गायत्री परिवार गांव गुराडिया देदा द्वारा श्रद्धालुओं को कराया शिव अभिषेक

********************
अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा मंदसौर द्वारा अपने संकल्प को पूरा करते हुए गांव-गांव अभिषेक की संख्या में मंदसौर के समीप गांव गुराडिया देदा में पहुंचकर श्रद्धालुओं को अभिषेक कराते हुए भगवान पशुपतिनाथ की महिमा चिंताहरण गणेश की महिमा मां शिवना नदी की महिमा के साथ ही जीवन में प्रार्थना का क्या महत्व है मनुष्य के जीवन में गायत्री साधना किस प्रकार के परिवर्तन लाती है मनुष्य जीवन का उद्देश्य क्या है नशे से दूर क्यों रहना चाहिए मांसाहार समाज का अभिशाप क्यों है मनुष्य भक्षण करने के बाद राक्षस क्यों बन जाता है जेलों के अंदर जो अपराधी हैं वह कहीं ना कहीं नशे में लिप्त है इन सभी बातों को लेकर गायत्री परिवार केवल कर्मकांड नहीं कराना एक नई दिशा भोले-भाले गांव के श्रद्धालुओं को प्रदान कर रहा है और यही धर्म का उद्देश होना चाहिए लेकिन वर्तमान समय में देखा जाता है कि भारतीय संस्कृति के अंदर भारतीय धर्म को पैसे से तोला जा रहा है इससे हर व्यक्ति डरा हुआ रहता है कि हवन पूजन में काफी सामग्री की मांग की जाती है जिसे गायत्री परिवार द्वारा पूर्ण तक खत्म करते हुए निशुल्क गांव का अभिषेक अभियान चलाया है यह अभिषेक रक्षाबंधन तक चलेगा गांव के अंदर अपार श्रद्धा के दर्शन होते हैं इसके लिए गायत्री परिवार ने आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस सावन मास में अभिषेक करें अपने जीवन की कष्ट कठिनाइयां भगवान शिव अवश्य दूर करेंगे समय परिवर्तन का चल रहा है जो भी भगवान से मांगता उसे जीवन में अवश्य मिलता है भारतीय दर्शन के अनुसार हमारी वैदिक पद्धति है महामृत्युंजय मंत्र गायत्री मंत्र जपने से जीवन में बड़े-बड़े परिवर्तन आते हैं यही कारण है कि आज भगवान शिव के देवालय हर जगह बने हुए हैं इन देवाला के अंदर श्रद्धालुओं को यदि हम सच्ची साधना उपासना सिखाएंगे तो वह अवश्य इसका लाभ अवश्य मिलेगा जो व्यक्ति मनुष्य जाति को जाति से चलती हैं व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है केवल गायत्री परिवार ही नहीं नारा दिया है जातिवाद सब एक समान एक पिता की संतान यह केवल गायत्री परिवार के अंदर ही दर्शन होते हैं गुराडिया देदा की श्रद्धालुओं बढ़-चढ़कर इस अभिषेक में भागीदारी करी वर्दी चंद जी शर्मा भेरूलाल जी शर्मा हुकम चंद जी श्रीमती अनीता भावसार ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया गायत्री परिवार के लीला मंडोरा जितेंद्र सिंह पवन गुप्ता श्रीमती सेठिया गायत्री परिवार का पूरा 11 व्यक्तियों का दल एक महान गायत्री परिवार का इसे अभिषेक कार्यक्रम में लगा हुआ है सभी से निवेदन है इस लाभ से वंचित ना रहे जिसको जहां भी अभिषेक करने का अवसर मिला अभिषेक अवश्य करें गायत्री परिवार सारी साधन सामग्री उपलब्ध कराना है केवल आपके श्रद्धा पक्ष की आवश्यकता है यह जानकारी पवन गुप्ता ने दी