निराश्रितो और असहाय लोगों के लिए समर्पित श्री साईं कालेश्वर सेवा समिति शामगढ़, पवन पांडेय और उनकी टीम लगी हुई तन्मयता से

************************
गरोठ– श्री साईं कालेश्वर सेवा समिति शामगढ़ अध्यक्ष पवन पांडेय के नेतृत्व में निरंतर निराश्रितों और असहाय लोगों कि सेवा कि जा रही है,इसी के तहत समिति द्वारा शासकीय अस्पताल शामगढ़ में पांच रुपए में भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। समिति में 40 सक्रिय सदस्य हैं,जो निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। समिति अध्यक्ष पवन पांडेय जो कि वार्ड नं 04 के पार्षद प्रतिनिधि के साथ ही ब्लाक युवक कांग्रेस पद पर काबिज है,मन में समाजसेवा का जज्बा लिए पवन पांडेय सभी जगह निराश्रितों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।कोरोना काल में भी असहाय लोगों को गांव गांव जाकर भोजन उपलब्ध कराया,श्री साईं बाबा के अनन्य भक्त समाजसेवी पवन पांडेय आमजनों के सुख दुख दोनों पलो में भागीदार बन रहें हैं। समाजसेवा के माध्यम से सभी के लिए कुछ कर गुजरने कि चाह रखने वाले पवन पांडेय सुबह से ही आमजनों कि सहायता के लिए निकल पड़ते हैं।