मल्हारगढ़मंदसौर जिलाराजनीति

मणिपुर में महिला उत्पीडन को लेकर महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया, प्रदर्शन कर दियाज्ञापन

**************************

पिपलियामंडी। मणिपुर में महिला उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर मल्हारगढ़ महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तत्वावधान में आक्रोशित कांग्रेसजनों, महिला कार्यकताओं ने पिपलियामंडी के गांधी चौराहा पर प्रदर्शन कर विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन भी सौपा जिसका वाचन मल्हारगढ़ महिला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष श्यामा बाई बैरागी ने किया। ज्ञापन में कहा कि मणिपुर से आये दिन हो रही महिला उत्पीड़न के दृश्य से रूह कांप उठी है। समाज में ऐसे जघन्य अपराध होना मानवता को शर्मसार करना है।

इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार नाकाम सरकार की निष्क्रियता का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मणिपुर के हालात बेहद चिंताजनक है। केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द मणिपुर में हालात काबू करने के प्रयत्न करे और इस घिनौनी घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित करे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती रूपल अंशाशु संचेती मंदसौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची पिपलिया मंडी, कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद्र, कांग्रेस नेता विजेश मालेचा, कांग्रेस नेता तरुण खिंची, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहनलाल गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि प्रवीण मांगरिया, जिला पंचायत सदस्य भोपाल सिंह सोलंकी, संजीत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुर्व अध्यक्ष शीतल सिंह बोराना,पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा डांगी, पूर्व महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी कमलेश पटेल, कांग्रेस नेता तरुण  खींची, मंदसौर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लियाकत भाई मेव, मल्हारगढ़ नगर परिषद पुर्व अध्यक्ष सन्नो हाफिज मेव, जिला महिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री रानी खिंची, मल्हारगढ़ जनपद पंचायत सदस्य खुशबू मालेचा, पार्षद चेतना मुकेश पोरवाल, पार्षद माया भुपेंद्र महावर,धापू भाई अशोक कोहली, पार्षद निखहत मेव मल्हारगढ़, पिपलिया मंडी महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष कुसुम जैन, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अनिता खोखर, हंसा बोराना कनघट्टी, रेखा माली, नेहा जैन, सेवादल पुर्व जिला अध्यक्ष अनीता भदोरिया, रीना चौधरी, जिला महिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता सोनिया जैन, संजीत ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रेखा दमामी, धुंधडका महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सीता रायकंवर, सुनीता पाटीदार, कमलाबाई पाटीदार आदि अनेक सैकड़ों महिलाओं ने उपस्थित होकर पिपलिया मंडी गांधी चौराहे पर भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर मणिपुर की घटना को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन मय बल के तैनात था।

देश में हो रही महिला उत्पीडन की घटनाओं पर भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए पिपलिया मंडी नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष सरफराज भाई मेव,जिला कांग्रेस महामंत्री बाबू खां मेवाती, बाबू भाई मंसूरी, अजीत कुमठ, मल्हारगढ़ विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पटेल बालागुडा, मल्हारगढ़ किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, बोतलगंज मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया चंद्रावत, बालागुड़ा  मंडलम अध्यक्ष  कन्हैयालाल गुर्जर खेड़ा खदान, नैनोरा सेक्टर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सिसोदिया ,सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष नागुसिंह शक्तावत, बरखेड़ा जयसिंह , मल्हारगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष नितिन विजयवर्गीय,नारायणगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल अहीर, जिला कांग्रेस महामंत्री प्रीतपाल सिंह धाकड़ी, महामंत्री पवन पाटीदार,जिला सचिव विष्णु ररोतिया ,पुर्व सरपंच दिनेश कारपेंटर,सुभाष पाटीदार, सुनील पाटीदार, नरेंद्र ढाका,रवि सोनी नारायणगढ़, कुंजीलाल पाटीदार, रामप्रसाद चौहान,लालचंद सैनी, दीपक भूरिया, मुकेश कुमावत, बलवंत सिंह देवड़ा, सुधीर शर्मा,मजीद खान पठान, खुमानसिंह सोनगरा,विपिन तिवारी, सचिव नागेश चौहान, गफ्फार रंगरेज, राजा बन्ना, अंकित अग्रवाल,मेहमुद मेंव, घनश्याम पाटीदार, रमेश पाटीदार, प्रभारी किशनलाल चौहान, मदनलाल चौहान, बंशीलाल पाटीदार, कैलाश भंगारिया, विष्णु प्रसाद दुबे, अशोक कोहली, भूपेंद्र महावर,आशीष कारपेंटर, राजेश भारती, जुझार सिंह कामलिया, जेपी तेलकार, रविंद्र पाटीदार साबाखेडा,गोपाल पाटीदार, कुंजी लाल पाटीदार नैनोरा आदि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला गांधी चौराहे पिपलिया मंडी में दहन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}