श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज कार्यकारिणी में एल्डरमैन बनाये गये

***************************
मन्दसौर। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, शहर पंचायत, मंदसौर की निर्वाचित कार्यकारिणी में वरिष्ठ सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 9 जुलाई 2023 की बैठक में लिए गए निर्णय के पालन तथा नियमों में दी गई शक्तियों का प्रयोग कर प्रो. राधेश्याम सोनी (चौमहला वाला) एवं श्री राजेश कारूलाल सोनी (अफजलपुर वाला) का आसंजन कार्यकारिणी में वरिष्ठ सदस्य (एल्डरमैन) के रूप में किया गया।
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, शहर पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन डाबर एवं पदाधिकारी सदस्यों ने मां लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर में चयनित दोनों सदस्यों का अभिनंदन किया एवं उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।
शहर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष अर्जुन डाबर ने बताया कि चयनित दोनों सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्यों के समस्त अधिकार प्राप्त होंगे तथा समाज हित के निर्णय हेतु मताधिकार भी प्राप्त होगा। आपने बताया कि नवीन प्रबुद्ध सदस्यों के आसंजन से कार्यकारिणी की गरिमा बढ़ेगी एवं समाज को विकास पथ पर अग्रसर करने के लिए विशिष्ट मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
प्रो. राधेश्याम सोनी (चौमहला वाला) एवं श्री राजेश कारूलाल सोनी (अफजलपुर वाला) की नियुक्ति से समाज में हर्ष व्याप्त हैं। दोनों सदस्यों ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निर्वाहन करने की शपथ ली। समाज हित के समस्त कार्यों में सक्रिय भागीदार रहने का संकल्प लिया।
समाज उपाध्यक्ष श्री नागेश्वर सोनी एवं कोषाध्यक्ष श्री गोपाल सोनी ने दोनों को बधाई देते हुए बताया कि आगामी समय में कार्यकारिणी के कार्याे का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है जिसमें 5 संरक्षक सदस्य मार्गदर्शक मंडल के रूप में तथा नियमित कार्याे एवं विकास योजना हेतु ऊर्जावान समाज बन्धुओं की छोटी छोटी समितियों का गठन प्रस्तावित है। सभी सदस्यों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर ठाकुर जी को मिष्ठान का भोग धराया। इस दौरान प्रो. राधेश्याम सोनी (चौमहला वाला) के जन्मदिवस होने पर उनके निवास स्थल पर पहुंचकर सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य विनोद सोनी (एसएसएन), राजा सोनी (बाजीगर) (प्रतापगढ़वाला), हितेश सम्राट, अजय सोनी (चौधरी), अशोक सोनी (पतंजलि), दीपक सोनी (पप्पू दिवान), दीपेन्द्र सोनी (धरियावद), गोपाल सोनी (बरखेड़ावाला), जुगलकिशोर सोनी (सीतामऊ वाला), कमलेश सोनी (पटवारी) (नारायणगढ़वाला), ओमप्रकाश चौधरी, राजेश सोनी (राजस्थान ज्वेलर्स), विजय सोनी (सोनी एण्ड सोनी), विमल वर्मा (नेताजी), आशीष सोनी (सीतामऊ वाला), राजेश सोनी (सीतामऊ वाला), राजेन्द्र सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।