10 अगस्त को भोपाल में धरना प्रदर्शन को लेकर पुजारियों की बैठक महंत जितेंद्र दास जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई
**********************
सीतामऊ। केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के तत्वाधान में महंत जितेंद्र दास जी महाराज कि अध्यक्षता में मठ मंदिरों के पुजारियों की बैठक रतन कुंड सीतामऊ में संपन्न हुई जिसमें आगामी 10 अगस्त 2023 को मठ मंदिरों के पुजारियों के हक को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पुजारियों के जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय वैष्णव सेना के अध्यक्ष श्री रघुवीर बैरागी नलवासा जावरा ने कहा कि आज अपने पुजारी भाईयों को एक होना इसलिए होना पड़ रहा है मध्यप्रदेश शासन ने वो निंदनीय अपराध किया है जिसके कारण पुजारियों को दर दर ठोकरें खाना पड रहा है। इसके लिए हमें भगवान के चरणों में आके भगवान से विनती एकत्रित होना पड़ रहा है। इस काले कानून के विरोध में 10 अगस्त को भोपाल में महंत जितेंद्र दास जी महाराज के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन में समस्त पुजारियों को पहुंचना है। और आंदोलन को सफल बनाएं। क्योंकि अभी पूजारीयों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । अभी मप्र शासन ने एक नया नियम मंदिरों पर कब्जा करने के लिए जारी किया जिसमें रतलाम मंदसौर उज्जैन जिले समिति गठन किया जाना है समिति में सात सदस्य हैं इसमें समिति के सदस्य मंदिरों कि जमीनों कि नीलामी का अधिकार मिल जाएगा। इसलिए हम सबको एक होकर शासन से लड़ाई लड़ना है समिति के निर्णय को लेकर राष्ट्रीय वैष्णव सेना द्वारा जिला कलेक्टर को आवेदन देकर रोकने कि मांग कि जाएंगी।
बैठक कि अध्यक्षता करते हुए केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष महंत जितेंद्र जी ने कहा कि केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति मठ मंदिर के पुजारियों के हक की लड़ाई के साथ हर हिंदू के घर सनातन धर्म के प्रति जागरूकता लाने को लेकर सरिता से कार्य कर रही है पूरे मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में समिति से लोग जोड़ रहे हैं और सनातन धर्म के प्रति और पुजारियों के हक की लड़ाई में एकजुटता से लगे हुए हैं। मठ मंदिरों की लड़ाई में उच्चतम न्यायालय हाई कोर्ट ने पुजारियों के हक में फैसला दिया है उसी फैसले को हमें कानूनी रूप दिलाने के लिए सरकार से लड़ाई लड़ना है समिति बनवाने के सरकार के फैसले को लेकर रतलाम जिले में जो कार्य चल रहा है समिति बनवाने का उसको रुकवाने के लिए जिला कलेक्टर को हमने पत्र भेज दिया है। महंत जितेंद्र दास जी ने आगे कहा कि कोर्ट के फैसले का सरकार सम्मान करें और मठ मंदिरों के साथ जमीनों को सरकारी करण से मुक्त कर मंदिरों पर पुजारी की नियुक्ति वंशानुक्रम में किए जाने की मांग को लेकर आगामी 10 अगस्त 2023 गुरुवार से भोपाल में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में हमारे पुजारी भाई सम्मिलित हो यह हम सब की जिम्मेदारी हैं एकजुट होकर संगठन के साथ हम चलेंगे तो हमारी ताकत के परिणाम स्वरूप सरकार को मठ मंदिरों को सरकारी करण से मुक्त करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
इस अवसर पर बैठक में महंत जितेंद्र दास जी महाराज सत्यनारायण बैरागी जगदीश दास नाहरगढ़ ओम प्रकाश हिंगोरिया रघु दास बैरागी नलवासा जावरा महेश पालीवाल लदुना नारायण दास जी बैरागी मांगू दास बैरागी जावरा भेरू दास बैरागी ढाबला देवल प्रकाश दास बैरागी नाहरगढ़ मंगल शर्मा गोपाल दास बैरागी सेमलिया रानी कैलाश द्विवेदी अनिल गिरी श्रीमती सीता सालवी करिया रतलाम सहित कई मठ मंदिर के पुजारी उपस्थित रहे।