पवित्र पुरुषोत्तम श्रावण मास में सीतामऊ नगर के नील कंठ महादेव का भव्य श्रृंगार के साथ भक्तों ने कि महाआरती

********************
हरि और हर कि भक्ति से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता- महंत जितेंद्र दास जी
सीतामऊ। पुरुषोत्तम श्रावण मास के सोमवार को सीतामऊ नगर के रतन कुंड नीलकंठेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार किया और ढोल ढमाके ताशे के मधुर वादन के साथ पूजारी एवं महंत जितेंद्र दास जी के करकमलों द्वारा नील कंठ महा आरती प्रारंभ कि गई तत्पश्चात महाआरती महाप्रसादी के भक्त केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति कोषाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी ने बाबा भोलेनाथ कि महा आरती कर सर्वे भवन्तु सुखिन कि कामना कि।इस अवसर पर संस्कार दर्शन संपादक श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया केंद्रीय वन एवं पर्यावरण समिति सदस्य श्री विनय जांगिड़ श्री लक्ष्मीनारायण कारा शुक्ला जी रवि गोड, मुकुन बापू, भोला, प्रकाश, दीपू अभय, प्रदीप कालू रोहित, भावेश, अर्जुन, विनीत निकी, वरिष्ठ, संजय जी भाटी, जितेंद्र जी बापू , गुरुजी, प्रहलाद बापू भेरुलाल राठौर पिंटू सुनील गौड़ सहित बड़ी संख्या नील कंठ महादेव के भक्तों ने महाआरती और महा प्रसादी का लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा नेता श्री विनय जांगिड़ ने महंत जितेंद्र दास जी महाराज का शाल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
महंत जितेंद्र दास जी ने अपने ज्ञानामृत में कहा कि देवाधिदेव महादेव समस्त जीवो के देव हैं। महादेव भोलेनाथ प्रकृति के देवता है जिन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपने योग ध्यान का स्थल शमशान मुक्तिधाम को चुना है जहां पर हर इंसान को अपने अंतिम समय पर उसके द्वार पहुंचना है। महंत जितेन्द्र दास जी ने कहा कि हरि और हर कि भक्ति करने से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में हैसियत अनुसार अपने सनातन धर्म के सेवा कार्य करना चाहिए।
महाराज श्री ने कहा कि जब तक व्यक्ति के शरीर में आत्मा है वह शिव है और शिव कि हर जगह पुजा होती है तथा जब आत्मा चली जाती है तो शरीर शव बन जाता हैं। शव का अंतिम स्थान श्मशान है। इसलिए शिव के धाम जाने से पहले अच्छे कर्म सनातन धर्म के पथ पर बढ़ते हुए दीन दुखियों समाज सेवा करना चाहिए। जिसे बाबा भोलेनाथ प्रसन्न हों कर स्वर्ग अपने धाम शिवलोक में स्थान प्रदान करें।
समिति कोषाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी ने कहा कि श्रावण मास में देवाधिदेव महादेव कि पुजन अभिषेक महा आरती से शरीर में एक नई उर्जा मिलती है। आज भोलेनाथ कि महाआरती कर बाबा सब सुखी निरोग रहने कि प्रार्थना की।