मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 जुलाई 2023

******************************

गोलीकांड के दिवंगतों की स्मृति के स्मारक को तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण.
स्मृति वन को नया स्वरूप दिया जाए- बंसल


मंदसौर।समाज सेवी सुनील बंसल और दशपुर जागृति सगठन संस्थापक सत्येन्द सोम ने एक वक्तव्य में कहा कि 40 साल पहले भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर से 23 जुलाई 1983 को एक पुलिसकर्मी रमेश शर्मा ने मंदिर प्रांगण से लेकर घंटाघर तक गोलियां बरसाते हुए चला आया जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। मानसिक संतुलन खो चुके पुलिस आरक्षक रमेश शर्मा ने 18 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। उनकी याद में एक स्मारक जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित किया गया था इस स्थान को स्मृति वन नाम दिया गया था वहां पर प्रतिवर्ष 23 जुलाई को मंदसौर के धर्म प्रेमी सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन वहां पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते थे परंतु पिछले 2 सालों से उसको बिना किसी मशवरे और योजना के स्मारक को वहां से हटा दिया और वहां पर एक भवन खड़ा कर दिया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। स्मृति वन में गंदगी का साम्राज्य फेला हुआ है।
श्री बंसल ने सांसद, विधायक व कलेक्टर से मांग की है कि स्मारक स्थल को तत्काल नया स्वरूप दिया जाए। उस पर सभी गोलीकांड के दिवंगतों के नाम लिखे जाएं सुंदर आकार में बनाया जाए। अगर इस शहर में इतनी बड़ी घटना के शहीदों के स्मारक को भी तोड़ा जाए तो शहर के लिए कितना दुर्भाग्यपूर्ण है।

==========================

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे अभिषेक की गांव-गांव में श्रद्धा बड़ी
मंदसौर – अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा लगातार प्रत्येक श्रद्धालु को जोड़ने के लिए जो बीड़ा उठाया है उसके प्रति गांव में अपार श्रद्धा के दर्शन होने लगे हैं उसी कड़ी में शनिवार प्रातः 8:30 गायत्री परिवार के परिजन ग्राम पलेवना में पहुंचकर गांव की श्रद्धालुओं को विधि-विधान से भगवान शिव का 108 नामों के साथ संपूर्ण सामग्री के साथ निशुल्क अभिषेक कराते हुए उन्हें नशे जैसी रुचि को छोड़ने के लिए संकल्प दिलाया गया और शादियों के अंदर मांसाहार को बंद करने के लिए परिवार के अंदर पूजा पाठ का क्रम बनाने के लिए सब को शपथ दिलवाई और गांव में अपने खेत पर वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया गया गांव में कचरा सड़क पर नहीं फेंकने का संकल्प दिलाया गया गंदगी के प्रति स्वच्छता अभियान का संकल्प अभी इस कार्यक्रम में दिलाया गया हम धरती को स्वर्ग बनाएंगे चारों तरफ वृक्ष लगाएंगे भगवान शिव हमारे आराध्य हम दुनिया की कष्ट कठिनाई को अपनी प्रार्थना से हल करेंगे इन सब बातों को लेकर कैसी परिवार युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी पवन गुप्ता ने सभी को एक साथ संकल्प दिलाते हुए युग परिवर्तन होकर रहेगा इसका विश्वास रखें मनुष्य चालाकी मनुष्य के साथ का सकता है भगवान के साथ नहीं आज नहीं तो कल आप की चालाकी के कारण आप को जेल जाना पड़ेगा जो किया है उस कर्म को भोगना ही पड़ेगा वैदिक पद्धति के साथ अभिषेक कराते हुए श्रीमती रेखा सिंह श्रीमती लीला मंडोरा श्रीमती रेखा सेठिया बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के परिजनों सेवा करने में लगे हैं ग्राम पलेवना धापू परिहार तमन्ना परिहार काजल नेहा परिहार सुहानी तनुजा आशा परिहार मनीषा राधिका और गांव के के श्रद्धालुओं ने इस अभिषेक में भागीदारी करी गायत्री परिवार द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है इनका संकल्प है कि भगवान शिव के सावन मास में 30 गांव के अंदर इन अभिलेखों के माध्यम से कृतियों को हटाना है और ईश्वर के प्रति आस्था जोड़ते हुए अपराधों से मुक्त समाज की स्थापना करना है यह जानकारी युवा प्रकोष्ठ प्रभारी पवन गुप्ता ने दी

=======================

कयामपुर के 7 प्रतिभाशाली विद्यार्थी को मिलेगी लैपटॉप की राशि
मंदसौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लैपटॉप क्रय के लिए मेधावी विद्यार्थियों को राशि का अंतरण भोपाल लाल परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एकीकृत शाला शाउमावि कयामपुर में किया गया। इसमें  मध्यप्रदेश के 78 हजार 641 विद्यार्थी होंगे लाभान्वित होंगे। एकीकृत शाला शाउमावि कयामपुर के 7 बच्चों विजय राज, कमलेश,नीलम डांगी, अनिता राठौर, दीपक धनगर, मीनाक्षी विश्वकर्मा, और करीना कुरैशी को को लैपटॉप राशि 25 हजार प्राप्त होंगे। उपरोक्त विद्यार्थियों का सम्मान गांव कयामपुर के प्रथम नागरिक  जगदीश माली (सरकार) ने पुष्पहार से किया।  अतिथियों का स्वागत प्राचार्य विक्रम शर्मा ने किया, कार्यक्रम में विद्यालय का  स्टॉप और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

=========================

मंत्री श्री डंग ने 19 करोड़ 94 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया

मंदसौर 22 जुलाई 23/ विकास पर्व के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग म.प्र.शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में 19 करोड़ 94 लाख 58 हजार के निर्माणकार्यों का भूमि पूजन किया।सुवासरा में 19 करोड 21 लाख 41 हजार की लागत से निर्मित होने वालेसुवासरा से रुणीजा रोड का भूमि पूजन किया। ग्राम बदन जी का खेड़ा में 42 लाख 93 हजार की लागत सेनिर्मित होने वाली बदन जी का खेड़ा पुलिया निर्माण कार्य काभूमि पूजन किया। ग्राम लोढ़ाखेड़ी में 29 लाख24 हजार की लागत से निर्मित होने वाले ग्राम लोढ़ाखेड़ी पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। ग्रामरुनिजा में 19 करोड़ 21 लाख 41 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले रूनिजा से सुवासरा रोड का भूमि पूजन किया।

ग्राम रुणीजा में विधायक निधि से निर्मित 1 लाख रु टीन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पणकिया । इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण जन एवं पत्रकार उपस्थित थे ।मंत्री श्री डंग ने कहा कि सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक योजनाएं बनाई है जिसमें पात्र व्यक्तियों को लाभमिल रहा है । अभी हाल ही में लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। इसमें अभी 1 हजार रूपए दिए जा रहेहै जो धीरे धीरे आगे बढ़कर 3000 तक कर दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों का
ब्याज माफ किया जा रहा है। किसान भाइयों के लिए मध्यप्रदेश पहला ऐसा प्रदेश है। जिसमें 1 साल में
12000 आएंगे। महिलाओं के लिए मातृंदना योजना, विवाह सहित अन्य योजनाएं है। खाद्यान्न पर्ची से लोगो
को निःशुल्क खाद्यान्न मिल रहा है। उन्होंने कहा की आयुष्मान योजना के लाभ से हर पात्र व्यक्ति हर साल 5
लाख का इलाज फ्री करवा सकता है। इसके अलावा संबंल योजना भी हितकारी योजना है। मुख्यमंत्री सीखो
और कमाओ योजना बनाई है। जिसमें युवाओं के लिए 1 साल के अंदर 1 लाख नौकरियां दी जा रही हैं। इसमें
काम सीखने पर सरकार द्वारा 8 से 10 हजार रूपए दिए जाएंगे। इससे काम भी सीखने का मिलेगा और
उनको रोजगार भी मिलेगा।

===========================

भगवान श्री पशुपतिनाथ मनोकामना अभिषेक का 19वां दिवस-
सनातन धर्म के संस्कारों को चरितार्थ कर रहा है मनोकामना अभिषेक-सुशील तिवारी भोपाल

मन्दसौर। प्रथम बार धर्मपत्नी के साथ भगवान पशुपतिनाथ के दिव्य दर्शनोपरांत मनोकामना अभिषेक में बैठकर विद्वान आचार्य के मार्गदर्शन में कई बटुकों द्वारा भगवान पशुपतिनाथ की पूजा आराधना अभिषेक के पवित्र पुरूषोत्तम सावन मास में बैठकर मन को जो शांति और आनन्द का अनुभव हुआ भगवान पशुपतिनाथ की कृपा से ऐसा शुभ अवसर सबको प्राप्त हो भगवान भोलेनाथ से यही प्रार्थना है।
उक्त उद्गार भोपाल से आये सुशील तिवारी ने मनोकामना अभिषेक के उपरांत व्यक्त किये। मनोकामना अभिषेक के 19वें दिवस एवं पुरूषोत्तम (अधिक) मास के 4थे दिवस श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव से मनोकामना अभिषेक में बैठकर धर्मलाभ लिया।
रजत प्रतिमा पूजन सुशील तिवारी भोपाल, जगदीशप्रसाद गौतम रामगंजमंडी, घनश्याम जोशी भवानीमंडी, सचिवन श्रीवास्तव, हिम्मतसिह सुजानपुरा आदि ने किया।

======================

लायंस गोल्ड ने लगाया जिला जेल में बहुचिकित्सा शिविर
निरूद्ध बंदियों का हुआ निशुल्क चिकित्सा परीक्षण, दवाई भी वितरित

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा 22 जुलाई शनिवार को जिला जेल परिसर में निरुद्ध बंदियों के लिए मल्टी स्पेशलिस्ट मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सोलंकी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा बाकरे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. साजिद कुरेशी आदि ने अपनी  सेवाएं दी। इस अवसर निरुद्ध बन्दियों की शुगर व रक्तचाप की जांच भी की गई।
इस दौरान जिला जेल अधीक्षक श्री पी.के. सिंह एवं उप जेलर सुभद्रा ठाकुर, अनिल संगवानी विशेष रूप से उपस्थित थे। आपने लायंस क्लब गोल्ड द्वार स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई सेवाओं की प्रशंसा की।
स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष राजकुमार पारिख ने देते हुए कहा कि लायंस क्लब गोल्ड पर्यावरण संरक्षण के साथ ही आमजन के स्वास्थ्य के प्रति अनेक प्रकल्प आयोजित करता है।
क्लब सचिव संदीप जैन लॉयन्स क्लब गोल्ड द्वारा की जा रही सेवा गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर लायन सिद्धार्थ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष,लायन दिनेश बाबानी लायन विनोद उकावत उपस्थित थे। आभार जेल अधीक्षक श्री पी के  सिंह ने माना।

=======================

आत्मा का स्वभाव प्रकाश की भांति है, इसकी महत्ता समझे- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। जैन दर्शन व वैदिक दर्शन दोनो ही आत्मा व शरीर दोनों को भिन्न मानते है। शरीर की आयु निर्धारित है लेकिन आत्मा की नहीं, आत्मा अमर है। आत्मा का स्वभाव प्रकाश की भांति है, जिसका न तो कोई आकार है, न प्रकार है। जीवन में हमें आत्मा के स्वभाव को पहचानना पड़ेगा इसी से हमारा आत्मकल्याण होगा।
उक्त उद्गार परम पूज्य श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शनिवार को यहा आयोजित धर्मसभा में कहा कि जैन आगम भगवतीसूत्र एं वैदिक धर्मग्रंथ भगवत गीता दोनों में आत्मा के स्वभाव का विस्तार से वर्णन है। हमें आत्मा के स्वभाव का चिंतन करना चाहिये। जीवन बार बार जन्म लेता है और मरता है लेकिन आत्मा कभी नहीं करती वह अमर है। आत्मा का स्वभाव शरीर व्यापी है। जिस प्रकार प्रकाश की कोई आकृति नहीं होती, प्रकाश की आकृति परिस्थिति व उसके स्वभाव पर निर्भर करती है उसी प्रकार आत्मा भी शरीर के अनुरूप फैलती व सिकुड़ती है जो आत्मा हाथाी के शरीर में है वह चीटी के शरीर में भी वही आत्मा समा सकती है। आत्मा समय-समय पर शरीर बदलती रहती है। प्रदेश (स्थान) बदलती रहती है। आत्मा का न तो जन्म होता है न विनाश होता है। इसलिये जीवन में शरीर ही नहीं बल्कि आत्मकल्याण की चिंता करो। आत्मा व शरीर के भेद को समझो। इसी से मनुष्य भव सार्थक होगा।
धन को नहीं धर्म को श्रेष्ठ मानो- संत श्री दिव्यममुनिजी ने कहा कि दिन रात धन का चिंतन करने का कोई लाभ नहीं है। धन आज आपके पास है कल किसी ओर के पास रहेगा। इसलिये जीवन में धन को नहीं धर्म को श्रेष्ठ मानो। धन की नहीं धर्म में आगे बढ़ने का भाव मन में लाओ।
प्रतिदिन सैकड़ों धर्मालुजन कर रहे है सामायिक- प्रतिदिन श्री पारसमुनिजी म.सा. के प्रवचन के दौरान प्रातः 8.30 से 10.30 बजे तक सैकड़ों की संख्या में श्रावक श्राविकायें सामायिक की क्रिया भी कर रहे है। प्रवचन श्रवण करते हुए बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाये सामायिक करने का धर्मलाभ भी प्राप्त कर रहे है।
————–
नवकार महामंत्र की महत्ता समझो- श्री अर्हता श्रीजी म.सा.
मंदसौर। नवकार महामंत्र का प्रतिदिन जाप आपके जीवन में परिवर्तन ला सकता है। नवकार महामंत्र की की गई धर्म आराधना सदैव शुभ फल देती है। कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी जाति, पंथ या धर्म का हो वह नवकार महामंत्र का प्रतिदिन जाप कर अपने जीवन को आत्मकल्याण के मार्ग की ओर अग्रसर कर सकता है।
उक्त उद्गार परम पूज्य साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने कहा कि जीवन में जो लोग प्रतिदिन नवकार महामंत्र का पूरे मनोभा से जाप करते है उनकी मनोकामनाएं जो पूर्ण होने योग्य है वह अवश्य पूर्ण होती हैं कई धर्मालुजनों ने नवकार मंत्र की शक्ति को पहचानकर अपने जीवन को आत्मकल्याण के मार्ग की ओर अग्रसर किया है। धर्मालुजन इस मंत्र की महत्ता समझे और प्रतिदिन नवकार मंत्र गिनने की आदत डाले। इधर-उधर की बाते करने से कही अच्छा है  नवकार गिनो नवकार में जो शक्ति है उसे पहचानो यदि हम नवकार गिनेंगे तो उसका सुखद परिणाम आपको कुछ ही दिनों में देखने को मिलने लेगा। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने नवकार निने के प्रत्याखान भी लिये।
————-

आज 24 जिन बायोडाटा प्रोग्राम
मन्दसौर। आज दिनांक 23 जुलाई रविवार  24 जिन बायोडाटा प्रोग्राम का आयोजन प. पू.साध्वी श्री अर्हताश्री जी म. सा. की निश्रा में रूपचांद आराधना भवन मंदसौर पर किया जाएगा। इस पोग्राम में 24 जोड़ों को प्रभु (भगवान)के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त होगा वह हर माता-पिता को पुत्र अर्थात प्रभु के गुणों का वर्णन  व उनकी रिद्धि सिद्धि के बारे में बताना है। इसी तरह से चौबीसी जिनेश्वर की रिद्धि सिद्धि का  बखान करना है।
————————-

===========================
25 जुलाई को सिंगरौली जिले से होगा संत शिरोमणि रविदास समरसता-यात्रा का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तैयारियों की समीक्षा की

मंदसौर 22 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को सिंगरौली में संतशिरोमणि गुरूदेव रविदास जी की समरसता-यात्रा का झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्रीश्री चौहान ने आज समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश केविभिन्न स्थानों पर आगामी सप्ताह हो रहे कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की।

25 और 26 जुलाई को सिंगरौली जिले के बैढ़न और देवसर में कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री चौहान 25 जुलाई को संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा का शुभारंभसिंगरौली जिले से करेंगे। बैढ़न में इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। मध्यप्रदेशजन अभियान परिषद द्वारा आवश्यक समन्वय किया जा रहा है। कलेक्टर सिंगरौली ने बतायाकि 26 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को देवसर में चरण पादुका औरअन्य सामग्री प्रदाय की जाएगी। राज्य शासन ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस के साथ ही
उपयोगी सामग्री देकर लाभान्वित करने का कार्य किया है। इस क्रम में महिला तेंदूपत्ता संग्राहकोंको चरण पादुका, पानी की बॉटल और वस्त्र प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहाकि शीघ्र ही प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण के कार्य से जुड़ी समितियों का राज्य स्तरीय सम्मेलनहोगा। सम्मेलन में समितियों के सदस्य जानकारी देंगे कि वनांचल और अन्य क्षेत्रों मेंसमितियों के सदस्यों को किस तरह आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ है।
कटनी में 27 जुलाई को लाड़ली बहना सम्मेलन और हितग्राहियों को हितलाभ वितरणमुख्यमंत्री श्री चौहान 27 जुलाई को कटनी में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला सम्मेलन में लाड़ली बहनों और स्व-सहायता समूहों की बहनोंकी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं केहितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कटनी में युवा अन्नदूतयोजना में हितग्राहियों को वाहन प्रदाय करने, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना औरविस्थापित नागरिकों को नगरीय क्षेत्र में पट्टा वितरण के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध मेंजानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में अनेक ग्रामीण जल समूह प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास एवंअन्य विकास कार्यों की शुरूआत भी की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी कार्यक्रमों मेंनागरिकों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

===========================
विकास का सीधा लाभ जनता को मिला : मुख्यमंत्री श्री चौहान

आम-जन को मिलेगी सकारात्मक बदलाव की विस्तृत जानकारी

मंदसौर 22 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में गत तीनवर्ष में और इसके पूर्व वर्ष 2003 के पश्चात प्रारंभ हुए विकास कार्यों से अब तक हुएसकारात्मक बदलाव से आम जनता को अवगत करवाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश में हुए अधोसंरचनात्मक विकास के संबंध में समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास के सभाकक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नए निर्माण कार्यों का सीधा लाभ आम-जनता को मिला है। सिंचाई के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय वृद्धि से ही उत्पादन-वृद्धि संभव हुई और किसानों की आय भी बढ़ी है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी गत दो दशक में किए गए विकास से नागरिकों के जीवन को सहज, सरल और सुविधायुक्त बनाने में प्राप्त उपलब्धि रेखांकित की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार और नवीन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का कार्य निरंतर हुआ, जिससे कोविड जैसी विषम परिस्थितियों में नागरिकों का अमूल्य जीवन बचाने में आसानी हुई। इस नाते इन कार्यों को साधारण नहीं माना जा सकता। इन उपलब्धियों से नागरिकों को अवगत करवाना हम सभी का दायित्व है। बैठक में अपर

मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मलय श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा एंव कौशल विकास श्री मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह, सचिव मुख्यमंत्री श्री विवेक पोरवाल, आयुक्त जनसंपर्क श्री मनीष सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

=========================

विकास पर्व ने बनाया प्रदेश में विकास का वातावरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा जन-प्रतिनिधियों और कलेक्टर्स से की चर्चा
मंदसौर 22 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास पर्व प्रदेश में विकास का वातावरण निर्मित कर रहे हैं। सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार के लिए अनेक निर्माण कार्य किए गए हैं। साथ ही जन-कल्याण की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। विकास का यह संदेश आमजन तक पहुँचना चाहिए। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर विकास पर्व में अनेक कार्यों के लिए भूमि-पूजन हो रहे हैं, सम्पन्न कार्यों के लोकार्पण हो रहे हैं। जन- प्रतिनिधि और प्रशासनिक अमले की अधिकतम भागीदारी विकास पर्व में होना चाहिए। शीघ्र ही प्रदेश में हुए विकास कार्यों का रिपोर्ट-कार्ड आम जन के सामने रखा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं दिन-रात जनसेवा में व्यस्त हूँ। इस नाते प्रशासकीय अमले से भी कठोर परिश्रम की आशा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश में 16 जुलाई से प्रारंभ हुए विकास पर्व के संबंध में कलेक्टर्स और जन-प्रतिनिधियों से समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास पर्व की गतिविधियों में सभी को हिस्सा लेना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता को यह जानकारी मिलना चाहिए कि मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर कार्य हुए हैं। कई कार्यों में तो मध्यप्रदेश ने रिकार्ड तोड़े हैं। सड़क, पानी, बिजली, विद्यालय-भवनों के निर्माण और योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य लगातार चल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि विकास पर्व की गतिविधियों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टों के वितरण का कार्य भी किया जाये। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग-अलग कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाए। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना में पट्टों का वितरण, अवैध कॉलोनियों को वैध करना, स्वीकृत सड़कों का शिलान्यास आदि कार्यक्रम निर्धारित कर आमजन की उपस्थिति में किए जाएं। नागरिकों को जानकारी मिलना चाहिए कि वर्ष 2003 के पूर्व मध्यप्रदेश कैसा था और अब कैसा है। इस तुलनात्मक स्थिति से ही प्रगति का अंदाज लगाया जा सकता है।

इन जिलों में विकास पर्व की गतिविधियां सराहनीय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उज्जैन, धार, बड़वानी, श्योपुर में विकास पर्व की गतिविधियां सबसे अचछी हैं। अन्य जिले भी कार्य कर रहे हैं। आज ही नरसिंहपुर जिले में 4 हजार 825 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन हुआ है। खाद/उर्वरक की समस्या नहीं आने दें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों में मूंग और उड़द के उपार्जन के कार्य के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को भुगतान में देरी नहीं हो। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिलों में खाद और उर्वरक की समस्या नहीं आना चाहिए। अभी तक ऐसी शिकायतें नहीं मिली हैं, लेकिन भविष्य में भी शिकायतें न मिलें और किसानों को समय पर खाद और उर्वरक का प्रदाय होता रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नगरीय विकास के लिए जारी राशि को जिला और निकाय स्तर पर आवंटित करना है। वर्षा के कारण सड़कों की क्षति को समय पर सुधारने पर भी ध्यान दिया जाये। वीसी में कलेक्टर्स ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बनी लाड़ली बहना सेनाओं की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है।
लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को प्रशिक्षण की पहल की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायकों और सांसदों सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों को लाड़ली बहना की सदस्यों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। आगामी 25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना में नए रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। नई पात्र बहनों को सितम्बर माह से योजना की राशि मिलने लगेगी। बैठक में विधायक श्री रामपाल सिंह, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}