
चौमहला /झालावाड़ –
संघ के ध्वज को प्रणाम करना ही संघ की सदस्यता है- वि. कार्यवाह श्री पारेता
संस्कार दर्शन /रमेश मोदी – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर शाखा खंड चौमहला के मंच से मुख्य वक्तता राधेश्याम पारेता बांरा विभाग कार्यवाह ने अपने संबोधन में कंहा की संघ वो पारस पत्थर है जिसके संपर्क में आने से मनुष्य साधारण से असाधारण हो जाता है , संघ के ध्वज को प्रणाम करना ही संघ की सदस्यता है इसके साथ ही संघ का मुख्य उद्देश्य देश भक्ति ,व निस्वार्थ सेवा , संघ को बाहर से नही जाना जा सकता है ,इसके उद्देश्यों को जानने के लिए संघ में शामिल होकर ही इसकी विचार धारा को जाना जा सकता है ,संघ में आकर व्यक्ति सारे अवगुण छूट जाते है ,और वह बाहर जाकर स्वछ समाज का निर्माण करता है ,अंत मे महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला ,मंच पर मुख्य अतिथि बनेसिंह जिला संध चालक रहे ,उद्बोधन के बाद कार्यक्रम के सूत्रधार रितेश निगम खंड कार्यवाह ने जानकारी देते हुवे बताया कि 9 वर्षों के बाद नगर में खंड स्तरीय भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुवा वापस मुन्नी देवी आदर्श विद्या मंदिर जाकर संचलन का समापन किया , भव्य ध्वज पथ संचलन के नगर भ्रमण के दौरान नगर में नागरिको व सामाजिक संगठनों ने 157 जगह स्वागत द्वार बनाये गए ,जंहा से स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।महिलाओं व बालिकाओं ने अपने घरों के आगे सुंदर ,आकर्षक रंगोलियां बनाई ,पथ संचलन में 712 स्वयं सेवकों व नगर के गणमान्य नागरिकों,बच्चों ने संघ के पूर्ण गणवेश के साथ पथ संचलन में भाग लिया । इस अवसर पर पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा ,विशाल पथ संचलन को देखते हुवे पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के मद्देनजर कोटा व झालावाड़ पुलिस लाइन से जाप्ता बुलाने के अतिरिक्त , डग ,उन्हेल ,गंगधार थाने का पुलिस जाप्ता तैनात रहा ।