मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 सितंबर 2024 गुरुवार

/////////////////////////////////////////

कृष्णा कम्पाउण्ड में धूमधाम से मनाया गया 10 दिवसीय गणेशोत्सव
विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित, गरबा नृत्य किया

मन्दसौर। स्थानीय गीता भवन रोड़ स्थित कृष्णा कम्पाउण्ड कॉलोनी में दस दिवसीय गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सभी परिवार के सहयोग से यह आयोजन सम्पन हुआ।
गणेश जी की प्रतिमा का लाभ भगवान दास भावनानी, अजित कुमार जैन (भावगढ़ वाला )एवं अभय कुमार जैन (जीरन वाला ) परिवार द्वारा लिया गया। प्रतिदिन गणेशजी की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण का लाभ रोज अलग-अलग दो या तीन परिवारों द्वारा लिया गया।
आरती के बाद बच्चों और बड़ो सभी के मनोरंजन गेम्स कृष्णा कम्पाउण्ड मित्र मण्डल द्वारा कराये गए जिसमें मटकी फोड़, चेयर रेस,लक्की गेम्स, तम्बोला, अंताक्षरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। बच्चों के लिये फैंसी ड्रेस प्रोग्राम भी रखा गया जिसमें बच्चे गणेश, श्रवण कुमार, राधा-कृष्णा इत्यादि बनकर आये।
दस दिवसीय उत्सव के अंतिम दिन गरबा का आयोजन भी रखा गया जिसमें महिलाओं और पुरुषों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा पहनकर धार्मिक गीतों पर गरबा नृत्य किया गया। सभी परिवार के सदस्यों ने बहुत आनंद लिया। आरती मे आए हुऐ सभी लोगों को लकी टोकन भी बाटे गए और गेम्स के पश्चात रोज पांच लक्की टोकन खोलकर विजेताओं को इनाम भी दिया गया।
अनंत चतुर्दशी के दिन हवन कर गणपति विसर्जन धूमधाम से किया गया। हवन श्री अशोक  मौर्य दम्पत्ति द्वारा किया गया। सम्पूर्ण प्रोग्राम का फोटो वीडियो कवरेज कॉलोनी के ही सदस्य अक्षित नलवाया द्वारा किया गया। गणेश उत्सव मे सहयोग प्रदान करने के लिए समिति द्वारा आभार व्यक्त किया।

=============

विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले में 107 युवाओं का प्राथमिक चयन हुआ

मन्दसौर 18 सितम्बर 24/ मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत मंदसौर द्वारा विकासखंड मंदसौर में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया । जिसमें 15 कम्पनियों में स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस बांसवाड़ा, संकल्प टेक्नोलॉजी पिपलिया मंडी , गेल इंडियन इंस्टीट्यूट स्किल डेवलपमेंट इंदौर, वेलसेन फार्मर फर्टिलाइजर आनंद गुजरात, एस आई एस नीमच , मारुति सुजुकी गुजरात ,जय भारत मारुति गुडगांव, शिव सोलुसन अहमदाबाद, अटेला ऑर्गेनिक दलौदा, जे बी एम कंपनी अहमदाबाद, नवभारत फर्टिलाइजर इंदौर, मेक्रोन मदरसन कंपनी गुजरात एलआईसी इंडिया कंपनी मंदसौर, सिद्धि विनायक बायो फर्टिलाइजर मंदसौर ,श्री राम एंटरप्राइजेज मंदसौर की कम्पनी थी । इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा,श्री नानालाल अटोलिया, श्री जीवन शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर डॉक्टर राम प्रताप सिंह पवार द्वारा रोजगार मेले में कंपनी प्रतिनिधियों से चर्चा कर कंपनियों की जानकारी ली गई । कम्पनी में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । श्रीमती सोनिया कटारा जिला प्रबंधक रोजगार एवं कौशल उन्नयन व विकासखंड मंदसौर के आजीविका मिशन के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । मेले में कुल 142 युवाओं का पंजीयन किया जाकर 107 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया l

=======================

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए आवेदन 23 सितंबर तक करें

मंदसौर 18 सितंबर 24/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 16 सितंबर 2024 से बढाकर 23 सितंबर 2024 कर दी गई है। वर्ष 2024-25 में कक्षा 5वीं में अध्‍ययनरत छात्र-छात्रायें विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय विद्यार्थी फोटो, कक्षा 5वीं में अध्‍ययनरत प्रधानाध्‍यापक द्वारा प्रमाणित आवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं मूलनिवास प्रमाण पत्र साथ ले जावे। विद्यार्थी तीसरी एवं चौथी कक्षा शासकीय/ मान्‍यताप्राप्‍त विद्यालय में उत्‍तीर्ण किया हो। विद्यार्थी का जन्‍म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्‍य हुआ हो। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य के मो.नं 8103118945 पर संपर्क कर सकते है।

=================

एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजना 20 सितंबर को

मंदसौर 18 सितंबर 24/ शासकीय आईटीआई मंदसौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया है। मेले में फिटर, वेल्‍डर, टर्नर, मोटर एंड डीजल मैकेनीक एवं ऑल इंजीनियर ट्रेड के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें शैक्षणिक योग्‍यता आईटीआई उत्‍तीर्ण, 12 पास अभ्‍यर्थी, 18 से 28 वर्ष उम्र के विद्यार्थी भाग ले सकते है। अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 20 सितंबर को प्रात: 10 बजे आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये 7987241710 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

==============

म.प्र. राज्य जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को होगी

मन्दसौर 18 सितम्बर 24/ जिला वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 3 अक्टूबर 2024 को होगी । जिसमे जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु वनमण्डल कार्यालय, महू-नीमच रोड़, मंदसौर में विद्यालय टीम कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी हेतु का पंजीयन दिनांक 20 सितम्बर 2024 तक किया जावेगा।जिला स्तरीय क्विज कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर में ऑफलाईन किया जावेगा। जिला स्तर पर न्यूनतम 100 टीमों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है।

===============

दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना अंतर्गत 20 सितंबर तक करें आवेदन

मंदसौर 18 सितंबर 24/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग फिलैटली छात्रवृति योजना दीन दयाल स्पर्श योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कक्षा 06 से 09 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। कक्षा 6 से कक्षा 9 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी । छात्रवृति की राशि रुपए 6 हजार रूपये एक वर्ष के लिए होगी । छात्रवृत्ति योजना में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर या अधीक्षक डाकघर मंदसौर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 20 सितंबर 2024 तक कर सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिये भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in से अथवा कार्यालय अधीक्षक डाकघर मंदसौर से प्राप्त की जा सकती है । लिखित क्विज परीक्षा 30 सितंबर 2024 को आयोजित की जावेगी। जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल/संस्कृति प्रत्येक से 05 प्रश्न एवं स्थानीय व राष्‍ट्रीय फिलैटली से संबंधित क्रमश: 10 एवं 15 प्रश्न रहेंगे, लिखित क्विज की समय-अवधि एक घंटा रहेगी । लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र द्वारा स्थान एवं समय की सूचना दी जावेगी । लिखित क्विज में चयनित विद्यार्थियों को स्तर 02 में भाग लेने हेतु फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा। फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2024 तक रहेगी ।

================

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एशियाई हॉकी चैम्पियन्स ट्रॉफी में भारत की विजय पर दी बधाई

मंदसौर 18 सितंबर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एशियाई हॉकी चैम्पियन्स ट्रॉफी -2024 के फाइनल में भारतीय टीम की विजय पर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत ने खिताबी मुकाबले में चीन को पराजित कर एशियन चैम्पियन ट्रॉफी में पांचवीं बार विजय प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व और एशियाई खेल प्रतियोगिताओं में अपनी विजय पताका फहराता रहेगा।

========

प्रधानमंत्री श्री मोदी के तृतीय कार्यकाल के 100 दिन ऐतिहासिक: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यों की सराहना

मंदसौर 18 सितंबर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के तृतीय कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने को ऐतिहासिक बताया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के तृतीय कार्यकाल के ये 100 दिन राष्ट्र की उन्नति और समग्र विकास के प्रति उनकी अटल प्रतिबद्धता के साक्षी हैं। आज देश का प्रत्येक व्यक्ति गर्व से कहता है कि “मोदी जी जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं।” मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के तृतीय कार्यकाल में किए ऐतिहासिक कार्यों में महिलाओं का बेहतर भविष्य सुनिश्चित हुआ है। 90 लाख स्व-सहायता समूहों के माध्यम से 10 करोड़ महिलाएं सशक्त हुईं। विकसित भारत के अन्नदाता समृद्ध हो रहे हैं। पी.एम. किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर 9.3 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए अंतरित किए गए। भारत में बिछ रहा सड़कों के विशाल नेटवर्क में 50 हजार 600 करोड़ रुपए की लागत वाली 8 हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के तृतीय कार्यकाल में भारत में खड़े हो रहे वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रेक्चर सड़क, रेल, बंदरगाह और वायुमार्गों के विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। सबका अपने घर का सपना साकार हो रहा है। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन करोड़ घरों के लिए 4.35 लाख करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। देश के प्रत्येक कोने में रेल नेटवर्क का विस्तार हो रहा है। नई 8 रेलवे लाइन परियोजनाओं के लिए 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री 3.0 कार्यकाल में कर्मचारियों और पूर्व सैनिकों का कल्याण एकीकृत पेंशन योजना के तहत 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत पेंशन देने का निर्णय लिया गया। आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी नगारिकों को शामिल किया गया है। भारत के स्पेस सेक्टर को अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था के लिए एक हजार करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि का आवंटन किया गया है। 100 दिन में देश के एमएसएमई सेक्टर को अत्यधिक बल देने के लिए एमयूडीआरए ऋण की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की गई है।

===============

पत्रकार बीमा योजना में बढ़े हुए प्रीमियम का भार राज्य सरकार उठाएगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 25 सितम्बर तक

मंदसौर 18 सितंबर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकारों के हित में “संचार प्रतिनिधियों के लिये स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा” योजना में बीमा कंपनी द्वारा बढ़ायी गयी प्रीमियम राशि का भार राज्य सरकार द्वारा वहन करने का निर्णय लिया है। साथ ही बीमा के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख भी 20 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर कर दी गयी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ, पत्रकार साथी दिन-रात एक करके विषम परिस्थितियों में देश और समाज की सेवा करते हैं। विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम में वृद्धि की गई है। अत: हमने निर्णय लिया है कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी। योजना में शामिल होने वाले पत्रकारों से गत वर्षों की तरह ही प्रीमियम लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों बंधुओं के साथ हर कदम पर खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही। बीमा योजना की पूरी जानकारी एवं संशोधित प्रीमियम चार्ट जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट https://www.mpinfo.org/ पर उपलब्ध है।

=================

पंचमुखी बालाजी मंदिर पर धूमधाम से चढ़ाई ध्वजा
मन्दसौर। गणेश चतुर्थी से मन्दसौर शहर में बालाजी मंदिरों पर ध्वजा चढ़ाने की शुरुआत हिंदूवादी भाजपा युवा नेता गौरव अग्रवाल ने की थी। अनंत चतुर्दशी पर पंचमुखी बालाजी मंदिर पर धूमधाम से ध्वजा चढ़ाई गई। उपस्थित धर्मप्रेमियों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद बालाजी की आरती की गई। युवाओं में ध्वजा अभियान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। गणपति विसर्जन को लेकर सभी व्यस्त थे इसके बावजूद युवाओं ने ध्वजा चढ़ाने का क्रम जारी रखा और जिला चिकित्सालय परिसर स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती की इसके बाद प्रसादी वितरित की गई। गौरव ने बताया कि शनिवार को इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर उधम सिंह चौराहे पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। सभी धर्मप्रेमी जनता से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लें।
===========

श्री गुन्देश्वर महादेव व्यायामशाला, अंकित माहेश्वरी एवं गौरव शर्मा मित्र मंडल

द्वारा अन्नत चतुर्दर्शी पर किया अन्नकूट का वितरण

मंदसौर। 17 सितम्बर को अनंत चतुदर्शी के पावन पर्व पर निकलें चल समारोह में श्री गुन्देश्वर महादेव व्यायामशाला राम मोहल्ला, जनकुपूरा, अंकित माहेश्वरी एवं गौरव शर्मा मित्र मंडल द्वारा अन्नकूट महोत्सव मनाकर अन्नकूट का वितरण किया गया।
आयोजकों द्वारा लगातार तीसरे वर्ष यह आयोजन किया गया है। बडी संख्या में श्रद्धालुओं अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। आयोजन रात्रि 8.30 बजे प्रारंभ हुआ जो अल सुबह 4 बजे तक चलता रहा।
इस अवसर पर विशेष रूप से तीन छत्री बालाजी मंदिर के संत श्री रामकिशोरदास जी मसा, किन्नर गुरू अनिता दीदी, पं विष्णु शर्मा, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, मदनलाल राठौर, भाजपा नेता गौरव अग्रवाल, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, केन्द्रीय गणेशोत्सव समिति अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, विहिप जिलाध्यक्ष डॉ प्रवीण मंडलोई, विनय दूबेला, अनिल कियावत, वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा, युवा पे्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, संपादक प्रकाश सिसौदिया, कपिल भंडारी, पुलकित पटवा, भानुप्रताप सिसौदिया, दिलीप गर्ग, हेमंत बुलचंदानी, अनूप माहेश्वरी, गोपाल मंडोवरा, उमेश पारिख, बंटी चौहान, बंशी राठौर, अंबालाल चौहान, विनोद जाट, प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित थे जिनका स्वागत श्री गुन्देश्वर महादेव व्यायामशाला और अंकित माहेश्वरी एवं गौरव शर्मा मित्र मंडल ने किया।
इस अवसर पर आयोजक अंकित माहेश्वरी ने बताया कि अनंत चतुर्दर्शी पर आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। पूर्व में रूद्राक्ष वितरण भी इस अवसर पर किये जा चुके है। इस वर्ष अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया जिसमें बडी संख्या श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
आयोजन में समिति की ओर से सेवा देने वालों में प्रमुख रूप से मोदीजी पानवाले, श्याम पाण्डे, जितेन्द्र चौधरी, दिलीप लक्षकार, शुभम लक्षकार, गोलू डगवार, लाला मकवाना, संदीप लक्षकार, लोकेन्द्र सिंह राठौर, अनिल शिंदे, मितेश भावासार, निर्मल राठौर, योगेश भट, मोनु मुंदडा, गोपाल पांडे, टीटू सोनी मातृशक्ति गीतादेवी लक्षकार, रिंकू शुक्ला, पुष्पलता अंकित माहेश्वरी, हेमलता लक्षकर, नीलू श्याम पाण्डे, आस्था भावसार, आदि थे जिन्होने पूरी रात सराहनीय सेवा दी और भक्तों को पूरे जोश के साथ सुबह तक प्रसाद वितरण करते रहें।
कार्यक्रम का संचालन मनीष भावसार ने किया अंत में आभार अंकित माहेश्वरी ने माना।

==========

दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई
दशपुर रंगमंच ने प्रसिद्ध गीतकार हसरत जयपुरी को दी स्वरांजलि
मन्दसौर। दशपुर रंगमंच मंदसौर द्वारा प्रसिद्ध गीतकार हसरत जयपुरी की पुण्यतिथि उनके लिखे गीतों को गाकर मनाने हुए उन्हें स्वरांजलि दी।
सतीश सोनी ने गीत गाया ‘तुम मुझे यूँ भूला न पाओगे। आबिद भाई ने गीत ‘‘बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया’’ की प्रस्तुति दी। स्वाति रिछावरा ने गीत ‘‘गर तुम भुला न दोगे सपने ये सच ही होंगे’’ सुनाया। ललिता मेहता ने वर्तमान परिपेक्ष्य में हसरत जयपुरी द्वारा लिखा गीत ‘‘दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई, काहे को दुनिया बनाई’’ सुनाकर दाद बटोरी।
श्याम गुप्ता ने ‘‘तेरी प्यारी-प्यारी सूरत को किसी की नजर न लगे’’ सुनाया। अभय मेहता ने गीत ‘‘जाने कहाँ गये वो दिन’’ को सुनाया। हिमांशु वर्मा ने गीत ‘‘आजा सनम मधुर चांदनी में हम तुम मिले तो वीराने में भी आ जाएगी बहार’’ को बखूबी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मनीष रिछावरा व काजल वर्मा ने भी गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए दशपुर रंगमंच के संस्थापक अभय मेहता ने बताया कि हसरत जयपुरी सा. बस कंडक्टर थे। राज कपूर ने उनकी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें अपनी फिल्म बरसात में गीत लिखने का अवसर दिया। उनके लिखे गये गीत सदाबहार होकर अभी भी प्रसिद्धी लिये हुए है। अंत में आभार ललिता मेहता ने माना।
==========
भौतिक पदार्थों के प्रति आसक्ति छोड़ों- साध्वी श्री चंदनाश्रीजी

 मंदसौर। हमें मनुष्य जीवन विषय वासना व भौतिक सुख सुविधाओं में बर्बाद करने के लिये नहीं मिला है। हमारे जीवन का लक्ष्य क्या है, यह हमें ही तय करना है। मानव जीवन का सबसे प्रमुख लक्ष्य आत्म सुख अर्थात मोक्ष को प्राप्त करना भी होना चाहिए और मोक्ष प्राप्ति के लक्ष्य के लिये जो भी आवश्यक हो, वह करना ही चाहिये।
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. ने नईआबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में आयोजित प्रवचन में कहे। आपने बुधवार को साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. की पावन उपस्थिति में आयोजित धर्मसभा में कहा कि मानव जीवन में हमारा लक्ष्य भौतिक साधनों, धन संपत्ति अर्जित करने का नहीं होना चाहिये क्योंकि यह पदार्थ नश्वर है, ये सदैव आपके साथ रहने वाले नहीं है। मृत्यु के बाद भौतिक साधन, धन सम्पत्ति इस पृथ्वी पर रह जाती है। इसलिये मनुष्य जीवन में भौतिक पदार्थों के प्रति आसक्ति छोड़ों तथा मोक्ष प्राप्ति की कामना रखो। आपने इस अवसर पर अर्जुन माली का वृतान्त बताते हुए कहा कि अर्जुन माली ने कई हत्याये की  लेकिन जब उन्हें प्रभु महावीर का सानिध्य मिला तो उसने संयम ले लिया और अपने तप बल पर मृत्यु के बाद मोक्ष पाया। जब अर्जुन जैसे पापी की आत्मा मोक्ष पा सकती है तो हम क्यों नहीं विचार करे। हमारे जीवन का लक्ष्य क्या हो यह हमें विचार करना है। भौतिक पदार्थों के प्रति हमारी जो आसक्ति कई जन्मों से चली आ रही है उसे समाप्त करना है तभी हम मोक्ष को प्राप्त कर पायेंगे।
श्रीमती नेहा संदीप मारू के 18 उपवास की तपस्या पूर्ण-साध्वी श्री रमणीकुंवर व साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से श्रीमती नेहा संदीप मारू (अरिहंत फ्लेक्स) ने 18 उपवास की तपस्या पूर्ण की है। कल उनका पारणा हुआ।
———-
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर व नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने गणेश चतुर्थी पर्व के कार्यक्रमों में सहभागिता की

मंदसौर। गणेश चतुर्थी (अनंत चौदस) पर्व के मौके पर मंगलवार की रात्रि को मंदसौर नगर में केंद्रीय गणेशोत्सव समिति के तत्वावधान में विभिन्न संस्थाओं की आकर्षक झांकियां निकली। इन झांकियों को देखने के लिये आने वाले धर्मालुजनों के लिये नगर की विभिन्न संस्थाओं ने बीपीएल चौराहा से लेकर भारत माता चौराहा तक स्टॉल लगाये और स्वल्पाहार का वितरण किया। राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर व नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने भी चल समारोह में लगे विभिन्न स्टॉलों पर पहुंचकर संस्थाओ के द्वारा बनाये गये स्वल्पाहार का वितरण किया। श्री गुर्जर व श्रीमती गुर्जर प्रजापति समाज मंदसौर, सनातन धर्म संस्था, युव धर्म संस्था, जय बजरंग सेना, वाल्मीकि समाज गणेशोत्सव समिति, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, जय माता दी गु्रप, त्रिनेत्र उत्सव समिति माही गु्रप, गुन्देश्वर व्यायामशाला के मंच पर पहुंचकर स्वल्पाहार का वितरण किया। इस दौरान इन सभी संस्थाओं द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर दोनों का स्वागत किया। इस अवसर नपा सभापतिगण निलेष जैन, रमेश ग्वाला, पार्षद प्रमिला संजय गोयल, सुनीता भावसार, गरिमा भाटी, आशीष गौड़, अशोक भावसार, बबलू पमनानी, कनहैयालाल सोनगरा भी उनके साथ थे। श्री गुर्जर व श्रीमती गुर्जर ने नयापुरा रोड़ पहुंचकर श्री कृष्ण व्यायामशाला के प्रदर्शन को भी देखा। इस दौरान व्यायामशाला के उस्ताद व रमेश ग्वाला के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों का दुपट्टा पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया।
———————

श्री साधुमार्गिय शान्त क्रांति जैन श्रावक संघ, मन्दसौर के चुनाव सम्पन्न

आज जैन महाविधालय में  शांत क्रांति संघ मंदसौर की साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसमें शान्त क्रांति जैन श्रावक संघ,युवा मण्डल और महिला संघ के नवीन पदाधिकारीयो का   मनोनयन किया गया तथा पुर्व पदाधिकारियों के द्वारा अपने अपने समय की गतिविधियों की जानकारी एवं हिसाब भी प्रस्तुत किया गया। वर्तमान में नवीन पदाधिकारियों में
श्री विमल कुमार जी पामेचा को शांत क्रांति संघ  मंदसौर के पुनः सर्वानुमति से अध्यक्ष पद पर मनोनीत  किया गया  इसी प्रकार युवा संघ के लिए दिनेश जैन (गरोठवाला) का मनोनीत किया गया और महिला संघ के लिए श्री मती  किरण नलवाया को मनोनीत किया गया कार्यक्रम की अधक्षता संघ सरक्षक श्री गजराज जी जैन ने की, इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री वीरेन्द्र जी जैन, श्री हस्तीमल जी जैन, लोकेंद्र जी जैन, सागरमल जी गरोठ वाला,
सुरेंद्र जी जरख, राजेंद्र जी पामेचा,भंवरलाल जी नगरी वाला,कांतिलाल जी रातडिया, अजीत जी पामेचा, भूपेंद्र जी भंडारी,अभय जी नलवाया,पुखराज जी पामेचा,  सुशील जी झेलावत,सुरेश जी थंबा वाला, अजीत जी, सुभाष जी पामेचा, अजय जी गरोठ वाला, युवा संघ के विनोद जी मेहता ,दिनेश जी , संघ के सभी सदस्य  महिला संघ सभी उपस्थित थे, सभा का संचालन महामंत्री शेखर जी कासमा ने किया, इसके बाद संघ का प्रीती भोज आयोजित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}