एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में हाईस्पीड अनलिमिटेड वाई फाई सुविधा प्रारंभ

*******************—
कैलाशपुर। एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में प्रारंभ हुई वाई फाई सुविधा। इस सुविधा से मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को विद्यार्थियों को पढ़ाने पढ़ने के लिए दिए गए टैबलेट द्वारा ऑनलाइन शिक्षा देने में आसानी रहेगी। विद्यार्थी और शिक्षक आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से परिचित हो सकेंगे। विद्यार्थी और शिक्षक देश के विभिन्न प्रांतों में रहने वाले विद्वानों से शिक्षा और प्रशिक्षण ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। दूसरे विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों से ऑनलाइन वीडियो कॉल से चर्चा कर सकेंगें। भविष्य में यदि विद्यालय में स्मार्ट टीवी आएगी तो उसे भी इस सुविधा द्वारा ऑनलाइन शिक्षण के लिए उपयोग किया जा सकेगा। इसके द्वारा सभी टैबलेट में इंटरनेट द्वारा विद्यार्थियों को एक साथ पढ़ाया जा सकेगा। इस वाई फाई सुविधा में अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा के उपयोग की सुविधा है। इंटरनेट के उपयोग से अन्य कार्यालयीन कार्यों को करने में भी आसानी रहेगी। विद्यार्थियों के पालकों से संपर्क के लिए लैंडलाइन टेलीफोन कनेक्शन की सुविधा भी बीएसएनएल द्वारा उपलब्ध करवाई गई जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा रहेगी और एक ऑफिशियल लैंडलाइन टेलीफोन नंबर भी उपलब्ध करवाया गया। इस कार्य को ओमप्रकाश राठौर, सरफराज काज़ी और आबिद भाई (विनायक केबल) द्वारा पूर्ण किया गया।