गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर टीआई डांगी ने सरपंचों के साथ कि बैठक

नाहरगढ़ – संजीत में थाना प्रभारी आर सी डांगी द्वारा ग्राम पंचायत सरपंचों की बैठक ली गई। बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से गांव के मुख्य चौराहे, भीड़ भाड़ वाले स्थानो, आम रास्तो, बाजारों, धार्मिक स्थलों के रूट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की समझाइश दी गई जिसमें प्रमुखता से सरपंच /प्रतिनिधि राजेश बागड़ी सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत फोसरी, जुल्फिकार मेव सरपंच ग्राम पंचायत संजीत, राधेश्याम धाकड़ सरपंच ग्राम पंचायत हिंगोरिया बड़ा, प्रहलाद सिंह कच्छावा सरपंच ग्राम पंचायत पिपलिया जोधा, पवन पाटीदार सरपंच ग्राम पंचायत मगराना ,मांगीलाल डांगी सरपंच ग्राम पंचायत गरनाई आदि उपस्थित थे।
मीटिंग में थाना प्रभारी श्री डांगी ने सीसीटीवी कैमरे के फायदे, उपयोगिता और आवश्यकता बतायी व सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र अपने अपने गांवो मे कैमरे लगवाने हेतु आश्वासन दिया इस अवसर पर एस आई लाखनसिंह, एएसआई करुनानिधी, प्रआर. द्वय दिलावर सिंह, दीपक सांखला, आर महेन्द्र सिंह, आर लियाकत उपस्थित थे ज्ञात हो कि शासन के निर्देशानुसार जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को प्रत्येक गावों में सीसीटीवी कैमरे स्थानीय प्रशासन से लगवाने के लिए आदेशित किया है।