नप. सभापति सोनगरा ने शा.प्रा.विद्यालय क्र.3 सीतामऊ का अवलोकन कर विद्यार्थियों से नैतिक जीवन संस्कारों पर किया सवांद
*********************
सीतामऊ- कक्षा पहली से पांचवी तक संचालित शा.प्रा.विद्यालय क्र.3 का नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा ने अवलोकन किया ।
श्री सोनगरा ने शाला केंद्र प्रभारी शिक्षक शबाना शेख,प्रा.शिक्षक चंदा भाटी, से विद्यालय में संचालित शिक्षण व्यवस्था सम्बंधित तथा गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान श्री सोनगरा ने सरकार कि योजना पात्र बच्चो को छात्रवृत्ति 300 वार्षिक मिलती है,गणवेश राशि 600 रु वार्षिक बच्चो के खाते में डाली जाती है, निशुल्क किताबे वितरण,बच्चो को लंच समय भोजन दिया जाता है। आदि पर चर्चा कि जिसमें शिक्षिकाओं ने बताया कि वर्तमान में पेयजल नल कनेक्शन की व्यवस्था का अभाव है जिसके लिए सभापति ने सम्बधित विभाग अधिकारी से चर्चा कर उचित समाधान करने की बात कही ।
अवलोकन आदि के पश्चात सभापति सोनगरा द्वारा विद्यार्थियों को नैतिक जीवन आदर्श संस्कारों दैनिक आचरण विभिन्न विषयों पर छात्र छात्राओं से अपने विचार साझा कर संवाद किया। श्री सोनगरा ने छात्रों से शैक्षणिक जानकारी ली जिसमें राष्ट्रीय तिरंगे के अंगीकरण दिवस 22 जुलाई 1947 की बधाई दी एवं बच्चो से गिनती,पहाड़े,महापुरुषों के नाम,फलों,रगों के नाम पूछे,अपने माता पिता परिवार के वरिष्ठजनो का सदैव आशीर्वाद लेना एवं नमस्ते करना,व बड़ो का सदैव अभिवादन करना चाहिए, इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी शिक्षकगण, विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।