दलौदामंदसौर जिला

क्रांतिकारी आजाद जी के जयंती पर युवाओ ने किया रक्तदान, संस्था रक्तदान रक्त सेवा हिंदुस्तान का 70 वां रक्तदान शिविर सम्पन्न

******************

✍🏻
दलोदा । संस्था रक्तसेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प के द्वारा भारतीय स्वंतंत्रता संग्राम के सेनानी महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के जन्मजयंती पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय भाटरेवास मे विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमे युवाओ ने बड़ चड़ हिस्सा लिया। रक्त दान शिविर मे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि भाट रेवास निवासी शहीद गौरीशंकर (भारतीय सेना) के पिता श्री मुकेश जादव और वर्तमान में भारतीय सेना में सेवा दे रहे जवान नवीन राव,अर्जुन सिंह भाटी (भारतीय सेना) के द्वारा भारत माता व क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर के प्रथम रक्तदाता मुकेश सिंह जादव रहे व सबसे आखरी रक्तदाता रोहित सिंह परिहार ने रक्तदान कर शिविर को संपन्न किया।
रक्तदान शिविर रक्त सेवा हिंदुस्तान मध्यप्रदेश के प्रदेश संरक्षक एवं जिला पंचायत सदस्य श्री बसंतीलाल मालवीय निवासी झाकेड़ा और गांव के गण मान्य नागरिक व वरिष्ठ लोग भी पधारे व रक्तवीरों का उत्साह वर्धन माला पहनाकर सम्मान किया। शिविर आयोजन कर्ताओ के नाम निखिल राव व पुष्कर सिंह परिहार एव यह शिविर रक्त सेवा हिंदुस्तान जिला मंदसौर की सीतामऊ तहसील के तहसील सरक्षक दिनेश चोहान निवासी रावटी वाले के मार्गदर्शन मे आयोजन सफल हुआ।रक्तदान शिविर मे 61 युवाओ ने रक्तदान किया। शिविर मे गांव के सभी युवाओ का सहयोग रहा।
रक्तदान शिविर मे संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प के ऑल इंडिया कोर्डीनेटर गणेश मालवीय निवासी बड़वन, प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बाराम पाटीदार, मंदसौर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाटीदार,जिला शोशल मीडिया प्रभारी विनोद परिहार,सदस्य भगत (डॉन) धनगर, ईश्वर मालवीय, आदी उपस्थित थे।रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक मंदसौर ने किया।उक्त जानकारी रक्त सेवा हिंदुस्तान जिला अध्यक्ष पुष्कर पाटीदार निवासी निम्बाखेड़ी (दलौदा) ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}