संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा पहुंची शामगढ़ नगर में हुआ जोरदार स्वागत

*********************
शामगढ़। 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का आज शामगढ़ में भव्य आगमन हुआ। नगर के प्रमुख चौराहों पर नगर वासियों ने उसका जोरदार स्वागत किया
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव के निवास के सामने मंच बनाकर फूल मालाओं से संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का भव्य स्वागत किया गया
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी राम गोपाल जोशी जलकल सभापति बंटी अश्क पार्षद सीटू धामुनिया पार्षद सीताबाई जांगड़े पार्षद प्रतिनिधि दीपक जांगड़े जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी महामंत्री ईश्वर गुर्जर भाजपा नेता दिलीप सिंह तरनोद प्रतीक गुप्ता जितेंद्र सिंह मोहित जैन अमित चोधरी मनोज चोधरी दुर्गा सिसोदिया अन्य सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित थे आपको बता दें कि प्रदेश में 18 दिनों तक विभिन्न नगरों एवं गांवो में संत देवीदास मन्दिर निर्माण यात्रा गुजरेगी जोकि प्रदेश के 55000 गांव में से एक मुट्ठी मिट्टी लाएगी 12 अगस्त को सतना में इस यात्रा का समापन होगा वहां पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास जी के मंदिर का भूमि पूजन करेंगे जिसकी लागत 100 करोड रुपए हैं।