समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 24 जुलाई 2023

******************************
शहर में अलकापुरी मुख्य मार्ग से हनुमान ताल तक 3.91 करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकृत फोरलेन बनेगा
विकास पर्व के अन्तर्गत कर्नाटक के राज्यपाल श्री गहलोत, केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते, विधायक श्री कश्यप तथा महापौर ने किया भूमि पूजन
रतलाम 23 जुलाई 2023/विकास पर्व के अन्तर्गत रतलाम शहर में अलकापुरी मुख्य मार्ग से हनुमान ताल तक 3.91 करोड रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले सौन्दर्यीकृत फोरलेन मार्ग का भूमि पूजन रविवार को कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत, केंद्रीय एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, स्थानीय विधायक शहर श्री चैतन्य काश्यप, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, पूर्व महापौर श्री शैलेंद्र डागा, श्री बजरंग पुरोहित, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री प्रेम उपाध्याय, श्री मनोज शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती निशा सोमानी आदि उपस्थित थे।
कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि विधायक श्री चेतन्य काश्यप दस वर्षों से रतलाम का सर्वांगीण विकास कर रहे है। आज मध्यप्रदेश के साथ रतलाम तेज गति से विकास कर रहा है। रतलाम महानगर बनकर प्रदेश में ही नहीं देश में अपना नाम गौरवांवित करेगा। रतलाम से मेरा बचपन से संबंध रहा है। उन्होने नागरिकों से आव्हान किया कि भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी के प्रथम पायेदान पर लाने हेतु अपना योगदान देवें।
केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सौभाग्य का विषय है कि प्रदेश के नगरों की सड़कों का नवीनीकरण कायाकल्प योजना के तहत किया जा रहा है। रतलाम के विधायक श्री चेतन्य काश्यप एक सच्चे जनसेवक है। वे दिन प्रतिदिन रतलाम का विकास कर रहे है। अपने कार्य क्षेत्र में कार्य करने की उनमें सच्ची लगन है। वर्ष 2003 के बाद से हम जिस मध्यप्रदेश को देखते है, तो यहां चहुंमुंखी विकास हुआ है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई लाडली लक्ष्मी योजना महिलाओं के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगी। यह अभूतपूर्व योजना है।
विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि इस सड़क के नवनिर्माण की लंबे समय से मांग चल रही थी। हनुमान ताल क्षेत्र शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल बन चुका हैं। नगर के सौंदर्यीकरण के साथ सड़कों का भी अच्छा होना जरूरी है। विशेष निवेश क्षेत्र में उद्योग लाने के लिए नगर का सुविधाजनक होना जरूरी है। कायाकल्प योजना में नगर की सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है। अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितिकरण के तहत नगर की 50 कॉलोनियां वैध हो चुकी है इन कॉलोनियों में प्रथम चरण में 20 करोड़ की लागत से विकास कार्य करवाये जायेंगे साथ ही 50 अविकसित कॉलोनियों में भी विकास कार्य करवाए जाएंगे। दिन प्रतिदिन रतलाम के स्वरूप को विकसित किया जा रहा है जो नगर से महानगर की परिकल्पना को साकार कर रहा है।
महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि वर्षों से मांग चली आ रही थी जो आज पुरी होने जा रही है 3.91 करोड़ की लागत से बनने वाली इस 4 लेन सड़क का सौन्दर्यीकरण किया जाकर इसे सर्वसुविधायुक्त बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि रतलाम की यह प्रमुख सड़क है इस सड़क से नागरिक हनुमान ताल क्षेत्र की ओर जाते है। विधायक श्री काश्यप की विकासवादी सोच के चलते नगर में गोल्ड कॉम्पलेक्स, 700 बेड का अस्पताल निर्माणाधीन है कॉमर्स कॉलेज के पीछे महानगरों की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाना है। अलकापुरी उद्यान में 14 अगस्त को भारत माता की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। हमारा पुरा प्रयास है कि रतलाम नगर के नागरिकों को उनके सपनों का रतलाम बनाकर दें।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा ने कहा कि वर्तमान में रतलाम नगर में जो विकास की रफ्तार चल रही है उस रफ्तार के चलते रतलाम नगर को महानगर बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। नगर में दिन प्रतिदिन विकास कार्य महानगरों की तर्ज पर किये जा रहे हैं जो प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में सर्वश्री सुनील सारस्वत, महेन्द्र नाहर, अनिता कटारिया, अनिता पाहूजा, मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, निलेश गांधी, विनोद यादव, भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, रामूभाई डाबी, अनिता कटारा, सपना त्रिपाठी, हितेश कामरेड, परमानन्द योगी, रणजीत टांक, देवश्री पुरोहित, शबाना खान, प्रीति कसेरा, अनिता वसावा, आयुशी सांखला, माया पांचाल, पवन सोमानी, सुदीप पटेल, सुशील सिलावट, देवशंकर पाण्डे, गौरव त्रिपाठी, संजय कसेरा, हेमराज वसावा, शेरू पठान, रमेश पांचाल, दिनेश शर्मा, राजेश रांका, चेतना पाटीदार, दिव्या चन्दन शर्मा, आदि उपस्थित थे।
==================
मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर, एसपी बांगरोद पहुंचे
रतलाम 23 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 12 अगस्त के भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी व पुलिस अधिक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने रविवार को बांगरोद पहुंचकर सम्भावित स्थलो का जायजा लिया।
कलेक्टर व एसपी ने खेल ग्राउंड, श्रीराम गौशाला निरीक्षण कर आम सभा व हेलीपैड के लिए स्थान देखे। उसके पश्चात श्री बर्बरीक श्याम मंदिर पर दर्शन किए। कलेक्टर के साथ ग्रामीण एसडीएम श्री त्रिलोकचंद गौड, जनपद सीईओ रामपाल करजरे, चौकी प्रभारी अशोक दीक्षित, बांगरोद से उपसरपंच मनोहर मदारिया, समरथ पाटीदार, दिनेश समोत्रा, बालकृष्ण व्यास, पूर्व सरपंच आनंदीलाल मुकाती, प्रमोद शर्मा, राजेश माली, सचिव संतोष पाटीदार आदि उपस्थित थे।
============================
समरसता यात्रा के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे
रतलाम 23 जुलाई 2023/संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा रतलाम जिले में 28 जुलाई को आलोट के नागेश्वर चौमेला मार्ग से प्रवेश करेगी तथा आलोट, जावरा, सैलाना, रतलाम होते हुए रत्तागढ़खेड़ा में 30 जुलाई को समापन होकर उज्जैन जिले में प्रवेश करेगी।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने यात्रा के दृष्टिगत अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा प्रभारी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती प्रीति जैन सहायक नोडल अधिकारी होंगी।
इसके अलावा संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्र में व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी रहेंगे। निर्बाध रूप से समरसता यात्रा की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। आवश्यकता अनुसार विश्राम स्थल, संवाद स्थलों पर स्थानीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रचार प्रसार कार्य के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों की संवाद कार्यक्रम तथा यात्रा में सहभागिता प्रमुख जल स्त्रोतों से जल तथा मिट्टी संग्रहण, सचिवों, सरपंचों की विकासखंड स्थलों पर बैठके कर यात्रा के पूर्व तैयारियां, स्थानीय कला मंडली द्वारा संत शिरोमणि द्वारा विरचित भजनों आदि के गायन हेतु आवश्यक व्यवस्था, पड़ाव स्थलों पर यात्रा मार्ग में स्वागत, विश्राम, भोजन आदि की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व रहेगा।
इसी प्रकार आयुक्त नगर पालिका निगम तथा नगरपालिका अधिकारियों को भी दायित्व सौंपा गया है उसमें प्रचार-प्रसार हेतु नगरीय स्थल पर दीवार लेखन, नागरिकों की संवाद कार्यक्रम यात्रा में सहभागिता, प्रमुख जल स्त्रोतों से जल तथा मिट्टी संग्रहण हेतु व्यवस्था, आवश्यक बैठकों का आयोजन तथा अन्य जरूरी कार्यों के लिए उनको दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी तथा अग्रणी प्राचार्य महाविद्यालय एवं सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग को निजी विद्यालयों, शासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की जनसंवाद कार्यक्रम में सहभागिता, संत पर निर्मित ऑडियो वीजुअल सामग्री का प्रदर्शन। चित्रकला, गीत निबंध, भाषण, गायन प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को पुरस्कार वितरण आदि दायित्व सौंपे गए हैं। जिला समन्वयक जन अभियान परिषद को संपूर्ण यात्रा का संयोजन एवं संचालन का दायित्व सौंपा गया है।
======================
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 अगस्त से 31 अगस्त तक
रतलाम 23 जुलाई 2023/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम आगामी 2 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित होगा।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान प्रत्येक कार्य दिवस में मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। वह नाम जोड़ने, घटाने, संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। इस दौरान 12, 13 अगस्त एवं 19, 20 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, घटाने आदि के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। या अपने बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप की मदद भी ली जा सकती है।