सरकारी स्कूलो के विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई पर आरक्षण की सुविधा मिलेगी~ श्री सखलेचा
**************************************
मंत्री श्री सखलेचा ने दामोदरपुरा व जावद के स्कूलों में विद्यार्थियों और पालको से किया संवाद
नीमच 22 जुलाई 2023,प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में अब हिंदी में पढ़ाई की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है ।इसके साथ ही शासकीय स्कूलों से निकलकर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए 5% आरक्षण की सुविधा प्रदान की जावेगी। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दामोदरपुरा एवं शासकीय कन्याउच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जावद में छात्र-छात्राओं और उनके पालको, अभिभावकों से संवाद करते हुए कही।
इस मौके पर श्री श्याम काबरा, श्री सचिन गोखरू, नगर परिषद अध्यक्ष श्री सोहन लाल माली, नगर परिषद नयागांव के अध्यक्ष श्री मुकेश जाट श्री सुखलाल सेन श्री गौरव तिवारी जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री प्रकाश मेघवाल सरपंच श्रीमती चंदा धर्मेंद्र बैरागी जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी के शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं उनके अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से संवाद करते हुए मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि उनका प्रयास है कि जावद क्षेत्र की भावी पीढ़ी, छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में देश और दुनिया के किसी भी छात्र से पीछे नहीं रहे ।उन्होंने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी आत्मनिर्भर बनेगी तो जावद क्षेत्र आत्मनिर्भर बनेगा और जिला ,प्रदेश व देश भी आत्मनिर्भर बन सकेगा ।उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षा,
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं एनिमेशन की शिक्षा तथा इंग्लिश स्पीकिंग की शिक्षा के माध्यम से जावद क्षेत्र के विद्यार्थियों का भविष्य संवारने का प्रयास किया जा रहा है विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर लगन एवं मेहनत से पढ़ाई कर आगे बढ़ें और अपना लक्ष्य हासिल कर आत्मनिर्भर बनें। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए मंत्री श्री सखलेचा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंग्लिश स्पीकिंग और एनिमेशन कीऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई की जानकारी ली और इससे उन्हें होने वाले लाभ के बारे में भीnपूंछा। विद्यार्थियों ने आगामी 6 माह में अंग्रेजी में अच्छी तरह से वार्तालाप करने में सक्षम होने के बारे में विश्वास भी दिलाया।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि जावद क्षेत्र में कक्षा 10वीं 11वीं एवं 12वीं में 65% से अधिक अंक लाने वाले सभी छात्र छात्राओं को लगभग 2000 लैपटॉप व टेबलेट निशुल्क वितरित किए जाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे प्रतिदिन ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से जो भी सीखते हैं उसके बारे में अपने माता पिता व अभिभावकों को अवश्य अवगत कराएं ।इससे उन्हें खुशी होगी। प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी के शर्मा प्राचार्य श्री कैलाश मीणा श्री मुकेश जैन एवं शिक्षक गणों, छात्र छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्र छात्राओं ने आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस, एनिमेशन एवं इंग्लिश स्पीकिंग की विशेष ऑनलाइन कक्षाओं में प्राप्त अपने अनुभवों को भी
साझा किया।