भ्रष्टाचारमंदसौर जिलामल्हारगढ़

कब तक चलता रहेगा मल्हारगढ़ में घटिया निर्माण ?

*******************************

इंजीनियर घर बैठकर जांच कर देते हैं। जरा नगर में अपने कार्य घूम कर तो देखो कहीं नहीं घूमने का वादा तो नहीं किया ठेकेदारों से ?

मल्हारगढ़- नगर के नागरिकों ने बताया कि नगर परिषद में बैठे इंजीनियर भावेश गगरानी ठेकेदारों से मिलकर घटिया निर्माण करवा रहे हैं प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की छवि खराबहो रही  एक तरफ मल्हारगढ़ नगर परिषद में विकास कार्यों को गति देने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इंजीनियर की मिलीभगत से कई कार्य अधूरे घटिया निर्माण की खबरें चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बनी हुई है मल्हारगढ़ नगर में यह भी चर्चा जोरों पर चल रही है कि इंजीनियर गगरानी के कार्यकाल में जितने भी कार्य हुए सभी कार्यों में लीपापोती की गई कहीं जलभराव की स्थिति तो कहीं टुटी सीसी सड़क कमीशन के चक्कर में हो रहा घटिया निर्माण ऐसी चर्चा चौक चौराहे पर चल रही हैं। अब देखना यह हुआ कि इंजीनियर गगरानी यूं ही घटिया निर्माण करते चले जाएंगे या फिर कोई उच्च अधिकारी उनके कार्यों की जांच करा कर कठोर कार्रवाई करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}