जितने भी लंबित निर्माण कार्य है वह आचार संहिता से पहले पूर्ण करें : प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव
******************
कयामपुर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना में सीतामऊ को भी शामिल करें : मंत्री श्री डंग
मंदसौर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों के जितने भी निर्माण कार्य लंबित हैं। उनको आचार संहिता लगने से पहले पूर्ण करें तथा लोकार्पण करवाएं। इसके साथ ही ऐसे निर्माण कार्य जिन का लोकार्पण हो गया है, उनको तुरंत उपयोग में लाएं। निर्माण कार्यों के दौरान जहां पर जो त्रुटिता है उनको तुरंत ठीक करें या मरम्मत करें। जिले में प्रतिमाह बहनों को 25 करोड़ का लाभ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से मिल रहा है। 21 से 22 वर्ष की 17 हजार 519 नई बहनों के फार्म 25 जुलाई से भरना शुरू होंगे। जिले में 1135 लाडली बहना सेना का गठन किया गया है। लाडली बहना सेना का जो गठन किया गया है। उसकी जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को बताएं। इसके साथ ही लाडली बहना सेना का सभी विकास खंडों में एक सम्मेलन भी आयोजित करें। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठाएं इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें। बैठक के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत् हरदीप सिंह डंग, मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी गुर्जर, नानालाल अटोलिया, मुकेश काला, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया सहित अन्य सभी जिला अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
मंत्री श्री डंग द्वारा कहा गया कि कयामपुर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना अंतर्गत सीतामऊ को भी इस योजना के अंतर्गत शामिल करें। जिससे सीतामऊ क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पर्याप्त पानी पहुंच सके। गांधी सागर 1 एवं 2 समूह प्रदाय योजना अंतर्गत जो भी क्षेत्र छूटे हुए। उनको इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाए। इस योजना के निर्माण से जिन गांव में सीसी रोड खोद दी गई उसको तुरंत ठीक करें। जल निगम विभाग पीएचई के सभी पॉइंट्स को जलापूर्ति के लिए पर्याप्त सोर्स प्रदान करें। इसके साथ ही फिल्टर की बेहतर व्यवस्था हो। पीएचई विभाग ने जितनी भी टंकियों का निर्माण किया है। उनका लोकार्पण कराएं।
विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया सिसोदिया द्वारा कहा गया कि सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं का लाभ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र को भी मिले। इसके लिए जल संसाधन विभाग रूपरेखा और योजना तैयार करें। अगर गैज बढ़ाकर मंदसौर विधानसभा क्षेत्र को इन परियोजना को लाभ मिल सकता है, तो गैज बढ़ाने का कार्य करे। जो भी तकनीकी रूप से संभव हो हर संभव कोशिश करें। भावगढ़ में नवीन निर्मित छात्रावास जिसका लोकार्पण हो गया है। उस छात्रावास में तुरंत लाइट कनेक्शन प्रदान करें। दलोदा में कॉलेज निर्माण, फैक्ट्री होने के कारण सर्विस रोड को बढ़ाने को लेकर बैठक में प्रस्ताव पास किया गया। मंदसौर संजीत रोड ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 30 अक्टूबर तक पूर्ण करें। इसके साथ ही मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम अब स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के नाम से होगा।