भाविप एवं स्वास्थ्य विभाग शामगढ द्वारा छात्रों को आई फ्लू से बचाव, सावधानियां एवं आई ड्रॉप्स का वितरण

*******—–****************—-*******
शामगढ़। वर्तमान में बारिश के कारण स्कूली बच्चों एवं नागरिकों में आंखों के रोग आई फ्लू (कंजेक्टिवाइटिस रोग) देखने को मिल रहा है यह एक छुआछूत वाली बीमारी है जो एक दूसरे की आंखों में देखने स्पर्श करने या पास में रहने से फैलती है ।इसी रोग की रोकथाम, उपचार एवं सावधानियां बरतने हेतु नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ एवं स्वास्थ्य विभाग शामगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में केंद्रीय विद्यालय शामगढ़ एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामगढ़ में एक नेत्र परीक्षण कैंप लगाया गया।
उक्त कैंप के अंतर्गत सभी स्कूली बच्चों की आंखों की जांच परिषद के नेत्र चिकित्सा प्रभारी एवं शासकीय सिविल हॉस्पिटल में पदस्थ नेत्र सहायक ओमेश गहलोत द्वारा की गई एवं जो बच्चे आई फ्लू से ग्रसित पाए गए ऐसे करीब 70 बच्चों को टिप्स देकर नि:शुल्क आई ड्रॉप्स वितरण किए गए।
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान एस एन परिहार शासकीय विद्यालय के शिक्षक गण एवं भारत विकास परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विनोद काला पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गुजराती प्रांतीय पदाधिकारी मुकेश दानगढ़ वरिष्ठ मार्गदर्शक जयंत उपाध्याय एवं शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया उपस्थित रहे।