—————————————-
ताल -शिवशक्ति शर्मा। संत श्री कृष्णा नंद जी एवं श्री दिनेश गिरी जी के सानिध्य में संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण हेतु राज्य शासन द्वारा आयोजित समरसता यात्रा ने 28 जुलाई को रतलाम जिले की ताल तहसील अंतर्गत नगर में प्रवेश किया। इस अवसर पर नगर परिषद द्वारा यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी की गई एवं जगह जगह पर शहरी जनों द्वारा पुष्प वर्षा तथा वाद्य वादन द्वारा हर्षोल्लास के साथ यात्रा का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। जिलाधीश नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा यात्रा को जन जन तक जोड़ा गया एवं संपूर्ण व्यवस्था की गई। समरसता यात्रा ताल नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई अंबेडकर भवन नगर परिषद के पास सभा के रूप में परिवर्तित हुई। जहां यात्रा के संबंध में उपस्थित यात्रा प्रभारियों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा यात्रा के उद्देश्यों पर विशेष प्रकाश डाला गया एवं शासन की मंशा से नागरिकों को अवगत कराया गया। यात्रा में मुख्य रूप से एस डी एम आलोट सुनील जायसवाल, जावरा एस डी एम अनिल भाना, जावरा विधायक राजेंद्र पाण्डेय, पूर्व आलोट विधायक गेहलोत, यात्रा प्रभारी आलोट नंदन जैन, पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजेश परमार,नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, कृष्णचंद्र सिसोदिया,सांसद प्रतिनिधि मनीष राठौड़, पार्षद अनिल परमार, पार्षद प्रतिनिधि गोवर्धन पोरवाल, पूर्व पार्षद भेरूलाल पाटीदार,राजू माहेश्वरी, प्रभारी सी एम् ओ नरेश गोयल,जगदीप सिंह कुशवाहा, सत्यनारायण चतुर्वेदी,हल्का पटवारी रंगलाल शर्मा एवं नगर परिषद के समस्त कर्मचारी, जनप्रतिनिगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक व माताएं एवं बहने तथा पत्रकार गण शिवशक्ति शर्मा, वाहिद खान पठान, प्रकाश यति आदि विशेष हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित हुए।ताल के कार्यक्रम के पश्चात यात्रा ने जावरा के लिए प्रस्थान किया।
—————————————-