र के लोगों से काफी सम्मान मिला। इस क्षेत्र के लोग काफी सरल व मिलनसार है पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के लोगों ने पूरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहती है और मंदसौर क्षेत्र की जनता का पूरा सहयोग पुलिस प्रशासन को मिला है।
विदाई समारोह में भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष वरदीचंद कुमावत, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजु कुमावत, जिला महामंत्री राजेश कुमावत, जिला मीडिया प्रभारी ओम कुमावत, परामर्शदाता दशरथ कुमावत, जिला पदाधिकारी गोपाल कुमावत, मदनलाल कुमावत, रवि कुमावत, राजमल कुमावत, माणकलाल कुमावत, रामचंद्र कुमावत, महेश कुमावत, राजेश कुमावत, बाबुलाल कुमावत, सतीश कुमावत, डायमंड कुमावत, महेश लोहार, संपादक अजय सोनी, हेमन्त विश्वकर्मा व महिला मंडल से उषा कुमावत, एडवोकेट भावना कुमावत आदि ने निरीक्षकों का सम्मान कर बधाई प्रेषित की है।
======================
गीता भवन में आज द्वितीय गीता पाठ एवं श्री गीतेश्वर बालाजी व भगवान कृष्ण की आरती
मन्दसौर। धर्मधाम गीता भवन में अधिक मास के अन्तर्गत प्रति रविवार श्री गीताजी के पांच अध्याय पाठ के पश्चात् आरती की जाती है। इसी तारतम्य में आज 30 जुलाई को गीता भवन के अध्यक्ष एवं संस्थापक स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के सानिध्य में प्रातः 10 बजे से गीता के पांच अध्यायों का पाठ होगा तत्पश्चात् दोप. 12.15 बजे श्री गीतेश्वर बालाजी व योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की आरती की जाएगी।
धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को गीता पाठ समाजसेवी ओमप्रकाश चौधरी (होण्डा) वाले परिवार की ओर से होगी।
धर्मधाम गीता भवन के ट्रस्टीगण सर्वश्री जगदीश चौधरी, बंशीलाल टांक, अशोक त्रिपाठी, विनोद चौबे, शेषनारायण के अलावा गीता भवन महिला सत्संग मण्डल की संरक्षक ज्योतिषज्ञ दीदी लाडकुंवर, विद्या उपाध्याय, पुष्पा पाटीदार, उषा चौधरी, पूजा बैरागी, रानू विजयर्गीय, अयोध्या बैरागी ने सभी से आग्रह किया है कि आज 10 बजे गीता भवन में पधारकर गीता पाठ व आरती में भाग लेवे।
========================
ब्लडबैंक सुविधा को निजी हाथों में देने के निर्णय को वापस ले सरकार-सरदार कुणाल श्रीवास्तव
प्रायवेट हाथांे में ब्लड बैंक चले जाने से दलाली बड़ेगी, मरिजों को भारी रकम चुकाना पड़ेगी
मन्दसौर। श्रीराम युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि विगत दिनों पता चला है कि मध्यप्रदेश राज्य में के शहरों में जितनी भी ब्लड बैंक के है वह सरकार प्राइवेट हाथों में देना चाहती है । साथ ही यह भी पता लगा है कि जो ब्लड देने वाला है उसकी सिर्फ हिमोग्लोबिन की जांच होगी बाकी जो निर्धारित जांच है जैसे एच.आई.वी. आदि जांच बाद में होगी। लेकिन यहां यह प्रश्न खड़ा हो रहा है कि हिमाग्लोबिन की जांच के बाद किसी का रक्त किसी मरीज को चढ़ा दिया गया और बाद में जो जांच हुई वह पॉजीटिव पाई गई तो मरीज की जान को खतरा उत्पन्न हो जावेगा और इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा
सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने कहा कि यदि पैथोलॉजी या ब्लड बैंक प्राइवेट हाथों में चली जाएगी तो ब्लड बैंक महत्वपूर्ण आवश्यक सुविधा है जो दुर्घनाग्रस्त मरीज, ऑपरेषन होने वाली मरीज, रक्त की कमी वाले मरीज को लगता है । यह रक्त किसी मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलता है अगर यह सुविधा प्रायवेट हाथों में चली जाती है तो मरीजों को काफी अधिक कीमत देना पड़ेगी तथा इसमें दलाली होने की पूर्ण रूप से संभावना रहेगी।
सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की है कि ब्लड बैंक से मुख्य चिकित्सा सुविधा का निजीकरण नहीं किया जाए तथा इसे प्रायवेट हाथों में न देते हुए इसे शासन द्वारा ही संचालित किया जाये।
=======================
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के सदस्यों ने प्रकृति को बचाने के लिए शपथ ली । कार्यक्रम में लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष राजकुमार पारीक, सचिव संदीप जैन ,लायंस इंटरनेशनल 3233 ई 2 रीजन 12 के रीजन चेयरमैन विजय पलोड़ , कैबिनेट सदस्य दिनेश बाबानी, संजय पारीक, किशोर अग्रवाल इस अवसर पर उपस्थित होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा किए गए कार्यों के संकल्प को दोहराया एवं उन्हें बचाने की शपथ ली।आभार सचिव संदीप जैन ने माना।
===================
नेत्र संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण हेतु दिशा निर्देश जारी
मंदसौर 29 जुलाई 23/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि मौसमबदलाव के कारण संक्रामक बीमारियां एवं महामारी फैलने की संभावना अधिक बढ़ जाती है।वर्तमान में नेत्र संक्रमण आई फ्लू तेजी से आमजन में फैल रहा है। इसको ध्यान में रखते हुएसंक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण हेतु दिशा निर्देश जारी किये।
आई फ्लू से बचने के लिए निम्न निर्देशों का पालन करें
अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोए। संक्रमित व्यक्ति अपना टाॅवल, तकिया, आई ड्रॉप
आदि उपयोग की गई वस्तुएं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें । स्विमिंग पूल तालाबों के प्रयोग से बचें।
कांटेक्स लेंस पहनना बंद करें और अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इसे शुरू करें। आंखों के सौंदर्य
प्रसाधनों का प्रयोग न करें। साफ हाथों से अपनी आंखों के आसपास किसी भी तरह के स्त्रोत को दिन में कई
बार साफ गीले कपड़े से धोए उपयोग किए गए कपड़े को गर्म पानी से धोए। यदि आंखों में लालीमा हो तो
अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से परामर्श लें। डॉक्टर के सलाह के बिना कोई भी ड्रॉप का उपयोग ना करें।
==============================
रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम 50.5% रहा
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री परमार ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई
मंदसौर 29 जुलाई 23/ स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने
रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं की परीक्षा में सभी सफल विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी है। श्री परमार ने कहा कि असफल विद्यार्थी निराश न हों, उन्हें दिसम्बर 2023 में पुन: अवसरप्रदान किया जाएगा। उत्तीर्ण होने के लिए तन्मयता से प्रयास करें और सफलता अर्जित करें।
राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल ने रूक जाना नहीं योजनाअंतर्गत आयोजित 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणामघोषित कर दिया है। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के निदेशक श्री प्रभात राज तिवारी ने बताया कि
परीक्षा 15 जून से 4 जुलाई तक आयोजित हुई थी, परीक्षा का परिणाम 50.5% रहा है। 10 हजार 414विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 45 हजार 656 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 4 हजार 940 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्णहुए हैं। परीक्षा में 1 लाख 21 हजार 217 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम राज्यओपन की वेबसाइट www.mpsos.nic.in में देख सकते हैं। अनुत्तीर्ण विद्यार्थी दिसम्बर 2023 में पुन: परीक्षादे सकते हैं। इस हेतु उन्हें पुन: अपना पंजीयन एमपी ऑनलाइन पर करवाना होगा।विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को सातवें वेतनमान पर 4 प्रतिशत महंगाई
========================
भत्ते का आदेश जारी अब मिलेगा 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता
मंदसौर 29 जुलाई 23/ प्रदेश की सभी बिजली कम्पनियों में कार्यरत नियमित अधिकारियों एवंकर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। जारी आदेश के अनुसारसातवें वेतनमान में कार्मिकों को वर्तमान में मूल वेतन पर एक जनवरी 2023 से 4 प्रतिशतमहंगाई भत्ता देय होगा। उन्हें कुल 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।गौरतलब है कि कंपनी द्वारा नियमित कार्मिकों को एक जनवरी 2023 से सातवें वेतनमान में4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए कुल 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था,जिसमें एक जनवरी 2023 से 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए अब कुल 42 प्रतिशत की दर सेमहंगाई भत्ते का भुगतान कंपनी के नियमित कार्मिकों को किया जाएगा।
=======================
हरिद्वार एवं जगन्नाथपुरी यात्रा के लिए 7 अगस्त तक करें आवेदन
मंदसौर 29 जुलाई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन
योजना अंतर्गत हरिद्वार एवं जगन्नाथपुरी की यात्रा हेतु आवेदन कर सकते हैं l जिले के वरिष्ठ नागरिक को जो
60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं है एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ न
लिया हो वह 7 अगस्त 2023 को शाम 6 बजे तक आवेदन प्रस्तुत करें । आवेदन सभी जनपद पंचायत,
तहसील कार्यालय, नगर पालिका एवं नगर परिषद में आवेदन दे सकते है ।
==========================
अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में आय सीमा 8 लाख रू
मंदसौर 29 जुलाई 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर ने बताया कि अशासकीय
संस्थाओं में अध्यनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में वार्षिक
आय सीमा में 6 लाख रू से बढ़ाकर 8 लाख रू की स्वीकृति शासन द्वारा की गयी है। वार्षिक आय में वृद्धि वर्ष
2023-24 से एमपीटीएएसी पोर्टल पर प्रभावशील होगी।
=========================
मंदसौर ज़िला अन्तर्गत सड़क मार्ग पर गड्ढा होने या क्षतिग्रस्त होने की सूचना मो.नं. 9827672906 मंदसौर,
9425923324 गरोठ पर तत्काल दें
मंदसौर 29 जुलाई 23/ कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान लोक
निर्माण विभाग संभाग मंदसौर के अंतर्गत आने वाले सड़क मार्गों में गड्ढा या क्षतिग्रस्त पाये जाने पर सुधार
कार्य हेतु अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि. उप संभाग मंदसौर में श्री राजेंद्र सोनगरा 9827672906 एवं
उप संभाग गरोठ में कमल जैन 9425923324 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अतः कोई भी
व्यक्ति मोबाइल नम्बरों पर कॉल एवं व्हाट्सअप पर सड़क मार्ग में गड्ढा होने या सड़क क्षतिग्रस्त होने की
सूचना दे सकते हैं।
===================
शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 1 अगस्त तक करें प्रस्तुत
मन्दसौर 29 जुलाई 23/ नायब तहसीलदार तहसील मंदसौर द्वारा बताया गया कि आवदेक लोक
स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंदसौर द्वारा ग्राम धारियाखेड़ी स्थित भूमि सर्वे नंबर 913 रकबा 0.400 हें. भूमि
को कंस्ट्रक्शन वर्क हेतु प्रस्तुत आवेदन पर कार्यावाही न्यायालय में जारी है। इस संबंध में जिस किसी
व्यक्ति को आपत्ति हो वह पटवारी ग्राम धारियाखेड़ी एवं न्यायालय तहसीलदार तहसील मंदसौर ग्रामीण में
1 अगस्त 2023 तक आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।
===================
सड़क दुर्घटना में 50 हजार रू. स्वीकृत
मन्दसौर 29 जुलाई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के आदेशानुसार मोटरयान दुर्घटना पीडित
प्रतिकर स्कीम 2022 के प्रावधान अनुसार सड़क दुर्घटना में श्री नवीन पिता स्व. अशोक कुमार वैष्णन
निवासी चिचानी कॉलोनी मंदसौर की दुर्घटना में घायल होने पर क्षतिपूर्ति के रूप में 50 हजार रूपये की
राशि स्वीकृत की गई।
=======================
आज प्रारंभ होगी ग्राम नांदवेल से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर तक विशाल कावड यात्रा
मंदसौर। मंदसौर विधानसभा के ग्राम नांदवेल से मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर तक कावड यात्रा निकाली जा रही है जो आज रविवार को ग्राम नांदवेल से प्रातः 8.30 बजे प्रारंभ होगी। जिसमें विशेष तौर पर उज्जैन जूना अखडा के महामण्डलेश्वर शैलेषानंद जी महाराज शामिल होगे। वहीं कावड यात्रा के लिए मंदसौर के संतों को भी आमंत्रित किया गया है।
यात्रा संयोजक सुरेन्द्र कुमावत ने बताया कि प्रसिद्ध तीर्थ स्थल होरी हनुमान जी के यहां बहने वाली शिवना नदी के जल से भगवान आशुतोष पशुपतिनाथ का अभिषेक किया जायेगा। रविवार 30 जुलाई प्रातः 8.30 बजे ग्राम नांदवेल स्थित महादेव जी के मंदिर से यात्रा प्रारंभ होगी जो ग्राम आकोदडा में रात्रि विश्राम करेगी। 31 जुलाई सोमवार को सुबह पुनः यात्रा ग्राम आकोदडा से प्रारंभ होगी जो दोपहर तक भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेगी। आपने बताया कि यात्रा में करीब एक हजार से अधिक भक्तों के सम्मिलित होने की संभावना है।
श्री कुमावत ने क्षेत्र की समस्त धर्मप्रमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कावड यात्रा में पधारने का निवेदन किया है।
===========================
आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ पर्यावरण प्रदान करने की हमारी जिम्मेदारी है- श्रीमती सेठी
लायंस डायनामिक ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया, पौधारोपण किया

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने प्रांत द्वारा प्रदत्त सात सितारा कार्यक्रमों की श्रंृखला का अनुसरण करते हुए लगातार विभिन्न प्रकल्प आयोजित किए जा रहे हैं।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत व सचिव मनीषा मंडवारिया ने बताया कि डायनेमिक क्लब द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर ग्राम जग्गाखेड़ी ग्राम पंचायत परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाजसेवी श्रीमती संतोष देवी विजेंद्र कुमार सेठी व सपना डॉ. सुरेश पमनानी उपस्थित थे।
श्रीमती सेठी ने इस अवसर पर कहा कि बेहतर कल के लिए हमें आज प्रकृति का संरक्षण करना होगा शुद्ध हवा,पानी व शुद्ध वातावरण के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है,लगातार कम होते जंगल व बढ़ता प्रदूषण हमारे लिए समस्या बन रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ पर्यावरण प्रदान करने की जिम्मेदारी हमारी है। इस अवसर पर श्रीमती पमनानी ने कहा कि हम वृक्षारोपण के साथ उन्हें संरक्षित करने का भी ध्यान रखें।
क्लब पीआरओ डॉ. चंदा कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम में क्लब द्वारा 51 छायादार व फलदार पौधे लगाए गए एवम ग्रामीणों को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर डायनेमिक क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, पूजा गांधी, चंद्रकांता पुराणिक, चित्रा मंडलोई, सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, हेमा लोढा, मनीषा सोनी, सुशीला गोधा, नीलम जैसवानी, रितु पोरवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित थे। कोषाध्यक्ष पूजा गांधी ने आभार व्यक्त किया।
सीएम राइज स्कूल साबाखेड़ा में प्रकृति संरक्षण दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

मन्दसौर। मंदसौर से कुछ ही दूरी पर स्थित सीएम राइज स्कूल साबाखेड़ा के बच्चों के बीच पंहुच कर पर्यावरण प्रेमी युगल श्रीमती चन्दा डांगी और अजय डांगी ने बच्चों का दिल जीत लिया। अवसर था प्रकृति संरक्षण दिवस और प्राचार्य दिलीप कुमार डाबी के जन्मदिन का । बादलों की आवा-जाही से हुए सुहावने मौसम के बीच बच्चों ने अलग अलग उदाहरणों के माध्यम से यह जाना और समझा कि बड़े लोग प्रकृति को किस तरह लगातार हानि पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे है । पॉलीथीन के अन्धाधुन्ध प्रयोग,हरे भरे वृक्षो की बेरहमी से कटाई और अन्य कारणों ने प्रकृति को करीब करीब नष्ट होने के मुहाने पर पहुंचा दिया है। बच्चो ने ही नहीं शिक्षको ने भी बड़े उत्साह से पुराने अखबारों से कागज के लिफाफे बनाना सीखे तथा तुलसी के बीजों को गमलो मे लगाकर अपना संकल्प एवं संदेश दिया। बच्चे अगर ठान ले तो प्रकृति को अब भी बचाया जा सकता है ।
श्रीमती चन्दा डांगी ने कार्यशाला मे प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को आह्वान किया कि वे घर जाकर अपने माता पिता को इस बात के लिए मजबूर कर दे कि वे पॉलीथीन की थेलियों का उपयोग बिल्कुल बन्द कर दे जिससे सम्पूर्ण साबा खेड़ा गाँव पॉलीथीन मुक्त बन सके ।
संस्था के प्राचार्य श्री दिलीप कुमार डाबी इस दिशा में प्रयासरत है और उन्होंने गाँव के दुकानदारों, ग्राम पंचायत से सहयोग की अपील की है। बच्चों के माध्यम से प्रकृति संरक्षण के संकल्प का यह प्रयोग आने वाले समय में अवश्य ही अपना रंग दिखाएगा और प्रदेश के सभी सीएम राइज स्कूलों के लिए अनुकरणीय मिसाल बनेगा।
धर्म का आचरण करो, मोह का त्याग करो- श्री पारसमुनिजी
मन्दसौर। मानव जीवन महान है, जीवन की महत्ता धर्म के आचरण में ही है जो व्यक्ति धर्म का आचरण करते है उन्हें शाश्वत सुख की प्राप्ति होती है, यदि हम धर्म का आचरण नहीं करेंगे तो हमें जीवन मरण मंे उलझना ही पड़ेगा। जीवन में यदि हम सांसारिक मोह में उलझे रहे तो हमारा जीवन उन्नति की ओर अग्रसर नहीं होगा।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कालोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शनिवार को धर्मसभा में कहा कि हमें सांसारिक मोह की आसक्ति का त्याग करना चाहिये। सांसारिक आसक्ति के कारण ही हमारा बार-बार जन्म मरण हो रहा है। प्रभु महावीर ने हमें प्रेरणा दी है कि हम मोह का त्याग करे। जीवन में अनासक्ति का भाव लाये। प्रभु महावीर का सम्पूर्ण जीवन चारित्र प्रेरणा देता है कि हम अपने घर परिवार, धन सम्पत्ति, शरीर के प्रति आसक्ति का त्याग करे।
6ठे आरे में दुख ही मिलेगा– श्री पारसमुनिजी ने कहा कि जैन दर्शन का मानना है कि अभी पांचवा आरा चल रहा है। इसकी समाप्ति के बाद छटा आरा आयेगा। इस समय जो मनुष्य जन्म लेंगे वो बहुत अधिक कष्ट भोेंगेंगे। उस समय भीषण गर्मी पड़ेगी इसके कारण दिन में मनुष्य को सूर्य की रोशनी से बचकर रहना होगा। वनस्पति फल आदि उत्पन्न होंगे। जलीय जीव जन्तु से ही पेट भरना होगा। मनुष्य को यदि छटे आरे मे जन्म लेने से बचना है तो इसी मनुष्य भव में इतना पूण्य करो कि तुम्हें उस समय जन्म नहीं लेना पड़े।
श्रावक अपने धर्म की महत्ता समझे- संत श्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि श्रावक श्राविकाओं को धर्म के प्रति रूचि रखनी चाहिये। श्रावक धर्म में रूचि लेंगे तो इस जन्म तो कल्याण होगा ही अगला भव भी सुधर जायेगा। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
——————-
24 तीर्थंकरों की पूजा जीवन को सद्मार्ग पर ले जाती है-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा.
उक्त उद्गार परम पूज्य साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शनिवार को धर्मसभा में कहा कि परमात्मा प्रभु के प्रत्येक अंग की पूजा अलग अलग फल देती है जो भी श्रावक श्राविकायें इनकी मनोभाव से पूजा करते है उनके जीवन में भी सुख मिलेगा। यह निश्चित है कि लेकिन क्या हम पूरे मनोभाव से विधि पूर्वक तीर्थंकार प्रभु की पूजा करते है या नहीं इस पर विचार करे। हम परमात्मा की पूजा के दौरान कोई सांसारिक कामना नहीं रखेंगे तो हमारी पूजा अवश्य ही हमें उत्तम फल देगी। परमात्मा की पूजा से तुम्हें आत्मसुख अनुभव होगा इतना निश्चित है।
भीमसेन चरित्र श्रवण कराया- धर्मसभा में साध्वी श्री रयणपूर्णाश्रीजी म.सा. ने शनिवार से भीमसेन चरित्र की गाथा शुरू की। जैन आगम में भीमसेन की चरित्र गाथा विशेष महत्व रखती है। धर्मसभा के उपरांत मांगीलाल राजेश कुमार सुनीलकुमार धींग परिवार के द्वारा आयम्बिल कराने का धर्मलाभ लिया गया।