रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 27 जुलाई 2023

***********************************

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देश संयुक्त दल द्वारा बड़ी कार्रवाई

पौने चार क्विंटल मावा मिलावट की शंका में जप्त

रतलाम 26 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सघन रूप से खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया गया है। बुधवार को अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा अधिकारियों का संयुक्त दल गठित कर निरीक्षण के लिए रवाना किया गया। दल द्वारा शहर के चांदनी चौक अन्य स्थानों पर मावा दुकानों का निरीक्षण कर मिलावट की शंका में लगभग पौने 4 क्विंटल मावा जप्त किया जाकर अभिरक्षा में रखा गया।

संयुक्त दल में राजस्व  खाद्य एवम औषधि प्रशासन, नापतोल एवम् पुलिस द्वारा एक साथ चांदनी चौक रतलाम स्थित मावा दुकानों पर आकस्मिक पहुंचकर मावे की दुकानों पर जहा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मावे को क्रय कर विक्रय किया जाता है वहाँ अधिकारियो  द्वारा सुभाष शैतानमल मावा भंडार से सफेद मावा एवम पीले मावे के नमूने, मोतीलाल ईश्वरलाल मावावाला से मावे का नमूना, शंकरलाल मावा भंडार से सफेद मावा और पीले मावे का नमूना लिया गया। इसके बाद टीम ग्राम मथुरी में स्थित राज कोल्ड केयर पहुंची जहाँ पर मावा निर्माण कर कोल्ड स्टोरेज में मावे का भंडारण किया जाता है वहा से मावे के दो नमूने लिए गए। दल द्वारा अपनी कार्रवाई में मिलावट की शंका के आधार पर लगभग 93 हजार रूपए मूल्य का 3 क्विंटल 73 किलोग्राम मावा जांच रिपोर्ट आने तक मालिक अमित भंडारी की अभिरक्षा में रख दिया गया।

नापतौल विभाग द्वारा मावा दुकानों के कांटे-बाट का निरीक्षण किया। सभी दुकानों के कांटे बाट सत्यापित एवम मुद्रांकित पाए गए। सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा, ज्योति बघेल, प्रीति मंडोरिया, नापतौल विभाग के सहायक नियंत्रक श्री नसीम खान एवम् पुलिस बल द्वारा की गई। सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम्  गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

=====================

रतलाम जिले में विकास पर्व के अंतर्गत पोने दो करोड़ रुपए से भी अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया गया

रतलाम 26 जुलाई 2023/ रतलाम जिले में विकास पर्व के अंतर्गत बुधवार को सैलाना तथा रतलाम ग्रामीण जनपदों में पोने दो करोड रुपए से भी अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। रतलाम ग्रामीण में विधायक श्री दिलीप कुमार मकवाना ने लोकार्पण भूमिपूजन किए।

रतलाम ग्रामीण में 73 लाख 41 हजार रुपए लागत सेमुख्य रूप से जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया। उनमें 12 लाख रुपए की लागत का कोटडी चेक डैम निर्माण, 10 लाख लागत का लपटिया सीसी रोड निर्माण, 10 लाख 50 हजार रूपए लागत का सुकना खाल पर चेक डैम निर्माण, साडे 12 लाख रुपए लागत का ग्राम चौराना चेक डैम निर्माण शामिल है।

इसी प्रकार सैलाना जनपद पंचायत क्षेत्र में 96 लाख रुपए लागत के लोकार्पण तथा 11 लाख 13 हजार रुपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इनमें मुख्य रूप से सीसी रोड निर्माण, चबूतरा निर्माण, पानी की टंकी, बाउंड्रीवाल आदि शामिल है।

========================

आयुष विभाग में परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

रतलाम 26 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान की उपस्थिति में जिला संयुक्‍त परामर्शदात्री समिति की बैठक जिला आयुष कार्यालय पर  आयोजित की गई। बैठक के दौरान कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा विभाग को कर्मचारियों की समस्‍याओं के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया गया।

डॉ. चौहान ने समय सीमा में निराकरण करने हेतु आश्‍वस्‍त किया गया। संगठनों द्वारा प्रमुख समस्‍याओं के रूप में बात रखी गई, जिसमें मुख्‍य रूप से प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ क्रमोन्‍नति एवं समयमान वेतन स्‍वीकृत करने, वर्ष में दो बार डीपीसी की बैठक आयोजित कर कर्मचारियों के स्‍वत्‍वों का लाभ प्रदान करने, कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन प्राप्‍तकर समय सीमा में मतांकन करने, मुकदमा निपटान प्रबंध समिति का गठन कर न्‍यायालयीन प्रकरणों का न्‍यायालय में वाद लगने से पूर्व निराकरण करने, संविदा प्रतिनियुक्ति के संलग्‍नीकरण के प्रकरणो की जानकारी प्रदान करने,वर्दी के लिए समय पर भुगतान कर सिलाई हेतु राशि का भुगतान करने,एरियर राशि,मेडिकल अवकाश की स्‍वीकृति,वरिष्‍ठता सूची जारी कर प्रकाशित करने, आरक्षण रोस्‍टर का पालन करने, 3 वर्ष से अधिक समय से एक ही कार्य को करने वाले कर्मचारियों का पदभार बदलने आदि के संबंध में चर्चा की गई।                         डॉ. चौहान द्वारा कर्मचारियों की समस्‍याओं का शीघ्र निराकरण करने हेतु आश्‍वस्‍त किया गया। बैठक में म प्र राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय उपाध्यक्ष श्री प्रमोद पाठक, म.प्र.राज्‍य कर्मचारी संघ के जिलाध्‍यक्ष श्री सुरेश जोशी, सचिव श्री अनिल मेहता, जिलाध्‍यक्ष अजाक्‍स संगठन श्री चंद्रशेखर लश्‍करी म.प्र.लिपिकवर्गीय कर्मचारी संघ के जिलाध्‍यक्ष  श्री अरूण शर्मा, म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ के श्री दीपक छपरी, म.प्र.तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्‍यक्ष श्री शरद शुक्‍ला, जिलाध्‍यक्ष श्री तेजपाल सिंह राणावत, लेब टेक्‍नीशियन एसोसिएशन से सचिव श्री दुष्‍यंत राजपुरोहित, म.प्र.शास आयुर्वेद होयोपेथी कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश बोरिया, म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन अध्यक्ष श्री सुकेश राय, राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ अध्यक्ष डॉ. आशीष राठौर, सचिव डॉ. सुरेश भूरा, श्री अशोक शर्मा, श्री कमलेश सेन आदि संगठन एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

=======================

जिले में संत रविदास यात्रा की तैयारियां स्थान-स्थान पर जारी

रतलाम 26 जुलाई 2023/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित की जा रही संत रविदास समरसता यात्रा की तैयारियां रतलाम जिले में भी जोरों से जारी हैं। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में स्थान-स्थान पर बैठकें आयोजित की जाकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। जिले में आलोट क्षेत्र में 28 जुलाई को यात्रा प्रवेश करेगी।

इस तारतम्य में समरसता यात्रा 29 जुलाई को रतलाम जनपद क्षेत्र में प्रवेश कर जाएगी। इस परिप्रेक्ष्य में जनपद रतलाम के अन्तर्गत धामनोद नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एव अधिकारी कर्मचारियों की बैठक जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में श्री विजयवर्गीय ने बताया कि सामाजिक समरसता लाना एवं समाज में संत रविदास के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना यात्रा का उद्देश्य है। यात्रा 29 जुलाई को धामनोद में प्रवेश करती हुई डेलनपुर, पलसोड़ा, बंजली होते हुए रतलाम में धर्मसभा के रूप में परिवर्तित होगी। द्वितीय दिवस यात्रा सालाखेड़ी, धराड़ होते हुए सातरूंडा से उज्जैन जिले में प्रवेश करेगी। आमजन से आग्रह किया गया है कि यात्रा का आत्मीय स्वागत करें, समाज को जोडे और संत रविदास को जाने।

विकासखंड समन्वयक श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि जन अभियान परिषद को उक्त कार्य हेतु समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है जिसके अंतर्गत विभिन्न जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हम शासन के साथ मिलकर समाज को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। इस यात्रा में अंतिम पंक्ति पर बैठे हुए व्यक्ति भी शासन एवं समाज के साथ जोड़ते हुए कार्य करें, ऐसी अपेक्षा है। सारा समाज एक है इस भाव को हमें सार्थक करना है। बैठक में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री परमार ने भी संबोधित किया एवं आभार नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री लोकेंद्र सिंह सिसोदिया ने माना। इस अवसर पर नगर परिषद के पार्षदगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

रविदास यात्रा के निमित्त रूट प्लान एवं कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे के साथ कार्य योजना बनाई

जनअभियान परिषद् द्वारा संत शिरोमणि श्री रविदासजी की यात्रा के निमित्त विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय, एसडीएम श्री अनिल भाना, जनपद पंचायत जावरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से संपर्क कर यात्रा रूट चार्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्री शिवशंकर शर्मा, नवाअंकुर संस्था के अध्यक्ष श्री प्रकाश जगदेव एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक जैन उपस्थित रहे।

संत शिरोमणी रविदासजी समरसता यात्रा को लेकर विकासखंड आलोट में रूट प्लान, संवाद मंच, स्वागत स्थल, भोजन व्यवस्था, प्रचार रथ, ग्राम पंचायत से मिट्टी व जल का संग्रहण को लेकर एसडीएम श्री सुनील जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राधाकृष्णन वक्तारिया, तहसीलदार श्री मुकेश सोनी, जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री मुकेश कटारिया, समस्त नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि व परामर्शदाता के साथ यात्रा को लेकर चर्चा की गई।

सूर्यवंशी समाज की बैठक

रविदास यात्रा को लेकर नगर परिषद आलोट में सूर्यवंशी समाज की बैठक आयोजित की गई। यात्रा 28 जुलाई को आलोट में प्रवेश करेगी। यात्रा के सफल आयोजन हेतु बैठक में बद्रीलाल परिहार, नंदराम परमार, लक्ष्मण माल, प्रकाश ररोतिया, विनोद परिहार, दुर्गाशंकर सूर्यवंशी, विक्रम नावटिया, नन्दलाल चौहान, लक्ष्मीनारायण डामेचा, प्रभुलाल खसरोटिया, मदनलाल राणावत, शांतिलालयादव उपस्थित थे।

===========================

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

जिले में 5 हजार रोजगार सृजित करने का लक्ष्य

बैठक में सीईओ जिला पंचायत द्वारा समीक्षा की गई

रतलाम 26 जुलाई 2023/  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का क्रियान्वयन रतलाम जिले में गंभीरता के साथ किया जा रहा है। योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु एक बैठक सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव द्वारा जिले के व्यापारी संघ, उद्योगपतियों के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री वैष्णव ने सभी उद्योगपतियों, व्यापारियों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लागू की गई योजना युवाओं के उत्कृष्ट भविष्य के लिए है। योजना द्वारा युवाओं का भविष्य सुधरेगा, कैरियर बनेगा। इसलिए सभी उद्योगपति एवं व्यापारीबंधु योजना के सफल क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा, आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार, समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, श्री प्रदीप उपाध्याय, उद्योगपति श्री वरुण पोरवाल, लघु उद्योग भारती के श्री चंद्रप्रकाश आवतानी, नमकीन क्लस्टर के श्री आशीष पालीवाल, श्री धवन ठक्कर, श्री तरुण व्यास, सहायक प्रबंधक श्री नीरज वरकडे आदि उपस्थित थे।

बैठक में सीईओ श्री अमन वैष्णव ने कहा कि  जिले में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत 5 हजार रोजगार सृजित करने का लक्ष्य है। इसमें उद्योगों से बड़े स्तर पर सहयोग की अपेक्षा है। उद्योगपति अपने उद्योग में युवाओं को अवसर देकर उनके बेहतर भविष्य के निर्माण तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। योजना इकाइयों के लिए भी लाभकारी हैं। युवा के मानदेय के अंतर्गत मात्र 25 प्रतिशत राशि औद्योगिक इकाई द्वारा युवा को दी जाएगी, शेष 75 प्रतिशत राशि राज्य शासन देगा जबकि औद्योगिक इकाई को एक प्रशिक्षित युवा के उत्पादन में योगदान का लाभ मिलेगा।

बताया गया कि अभी पोर्टल पर 495 औद्योगिक इकाइयों द्वारा अपना पंजीयन करवाया गया है तथा 750 रोजगार सृजित हुए हैं। इस दिशा में अभी बहुत आगे जाना है। सीईओ श्री वैष्णव ने कहा कि प्रदेश में रतलाम जिले को कम से कम टॉप फाइव में स्थान दिलाना है। उन्होंने योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। श्री वैष्णव ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री को कमाओ योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के तहत कैंप आयोजित किए जाएं जो जिला मुख्यालय के अलावा औद्योगिक क्षेत्र में रहेंगे। कैंप में उद्योगपतियों के पंजीयन के साथ ही युवाओं का भी पंजीयन किया जाएगा। बैठक के अंत में नवागत सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव का पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन भी किया गया।

===========================

कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा सामूहिक चर्चा का आयोजन

रतलाम 26 जुलाई 2023/  कृषक भारती कॉपरेटिव लिमिटेड रतलाम द्वारा सामूहिक चर्चा कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रतलाम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त सहकारिता श्री सुनीलसिंह, जिला विपणन अधिकारी श्री यशवर्धन सिंह,  महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री आलोक कुमार जैन, उपयंत्री जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री शैलेश खरे के साथ समस्त समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।

कृभको क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री विनायक हारोड़ द्वारा कृभको की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया गया एवं कृभको तरल जैव उर्वरक के उपयोग से होने वाले फायदे एवं उपयोग करने की विधि की जानकारी दी गई । श्री यशवर्धन सिंह द्वारा सभी समिति प्रबंधकों को POS स्टॉक एवं फिजिकल स्टॉक बराबर रखने के दिशा निर्देश दिए गए एवं पुराने स्टॉक को प्राथमिकता से खत्म करने के निर्देश दिए । श्री आलोक कुमार जैन द्वारा सभी समिति प्रबंधकों को कृभको के अन्य उत्पाद जैसे तरल जैव उर्वरक एवं कंपोस्ट खाद आदि को समितियों द्वारा विक्रय करने हेतु प्रेरित किया।

श्री सुनील सिंह द्वारा समिति प्रबंधको को जैविक खेती से होने वाले लाभ की जानकारी किसानों को देने एवं जैविक खेती अपनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कृभको रतलाम क्षेत्रीय प्रतिनिधि विनायक हारोड़ द्वारा किया गया।

==========================

समाज में सामाजिक समरसता के भाव को जागरूक करने के लिए संत रविदास की यात्रा का आयोजन : अशोक पाटीदार

रतलाम 26 जुलाई 2023/ मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जन अभियान परिषद के माध्यम से निकाले जाने वाले संत रविदास यात्रा का हम समाज को जागरण करते हुए जन जन के मन में संत रविदास के विचारों को ले जाएं और सामाजिक समरसता के भाव से समाज में समानता आएगी एवं समाज जागरण का कार्य होगा। मध्यप्रदेश शासन चाहता है कि समाज में एकरूपता बनी रहे। इस निमित विभिन्न कार्यक्रम, यात्राओं का आयोजन किया जाता है। उक्त विचार समाजसेवी पर्यावरणप्रेमी श्री अशोक पाटीदार ने कहे।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री त्रिलोचन गोड ने सभी कर्मचारी, अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से कहा कि हम यात्रा की व्यवस्था का संचालन करें एवं यात्रा में साधु, संत, समाज एवं प्रबुद्ध को यात्रा  से जोड़े। कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ने कहा कि यह केवल यात्रा नहीं है रविदास के विचार भी हैं। इनको हमें प्रत्येक पंचायत ग्राम तक ले जाना है और प्रत्येक गांव की मिट्टी, जल ग्रामीणों के माध्यम लाना है। विकासखंड समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह  सोलंकी ने जन अभियान द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत रूपरेखा रखते हुए कहा कि इस प्रकार की यात्राओं का आयोजन हम सभी पूर्व में भी करते रहे है। इन यात्राओं से समाज में जागरण का भाव उत्पन्न हो, इसका प्रमुख उद्देश्य रहता है।

विधानसभा प्रभारी श्री कन्हैयालाल पाटीदार ने कहा कि प्रत्येक गांव के महिला, पुरुष के साथ इस यात्रा में अपने ग्राम चौराहे पर आए एवं यात्रा का भव्य स्वागत करें, संत रविदास को जाने। इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था समिति एवं सामाजिक कार्यकर्ता के साथ पंचायत के सचिव, सरपंच एवं अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन नवांकुर संस्था प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश पाटीदार ने किया एवं आभार परामर्शदाता मेघा ने माना।

======================

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक 31 जुलाई को

रतलाम 26 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में 31 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है।

========================

मानदेय राशि वितरण कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

रतलाम 26 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार स्थानीय निर्वाचन 2023 में किए गए कार्यानुभव के आधार पर जिले के निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा), 220 रतलाम शहर, 221 सैलाना (अजजा), 222 जावरा तथा 223 आलोट (अजा) के आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के मानदेय राशि वितरण कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त नोडल अधिकारियों में सहायक पेंशन अधिकारी श्री धीरज कुलश्रेष्ठ, सहा. वर्ग 2 श्री रोहित पाठक, लेखापाल श्रीमती मनीषा मेर, श्री अतुल चावडा, श्री त्रिभुवन पालीवाल, भृत्य श्री कमल बैरागी तथा श्री भगतसिंह सोलंकी शामिल हैं।

=====================

स्वीप आईकॉन के प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश

रतलाम 26 जुलाई 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं में जागरूकता का प्रसार करने हेतु स्वीप आइकॉन के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा स्वीप गतिविधियों का स्थानीय स्तर पर भी सफल प्रचार-प्रसार करके जानकारी से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

=======================

उपसंचालक सामाजिक न्याय की विभागीय परामर्शदाता की बैठक संपन्न

रतलाम 26 जुलाई 2023/ उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय की विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक 26 जुलाई को संपन्न हुई जिसमें कर्मचारियों के हित में कई निर्णय लिए गए। बैठक में उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा के अलावा अजाक्स जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर लश्करी तथा कर्मचारी संघों के पदाधिकारी सर्वश्री तेजपाल सिंह राणावत, चरण सिंह चौधरी, सुनील वर्मा, राकेश बोरीया, अरुण शर्मा, नरेश यादव, सूर्यकांत सिंह, दीपक छपरी, प्रेमसिंह राठौर उपस्थित थे। बैठक में कर्मचारियों के लंबित स्वत्व, अभिलेख संधारण, रोस्टर इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की गई। सूचनाओं के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}