सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस नेता बालूसिंह तरनोद कांग्रेस के मजबूत प्रत्यक्षी ?

****************************
किशोर मलैया बसई
सुवासरा विधानसभा 226 से सरदार हरदीप सिंह के लिए इस बार अपनो के अलावा कांग्रेस से सुवासरा विधानसभा 226 से बालू सिंह सोलंकी तरनोद भी मंत्री डंग के लिए खतरा बन सकते है जी हां हम बात कर रहे है वर्ष के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनाव की यह चुनाव कमलनाथ के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नही है क्योंकि कमलनाथ को अगर मुख्यमंत्री बनना है तो मध्यप्रदेश की एक एक विधानसभा सीट किसी कुश्ती के दंगल से कम नही है और जो दंगल में पहलवानो को चित करते हुए ऊपर पहुचेगा वही केसरी कहलायेगा वैसे मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने वाले सरदारजी उपचुनाव में अच्छे खासे मतों से विजयी हुए और और शिव सरकार में मंत्री भी बने अगर पुनः राकेश को कांग्रेस उम्मीदवार बना देते तो सरदारजी को विधायक बनने से कोई नही रोक सकता है यह हम नही सुवासरा क्षेत्र की आम जनता का मत है और सरदारजी के समर्थको ने अभी से चुनावी रणनीति पर कार्य करना शुरु कर दिया है उसी रणनीति के तहत आम जनता में यह सन्देश प्रसारित करना शुरू कर दिया है बताया जा रहा है कि सरदारजी इस बार चुनाव हार जाएंगे और राकेश पाटीदार इस बार सुवासरा विधानसभा 226 से विधायक बन जाएगा यह चक्रव्यूह कांग्रेस के विरुद्ध सरदार के रणनीतिकारों द्वारा बनाया जा रहा है वैसे आम जनता इस बार सरदारजी को चुनाव हराने के मूड में है पर कांग्रेस ने अगर गलती से भी राकेश पाटीदार को उम्मीदवार बना दिया तो सरदारजी का जीत का रिकॉर्ड और बढ़ सकता है यह हम नही सुवासरा क्षेत्र की आम जनता कह रही है वैसे अगर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अगर चाहे तो सुवासरा विधानसभा 226 सीट पर इस बार सरदारजी से छीन सकते है बालू सिंह सोलंकी तरनोद युवा होने के साथ ही सोंधिया राजपूत समाज से आते है और सोंधिया राजपूत समाज की वोटरों की संख्या लगभग 45 हजार है साथ ही बालू सिंह तरनोद आम जनता में भी लोकप्रिय बने हुए है युवाओ में भी इनकी अच्छी मजबूत पकड़ है ऐसे में अगर सरदारजी के सामने युवा बालू सिंह तरनोद को कांग्रेस उम्मीदवार बनाती है कही ना कही सुवासरा के सरदारजी के पसीने छूट सकते है और कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने में सुवासरा सीट भी बालू सिंह सोलंकी तरनोद के रूप निर्णायक भूमिका निभा सकते है