मंदसौरमंदसौर जिला

भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मनाया

Celebrated the foundation day of the Indian Labor Union

***********************

भारतीय मजदूर संघ विश्व का सबसे बड़ा श्रम संगठन

मन्दसौर। भारतीय मजदूर संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 को भोपाल में हुई थी । आज भारतीय मजदूर संघ वटवृक्ष के समान विशाल स्वरूप ले चुका है । भारतीय मजदूर संघ विश्व का सबसे बड़ा श्रम संगठन है ।
यह बात स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा कही। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भारतीय मजदूर संघ जिला मन्दसौर द्वारा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री शिवलहर शर्मा प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक श्री आर एल बोरीवाल थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक रामावत थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने की, संचालन संदीपसिंह शक्तावत ने किया। आभार जिला कार्यकारिणी सदस्य भूपेश पाण्डे ने माना ।
संगठन गीत दिनेश पंवार राज्य कर्मचारी संघ तहसील अध्यक्ष ने लिया। आशा उषा कार्यकर्ता संघ जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती निधि पारिख व साथियों ने वन्दे मातरम् गाया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा, भारत माता, व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।
राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष व भारतीय मजदूर संघ उपाध्यक्ष प्रदीप झा ने संगठन की जानकारी दी । बिजली कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष व भारतीय मजदूर संघ जिला उपाध्यक्ष गोपाल जामलिया, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष कैलाश पुरोहित, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ जिला अध्यक्ष श्रीमती गायत्री बैरागी, आशा उषा कार्यकर्ता महासंघ जिला संयोजक श्रीमती संतोष सालवी, भारतीय मजदूर संघ जिला सहमंत्री गोपाल व्यास, ने संबोधित किया ।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ से प्रदीप झा, ब्रजेश कुमार सुमन,महेश कुमार शर्मा, बिजली कर्मचारी महासंघ से जिला कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश पाण्डे, अनिल नेतराम जाट, राजेन्द्र शर्मा, गरोठ से महेन्द्र मोड, चेनसिह, ओमप्रकाश शर्मा, मल्हारगढ़ से पवन पाटीदार, शम्भूलाल, आशा उषा कार्यकर्ता महासंघ से मोना कहार, अन्नपूर्णा धुलिया, ललिता वप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ से गायत्री बैरागी, संगीता कुंवर, अंगुरबाला, विद्याबाई, सेवानिवृत्त एव पेन्शनर नागरिक महासंघ से कार्यालय सचिव विष्णुलाल भदानिया, नरेन्द्र कुमार शर्मा, कोमल वाणवार, आदि भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।यह जानकारी भूपेश पाण्डे ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}