समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 जुलाई 2023

**************************
सिंगरौली जिले से 25 जुलाई को संत शिरोमणि रविदास समरसता-यात्रा का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तैयारियों की समीक्षा की
नीमच 23 जुलाई 2023 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को सिंगरौली में संत शिरोमणि
गुरूदेव रविदास जी की समरसता-यात्रा का झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने
गतदिवस समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर
आगामी सप्ताह हो रहे कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री
चौहान 25 जुलाई को संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा का शुभारंभ सिंगरौली जिले से करेंगे।
इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आवश्यक समन्वय
किया जा रहा है।
नीमच में संत शिरोमणि रविदास समरसता-यात्रा
नीमच जिले में यह यात्रा 25 जुलाई को नीमच सिटी से प्रारम्भ होकर, प्रात: 11 बजे फोरजीरों भारतमाता चौराहा नीमच पहुंचेगी। जहा जन सवांद होगा। यह यात्रा नीमच नगर, कनावटी, बरूखेडा, भोलियावास, धनेरियाकला, गिरदौडा, मुण्डला, भाटखेडा, पालसोडा, जावी , हरवार होते हुए, जीरन पहुंचेगी।
प्रथम दिवस की उक्त यात्रा में संत महामण्डेलश्वर श्री सुरेशानन्दजी शास्त्री एंव स्थानीय जनप्रतिनिधि विशेष रूप से भाग लेगें।
संत शिरोमणी रविदास जन जागरण यात्रा 25 जुलाई 2023 को नीमच से प्रारम्भ होकर, दोपहर एक बजे मोरवन पहुंचेगी जहां जनसंवाद होगा। जावद क्षेत्र में यह यात्रा मोरवन, सरवानिया महाराज, जावद, अरनियामामादेव, गोठला, समेल, डीकेन, ढाबा, एंव ढाबी, पहुंचेगी। जावद क्षैत्र में आयोजित इस यात्रा में संत श्री हरिओमशरणदासजी महाराज, डाकोरखालसा, एंव स्थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेगें।
संत शिरोमणी रविदास जन जागरण यात्रा 25 जुलाई 2023 को मोरवन से दोपहर प्रस्थान कर, शाम 5 बजे मनासा पहुंचेगी जहां जनसवांद होगा। यात्रा में पण्डित प्रसन्न राघव शास्त्री जी एंव स्थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेगें। यह जनजागरण यात्रा द्वारकापुरी धर्मशाला मनासा में रात्रि विश्राम करेगी। मनासा क्षैत्र में प्रथम दिन 25 जुलाई 2023 को मनासा, भाटखेडी, पडदा, कंजार्डा , कुकडेश्वर, घोटापिपलिया, बर्डिया, नलखेडा, आंत्री माताजी,देवरीखवासा, बरथून, एंव दुरूगपुरा, का भ्रमण करेगी तथा 26 जुलाई 2023 को प्रात: 10 बजे नारायणगढ जिला मन्दसौर के लिए प्रस्थान करेगी। जन अभियान परिषद द्वारा अधिकाधिक ग्रामीणों, संतजनों, स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संत शिरोमणी श्री रविदास मंदिर निर्माण के लिए मिटटी एंव जल संग्रहण, तथा जनजागरण यात्रा में सहभागिता निभाने का आव्हान किया गया है।
======================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज करेंगे ई-जनसुनवाई
ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे
नीमच 23 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 24 जुलाई सोमवार को प्रातः 10 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में नीमच जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपलिया बाग , जवासा, सावन, चल्दू एवं महुडिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।
=======================
जिले में अब तक औसत 428.3 मि.मी.वर्षा दर्ज
नीमच 23 जुलाई 2023, जिले में चालू वर्षाकाल के दौरान अब तक 428.3मि.मी.वर्षा हुई है। नीमच में 469 मि.मी.,जावद में 395 मि.मी.एवं मनासा में 421 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में औसत 352.3 मि.मी.वर्षा हुई थी। इसमें नीमच में 209 मि.मी.,जावद में 486मि.मी.एवं मनासा में 362 मि.मी.वर्षा हुई थी। जिले में 23 जुलाई 2023 को प्रात:8 बजे समाप्त हुए, पिछले 24 घण्टे में औसत 17 मि.मी.वर्षा हुई है। नीमच में 21 मि.मी.,जावद में 7 मि.मी. एवं मनासा में 23 मि.मी. वर्षा की गई है।
========================
मंत्री श्री सखलेचा ने सरवानिया महाराज में किया पौधारोपण
नीमच 23 जुलाई 2023 प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र के सरवानिया महाराज नगर परिषद परिसर में स्कूली छात्र – छात्राओं के साथ पौधारोपण किया । इस मोके पर न.प.अध्यक्ष श्री रूपेन्द्र जैन , श्री अर्जुन माली , पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा छात्र छात्राऐं उपस्थित थी ।
======================
बिना सत्संग के विवेक नहीं मिलता है-श्री विजयमुनिजी म. सा.,
नीमच-23जुलाई2023(केबीसी न्युज ) सत्संग श्रवण करने से मूर्ख भी ज्ञानी बन सकता है।सत्संग की संगत से व्यक्ति बुराई को छोड़ अच्छाई की ओर आगे बढ़ सकता है इसीलिए कहते हैं कि सत्संग बिना विवेक नहीं मिलता है। सत्संग श्रवण कर व्यक्ति अपने जीवन और आत्मा का कल्याण कर सकता है।
यह बात जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय, पूज्य प्रवर्तक, आगम मनस्वी साहित्य भूषण कविरत्न श्री विजयमुनिजी म. सा. ने कही। वे श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वावधान में गांधी वाटिका के सामने जैन दिवाकर भवन में आयोजित चातुर्मास धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बुराइयों को त्याग कर अच्छाइयों को ग्रहण करना यह सच्चे गुरु की सच्ची शिक्षा होती है।हम अच्छे हो तो किसी भी जाति का हो उसकी आत्मा का कल्याण हो सकता है।संतों का सानिध्य प्राप्त कर कसाई भी अपनी आत्मा का कल्याण कर सकता है।जी महाराज साहब ने दिल्ली में आयोजित चातुर्मास के दौरान कहा था कि कुरान भी जीव दया दान सहनशीलता परोपकार और भक्ति का संदेश देती है। मानव मानव से प्रेम करें यही सत्संग का संदेश होता है।धर्मशास्त्र परमात्मा की वाणी पर आधारित है। सदैव शाकाहार जीवन का पालन करना चाहिए और अपनी बेटी का विवाह भी शाकाहारी परिवार में ही करना चाहिए सभी हमारे जीवन के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। वीरेंद्र चौड़िया ने अपने विचार व्यक्त किए। अवसर पर महाराज श्री ने सभी को भोजन में झूठा नहीं छोड़ने का संकल्प भी दिलाया।चतुर्विद संघ की उपस्थिति में चतुर्मास काल तपस्या साधना निरंतर प्रवाहित हो रही है। इस अवसर पर प्रभा पितलिया व रविंद्र पप्पू बम के उपवास की तपस्या पूर्ण होने पर सभी ने सामूहिक अनुमोदना की।
धर्म सभा में उपप्रवर्तक श्री चन्द्रेशमुनिजी म. सा.एवं साध्वी विजय श्री जी म. सा. का सानिध्य मिला।इस अवसर पर श्री अभिजीतमुनिजी म. सा., श्री अरिहंतमुनिजी म. सा., ठाणा 4 व अरिहंत आराधिका तपस्विनी श्री विजया श्रीजी म. सा. आदि ठाणा का सानिध्य मिला। चातुर्मासिक मंगल धर्मसभा में सैकड़ों समाज जनों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर श्री संघ अध्यक्ष अजीत कुमार बम्म, चातुर्मास समिति संयोजक बलवंत सिंह मेहता, सागरमल सहलोत, मनोहर शम्भु बम्म, सुनील लाला बम्ब, निर्मल पितलिया, सुरेंद्र बम्म, वर्धमान स्थानकवासी नवयुवक मंडल अध्यक्ष संजय डांगी दिवाकर महिला मंडल अध्यक्ष रानी राणा ,साधना बहू मंडल अध्यक्ष चंदनबाला जैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इंदौर रतलाम, जावद जीरन, चित्तौड़गढ़, छोटी सादड़ी निंबाहेड़ा जावरा नारायणगढ़, उदयपुर आदि क्षेत्र से समाज जन सहभागी बने और संत दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। धर्म सभा का संचालन प्रवक्ता भंवरलाल देशलहरा ने किया।
==============================
दान पुण्य में दिखावा नहीं करना चाहिए-आचार्य प्रसन्नचंद्र सागरजी ,
चातुर्मासिक मंगल धर्म सभा प्रवाहित,
नीमच23जुलाई2023 (केबीसीन्युज) ध्यान दान और स्नान सदैव एकांत में करना चाहिए।दान सदैव गुप्त करना चाहिए इसका दिखावा नहीं करना चाहिए। दान का फल तभी मिलता है जब यह छुपा कर किया जाए।दान करते समय भाव पवित्र होना चाहिए तभी वह सफल होता है।यह बातश्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वावधान में बंधू बेलडी पूज्य आचार्य श्री जिनचंद्र सागरजी मसा के शिष्य रत्न नूतन आचार्य श्री प्रसन्नचंद्र सागरजी मसा ने कही। वे चातुर्मास के उपलक्ष्य में मिडिल स्कूल मैदान के समीप जैन भवन में आयोजित धर्मसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरुवाणी को सच्चे मन से स्वीकार करें तो आत्मा का कल्याण हो सकता है। दान पुण्य के समय सदैव सत्य बोलना चाहिए। सच्चाई परिश्रम और पुरुषार्थ और मेहनत से कमाया हुआ धन का ही दान करना चाहिए। असत्य अहिंसा से कमाया धन का दान फलदाई नहीं होता है।
संत को भोजन दान कराएं तो संसार को भूल जाना चाहिए । भोजन कराते समय पवित्र भाव होना चाहिए। परिवार के रिश्तेदारों का सम्मान करते हैं उसी प्रकार साधु संत का सम्मान करना चाहिए तभी जीवन का कल्याण हो सकता है। परमात्मा के मंदिर में धन लगाए तो वह पवित्र होता है।
श्री संघ अध्यक्ष अनिल नागौरी ने बताया कि धर्मसभा में तपस्वी मुनिराज श्री पावनचंद्र सागरजी मसा एवं पूज्य साध्वीजी श्री चंद्रकला श्रीजी मसा की शिष्या श्री भद्रपूर्णा श्रीजी मसा आदि ठाणा 4 का भी चातुर्मासिक सानिध्य मिला।पूज्य आचार्य भगवंत का आचार्य पदवी के बाद प्रथम चातुर्मास नीमच में हो रहा है। उपवास, एकासना, बियासना, तेला, आदि तपस्या के ठाठ लग रहे है। धर्मसभा में जावद ,जीरन, मनासा, नयागांव, जमुनिया,जावी, आदि क्षेत्रों से श्रद्धालु भक्त सहभागी बने। धर्मसभा का संचालन सचिव मनीष कोठारी ने किया।
*****************************
गौ माता की सेवा के बिना जीवन का कल्याण नहीं होता है-कपिल पौराणिक
नीमच 23जुलाई 20-23 (केबीसी न्यूज़)गौमाता में 36 करोड़ देवी- देवताओं का वास होता है।जिस घर में गौमाता का पालन होता है वहां कभी कष्ट नहीं आते हैं।गौ माता की सेवा के बिना जीवन का कल्याण नहीं होता है। श्री कृष्ण ने गोपालन किया था इसलिए गाय पालना चाहिए।यह बात भागवतचार्य पंडित कपिल पुराणिक ने कही । वे श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा स्थानीय भोलाराम कंपाउंड क्षेत्रवासियों के तत्वावधान में आयोजितश्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सफल व्यक्ति प्रसन्न रहे ना रहे लेकिन प्रसन व्यक्ति सफल अवश्य रहता है। व्यक्ति को जितना प्राप्त है उसी में संतोष रखना चाहिए जितना प्राप्त है पर्याप्त है। इस धेय वाक्य को जीवन में आत्मसात करना होगा तभी जीवन सफलतापूर्वक संपन्न होगा। सहनशीलता को स्वीकार करना चाहिए सहनशीलता के बिना जीवन सफल नहीं हो सकता है। छोटे बच्चों को सत्संग में जाने के संस्कार होना चाहिए।तभी उनके जीवन का कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।कथा सुनकर व्यक्तियों के जीवन में परिवर्तन आना चाहिए तभी कथा सार्थक होती है।कथा श्रवण कर सभी बच्चे मंदिर जाना सीखें, कथा श्रवण के बाद मदिरा का त्याग करना सीखना चाहिए। सत्य शिव होता है लोककथा अवश्य सुने लेकिन बच्चों को भी कथा सुनाने अवश्य लाएं तभी उज्जवल भविष्य बन पाएंगे।कथा तो बहाना है संस्कारों की फसल उगाना है।
ईश्वर प्रेम के बिना नहीं मिलते चाहे करोड़ों उपाय कर लो। वेदव्यास जी ध्यान पूजन अर्चन स्नान के बाद भागवत सुनाते थे। परिस्थिति अनुसार मनह स्थिति बदलना चाहिए ।कष्ट दूर होते हैं। श्रीमद् भागवत का शुभारंभ महाभारत युद्ध से हुआ था। सशक्त सम्राट धृत्तराष्ट्र के 100 सुपुत्र तथा शक्तिशाली सम्राट होने के बाद 5 गरीब पुत्रों से युद्ध पराजित हो जाता है। क्योंकि उनके साथ श्री कृष्ण थे।इसलिए कहते हैं कि श्रीकृष्ण जिसका साथ देते हैं।वह सफल होता है। भाई से लड़ेंगे तो प्रेम किससे करेंगे ।इसलिए भाई से प्रेम से रहना चाहिए लड़ना नहीं चाहिए। राम इसलिए युद्ध जीत गए थे कि उनका भाई लक्ष्मण उनके साथ था। रावण इसलिए युद्ध हार गए थे कि उनका भाई विभीषण उनके साथ नहीं था। संसार में अच्छा भाई नहीं मिलता है इसलिएअपने भाई से लड़ना नहीं चाहिए। हर घर में एक गाय अवश्य पालना चाहिए। परिवार में सुख शांति है। गाय नहीं पाल सकते तो कोई बात नहीं, गौशाला में एक गाय को गोद ले उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेना चाहिए। गाय में 33 करोड़ देवी देवता का वास होता है गाय पालने से सारे कष्ट कटते हैं।गाय के गोबर में लक्ष्मी ,गौमूत्र में गंगा का वास होता है। पहली रोटी गाय की निकालना चाहिए। कलयुग में परमात्मा के नाम स्मरण मात्र से ही परमात्मा प्रकट हो जाएंगे।मन से कोई पुण्य करेगा उसका फल ज्यादा मिलेगा।मदिरा पान या हिंसा जुआ खेलने में कलयुग का वास होता है।अन्याय से कमाए धन में कलयुग का वास होता है। धेर्य धारण करे तो परिवार में शांति रहती है। अच्छे गुणों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। ।आम का पेड़ छायादार नहीं होता तो भी नहीं काटते हैं। गुरु चरणों से बड़ा संसार में और कोई नहीं होता। हरी से तार गुरु ही जोड़ता है।
….
गिरिराज पर्वत महोत्सव मनाया
भागवत ज्ञान गंगा के मध्य जब पंडित कपिल पुराणिक ने गिरिराज पर्वत महोत्सव का प्रशंग बताया तो भक्ति पंडाल जय-जय श्री कृष्ण की स्वर लहरियों से गूंज उठा ।इस अवसर पर नन्हे बालक सोम्य राकेश सैनी ने श्री कृष्ण का अभिनय प्रस्तुत किया महिलाओं ने गोवर्धन पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई।महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। जाएगा 25जुलाई को सुबह 11बजे श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का विश्राम हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ किया जाएगा।
==============================
विभिन्न विभागों के पेंशनरों ने मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, मंगलवार को ज्ञापन सौंपेंगे,
नीमच 23 जुलाई 2023 (केबीसी न्यूज़)
नीमच जिले के सभी विभागों के पेंशनरों की अत्यावश्यक बैठक रविवार23जुलाई 2023 को गाँधी वाटिका नीमच पर शाम 5 बजे विभिन्न मांगों के समर्थन में सरकार के नारेबाजी के साथ विरोध में प्रदर्शन कर गई है।
सभी पेंशनर अपने साथियों के साथ उपस्थित थें।जिसमें पेंशनरों की मुख्य मांग 9प्रतिशत बकाया डीए राज्य सरकार के कर्मचारियों की देय तिथि से ही एरियर सहित भुगतान करनेऔर धारा 49 (6) को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने मांग की गई
इस बैठक में पेन्शनरों की मांग पर आगे क्या रणनीति बनाई जाय तथा इस पर विचार विमर्श किया । बैठक में वरिष्ठ जनों ने कहा कि केंद्र सरकार समय-समय पर महंगाई भत्ता स्वीकृत कर राज्य सरकारों को प्रेषित कर रही है ।स्वीकृति प्रदान कर रही है। समीपवर्ती राजस्थान सरकार द्वारा सभी कर्मचारियों को 42प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा है लेकिन मध्यप्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ सरकार की स्वीकृति की आड़ लेकर कर्मचारी पेंशनरों को जानबूझकर राजनीतिक व्यवस्था के कारण परेशान कर रही है। धारा 49 की आड़ लेकर कर्मचारियों को मूर्ख बनाया जा रहा है जबकि मध्यप्रदेश सरकार चाहे तो स्वयं ही निर्णय प्रस्ताव पारित कर छत्तीसगढ़ सरकार को प्रस्तुत करें तो स्वीकृति जारी हो सकती है।सभी सामूहिक सामूहिक रूप से संगठित होकर संघर्ष करने का लक्ष्य निर्धारित करें तो संगठन को सफलता मिल सकती है ।सरकार छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय को आधार बनाकर कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है।इस अवसर पर सरकार के विरोध में पेंशनर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की।
इस अवसर पर बैठक में विद्युत निरीक्षक बालचंद वर्मा ,पुलिस विभाग के मांगीलाल पवार, छत्रपाल सिंह परिहार, थानमल चौहान, वन विभाग के महेश जोशी, भरत दुबे, कृषि विभाग के हरिसिंह खराड़ी, लिपिक कर्मचारी विभाग के शिव कुमार सक्सेना, लोक निर्माण विभाग के बंसी दास बैरागी ,शिक्षा विभाग के जगमोहन श्रीवास्तव, सत्यनारायण जोशी, विद्युत विभाग के भोपाल सिंह राठौड़, श्यामसुंदर बैरागी, बड़ी संख्या में पेंशनर कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सदस्य सचिव सहित सभी विभाग के पेंशनर संगठन से जुड़े लोग उपस्थित थे।