मनासानीमच

कारगिल विजय दिवस अवसर पर ‘मेरी माटी, मेरा देश’कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय कॉलेज मनासा में वृक्षारोपण हुआ संपन्न

*********************

मनासा। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत पाकिस्तान से कारगिल युद्ध विजय के अमर शहीदों की शहादत की याद- सम्मान में,भारत सरकार के आदेशानुसार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में आयोजित किया गया l

कार्यक्रम में पूर्व सैनिक श्री विनोद जी पुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में साथ ही विशिष्ट अतिथि मनासा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अश्विन जी सोनी एवं संस्था प्राचार्य डॉ एम एल धाकड़ थे l

कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंचासीन अतिथियों के स्वागत अभिनंदन से हुई l मुख्य अतिथि श्री विनोद जी पुरोहित पूर्व सैनिक ने सैनिक जीवन और भारतीय सेना के गौरव गान पर विद्यार्थियों को उद्बोधन दिया l तत्पश्चात संस्था प्राचार्य द्वारा पूर्व सैनिक का श्रीफल फूल माला द्वारा सम्मान मंच से किया गया l कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों राष्ट्रीय कैडेट कोर विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही कॉलेज समीप स्थित वृंदावन गार्डन में पहुंचकर 75 पौधों का वृक्षारोपण कर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के उद्देश्य को पूर्ण किया l कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री अरुण कुमार चौरसिया द्वारा किया गया एवं मंच संचालन डॉक्टर जी कुमावत के साथ आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रदर्शन डॉ अनिल जैन द्वारा किया गया l कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक, राष्ट्रीय कैडेट कोर विद्यार्थियों के साथ शिक्षक कर्मचारी गण उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}