कमल नाथ ने की घोषणा, मप्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो कराएंगे जातिगत जनगणना

*****************
भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी ताकि पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की संख्या और उनकी स्थिति की सही जानकारी सामने आ सके। इसके आधार पर विकास के कार्यक्रम बनाए जाएंगे। रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निजी क्षेत्र में आरक्षण के लिए प्रविधान किए जाएंगे।यह घोषणा रविवार को भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा के महासम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 55 प्रतिशत से अधिक है। भाजपा सरकार जातिगत जनगणना इसलिए नहीं करा रही कि वास्तविकता सामने न आ जाए। कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी। ताकि पिछड़े वर्ग की वास्तविक संख्या का पता चल सके। 27 प्रतिशत आरक्षण को लागू कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आउट सोर्स की नीति भी बनाई जाएगी और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली भी होगी। इसके लिए हम वचनबद्ध हैं।वहीं, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण कांग्रेस की सरकार बनने पर दिया गया था। भाजपा सरकार द्वारा न्यायालय में प्रभावी तरीके से पक्ष न रखने के कारण इस पर रोक लग गई।
महासम्मेलन में पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक भुवनेश पटेल ने सभी राजनीतिक दलों से जनसंख्या के अनुसार पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व देने की मांग की। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या ओबीसी की है। इसके अनुसार राज्य में विधानसभा की 125 सीटों पर पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों को प्रत्याशी बनाया जाए।