पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला

मंदसौर प्रिंटर एसोसिएशन द्वारा मिर्जापुरा स्कूल में पौधारोपण

**************************
समय के साथ अपडेट रहना ही सफलता का मूलमंत्र-श्री रांका
विद्यालय को 5 छत पंखे देने की घोषणा
मन्दसौर। एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुरा में बाल कैबिनेट द्वारा बाल सभा का आयोजन किया गया।
बाल सभा में मुख्य अतिथि के रुप में मंदसौर प्रिंटर्स एसोसिएशन के 40 से अधिक पदाधिकारी एवं वरिष्ठ व्यापारीगण मंदसौर से पधारे! कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि  श्री जसवंत सिंह रांका, श्री शलभ अरोरा, श्री राकेश जैन, श्री राजु उपाध्याय, धीरेन्द्र कदम, घनश्याम पोरवाल, मनीष जैन, राकेश दुग्गड़, एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। बच्चों द्वारा सामूहिक सरस्वती गायन एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
शुभारंभ में सर्वप्रथम मंदसौर प्रिंटर्स एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों, व्यापारी बंधुओं द्वारा एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुरा के प्रांगण में फलदार वृक्षों के पौधों का पौधारोपण किया गया, जिसमें मुख्य रुप से आम, जामुन, सीताफल, अमरुद, चीकू जैसे पौधे रहें। आगंतुक सभी अतिथियों ने विद्यालय के हरे-भरे वातावरण, खेल मेदान एवं आकर्षक शाला भवन को देखकर विद्यालय शिक्षकों की टीम भावना की प्रशंसा की।
 संस्था प्रधानाध्यापक श्री जगदीश गुप्ता द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।बाल सभा में वरिष्ठ व्यापारी श्री जसवंत सिंह रांका ने “प्रिंट मीडिया की दैनिक जीवन में उपयोगिता” विषय पर बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया । छोटे-छोटे प्रश्न पुछकर बच्चों के ज्ञान में वृद्धि की। श्री शलभ  अरोरा द्वारा कैसे पत्र पत्रिकाएं तैयार होती है बैनर पोस्टर फ्लेक्स कैसे बनते हैं की जानकारी बच्चों से साझा की।
श्री घनश्याम पोरवाल द्वारा कंप्यूटर डिजाइन एंड प्रिंटिंग विषय पर बच्चों को जानकारी दी।श्री राकेश  जैन द्वारा इतिहास से वर्तमान और आधुनिक युग तक छपाई के कारखाने, प्रिंट मीडिया, फ्लेक्स, बैनर, पत्र पत्रिकाएं, पाठ्य पुस्तकों की छपाई की प्रक्रियाओं की क्रमबद्ध रूप से बच्चों को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मंदसौर प्रिंटर एसोसिएशन द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 5 छत पंखे विद्यालय को भेंट करने की सहर्ष घोषणा की! साथ ही शहर के प्रिंट कारखाने देखने हेतु बच्चों को आमंत्रित किया। बच्चों ने अपने बीच मंदसौर शहर के उद्योगपतियों, बड़े व्यापारियों, प्रिंट मीडिया से जुड़े कुशल कारीगरों, को पाकर उनके अनुभवों को जानकार बड़ी प्रसन्नता व्यक्त की।
बाल कैबिनेट के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय  के बारे में अतिथियों को जानकारी दी ! सभी पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड  लगाने की जिम्मेदारी शिक्षकों ने ली और पौधों की सुरक्षा का संकल्प बाल कैबिनेट द्वारा लिया गया ! सभी बच्चों को बिस्किट पैकेट और चॉकलेट वितरित किए गए! इस बार की बालसभा एक नए विषय के साथ संपन्न हुई।
कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधानाध्यापक श्री जगदीश गुप्ता द्वारा किया गया! आभार प्रदर्शन पंकज  जैन एवं राकेश दुग्गड़ द्वारा माना गया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री रईस मोहम्मद मंसूरी, दिनेश कुमार भिंडवाल, श्याम बाबू मीणा, ओमप्रकाश सोनी एवं शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष भाई दिलीप राठौर उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}