रैली के पूर्व मतदान करने की विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की

सतीश मंगलोरिया
आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए आमजन को शतप्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए गाँधीसागर नम्बर आठ स्थित शासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने गुरुवार को नगर में मतदान करने की अपील करते हुए रैली निकाली गई जिसमे विधार्थियों मतदान करने संबधित नारे लगाते हुए चल रहे थे ,रैली के पूर्व मतदान करने की विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक तरुणा भारद्वाज , ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सचिव पूरन माटा , ग्राम पंचायत सचिव देवीलाल कछावा , महेन्द्र सिंह सिसोदिया,आंगनवाडी कार्यकर्ता ( बी एल ओ ) एवं विधालय स्टाफ सम्मिलित थे।