मंदसौरमंदसौर जिला
उद्यानिकी महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास एवं संप्रेषण कौशल विषय पर प्रमाण पत्र कार्यक्रम सम्पन्न

*************************
मन्दसौर। उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में व्यक्तित्व विकास एवं संप्रेषण कौशल विषय पर प्रमाण पत्र का 10 दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
उक्त जानकारी प्रदान करते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. अंकित पाण्डे ने बताया कि नेशनल एग्रीकल्चर हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत हुए इस कोर्स में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया एवं व्यक्तित्व विकास एवं संप्रेषण कौशल के गुर सीखे । इस कार्यक्रम में प्रख्यात प्रशिक्षक देश के कोने कोने से पधारे । सावित्री बाई फुले वि. वि.पुणे यू जी. सी. एच. आर. डी. सी. के कोऑर्डिनेटर डॉ. सचिन सूर्वे ने व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला तत्पश्चात प्रो. दिपिन माथुर अधिष्ठाता प्रबंध संकाय पैसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया । ओ. पी. जिन्दल विश्वविद्यालय रायगढ़ से पधारे विशेषज्ञ डॉ. संजय सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया । महाराज छत्रसाल बुन्देलखण्ड वि. वि. की कुलपति प्रो शुभा तिवारी मैडम ने संप्रेषण कला के आधारभूत सिद्धांतों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रतिभा महाविद्यालय पुणे से सहा. प्राध्यापक डॉ. रुपा शाह ने लेखन कला से विद्यार्थियों को अवगत कराया । कार्यक्रम में पधारे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के डॉ. विनोद मिश्रा ने अपने व्याख्यान के द्वारा विद्यार्थियों को नेतृत्व क्षमता साक्षात्कार, एवं अन्य दुसरे आवश्यक विषय पर अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त किया । कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. रुपेश चतुर्वेदी एवं डॉ. रोशन गिलानी ने कार्यक्रम की रुपरेखा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर एस. चुण्डावत के मार्गदर्शन में तैयार की उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. अंकित पाण्डे ने की।