मंदसौर जिलासीतामऊ
मोहर्रम की सातवीं रात हुई मेहंदी की रस्म ,चढा़या सेहरा

*****************
साबिर पटेल (संस्कार दर्शन)
सीतामऊ:- मुस्लिम समुदाय द्वारा दस दिवसीय मोहर्रम पर्व मनाए जा रहे हैं। बुधवार की रात मेहंदी की रस्म हुई एवं मेहंदी का जुलूस नगर में निकाला गया । मेहंदी के रोजे पर सहरें, फूल, हरी मेहंदी, तबर्रुक (प्रसादी) चढ़ाया गया। गुरुवार को मोहर्रम की आठवीं तारीख पर अलम शरीफ का जुलूस निकाला गया। जबकि नोवी व दसवीं तारीख की रात श्रद्धालु इमामबारगाह में पहुंचकर ताजियों के दीदार कर सेहरे, फूल, अगरबत्ती, नारियल, लोबान पेश कर इबादत करेंगे तत्पश्चात ताजीयौ का जुलूस नगर भ्रमण कर कर्बला पहुंचकर ताजियों को ठंडा किया जाएगा।