समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 19 जून 2023

बुजुर्ग दे रहे थे मुख्यमंत्री श्री चौहान को दिल से आशीर्वाद
हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले 31 यात्रियों का किया गया सम्मान
रतलाम 18 जून 2023/ हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को कोटि-कोटि प्रणाम, बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, उनको हृदय से आशीर्वाद। हम बस से इंदौर पहुंचेंगे और इंदौर से हवाई जहाज द्वारा शिर्डी तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री श्री चौहान हमें हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करा रहे हैं, यह हमारे लिए सोने पर सुहागा है।
जिले के ग्राम बंडवा के बालूसिंह तथा विष्णुकुवर दोनों पति-पत्नी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं। बालूसिंह का कहना था कि हम पहली बार हवाई जहाज से जा रहे हैं। ट्रेन की यात्राएं तो बहुत की है लेकिन इस बार और भी ज्यादा खुशी की बात है कि हमारे मुख्यमंत्री ने हमारे लिए हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर जाने का इंतजाम किया है। इसी प्रकार जावरा के ग्राम माननखेड़ा के गोपाल सिंह सिसोदिया और शिवकुंवर सिसोदिया दंपत्ति भी तीर्थ यात्रा पर जाने से प्रसन्न थे। हवाई जहाज की यात्रा को लेकर रोमांचित भी थे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रविवार शाम को आयोजित सम्मान कार्यक्रम में 31 तीर्थयात्रियों का विधायक श्री चैतन्य काश्यप तथा विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री मनोहर पोरवाल, श्री मधु शिरोडकर, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, ट्राइबल विभाग से मंडल संयोजक श्री देवेंद्र ओझा, सीओ जनपद श्री आर.पी. करजरे आदि उपस्थित थे।
विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने सम्मान समारोह में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान श्रवण कुमार का कार्य कर रहे हैं। बुजुर्गों की चिंता करते हुए उन्हें हवाई जहाज से तीर्थ यात्राओं पर पहुंचा रहे हैं। शासन द्वारा बुजुर्गों के लिए पूर्ण सुविधा के साथ यात्रा की व्यवस्था की गई है। आप बुजुर्गों का आशीर्वाद मुख्यमंत्री को हमेशा मिलता रहा है। मुख्यमंत्री संवेदनशीलता के साथ समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं। श्री काश्यप ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों में महाकाल लोक निर्माण, ओमकारेश्वर में शंकराचार्य प्रतिमा स्थापना इत्यादि कार्यों का जिक्र किया।
विधायक श्री दिलीप मकवाना ने अपने उद्बोधन में सभी तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हृदय से कार्य करते हुए बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री अत्यंत संवेदनशीलता के साथ समाज के सभी वर्गों के हित में काम कर रहे हैं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा तीर्थ यात्रियों को यात्रा के दौरान आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गई।
शिर्डी यात्रा में 31 यात्रियों के साथ वायुयान में ग्रामीण विकास विभाग के पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री कमलेश पापडीवाल अनुरक्षक के रूप में जाएंगे। रविवार रात्रि तीर्थ यात्रियों को रतलाम स्थित शासकीय हॉस्टल में ठहराया गया। सभी यात्रियों के लिए शिर्डी जाने हेतु इंदौर एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा जाने की व्यवस्था की गई।
तीर्थ यात्रा पर जाने वाले बुजुर्ग बेहद प्रफुल्लित और रोमांचित नजर आये। बुजुर्गों का कहना था कि मुख्यमंत्रीजी हमारा पूरा ध्यान रखे हुए हैं। हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराकर वे आज के श्रवण कुमार की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। मुख्यमंत्रीजी ने हमें यात्रा पर भेजकर बहुत पुण्य का काम किया है हम उनके आभारी है। उन्होंने मुख्यमंत्रीजी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। ग्राम बांगरोद के बुजुर्ग श्री शंकरलाल मुकाती ने मुख्यमंत्रीजी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी हवाई जहाज को पास से देखा नहीं है, मुख्यमंत्री की इस तीर्थ दर्शन योजना से मुझे हवाई जहाज से यात्रा करने का अवसर मिल रहा है। इसी तरह ग्राम धामनोद के बुजुर्ग श्री ईश्वरलाल प्रजापत ने कहा कि हमने कभी सोचा नहीं था कि हवाई जहाज से यात्रा करेंगे, पर आज मुख्यमंत्रीजी की कृपा से हवाई जहाज में पहली बार बैठने का मौका मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्रीजी के प्रति आभार व्यक्त किया।
===========================
लाड़ली बहना योजना
हमारे मुख्यमंत्री भैया ने हमारा सम्मान और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर दी
कोई बहन साड़ी खरीद रही है तो किसी बहन ने अपने घर के किचन में खाना बनाने के लिए कुकर खरीदा
रतलाम 18 जून 2023/ प्रदेश के मुख्यमंत्री हमारे श्री शिवराज भैया ने लाडली बहना योजना लागू करके हम बहनों के सम्मान और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित कर दिया है। अब एक हजार रूपए हर महीने मिलने पर हमें घर के छोटे-मोटे खर्चों में कोई परेशानी नहीं आएगी और हमारा सम्मान भी बढ़ गया है। यह कहना है रतलाम जिले की लाडली बहनों का। जब जिले की लाड़ली बहनों के हाथों में एक हजार रूपए आए तो सभी बहने अपनी जरूरत का सामान खरीदने में जुट गई। किसी ने बच्चों की किताबें खरीदी, तो किसी ने साड़ी खरीदी तो किसी ने घर के किचन के लिए कुकर खरीदा।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है। यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर भी साबित हो रही है। यह कहना है जिले की अनेक लाड़ली बहनों का। इन महिलाओं के लिए 10 जून का दिन ऐतिहासिक था जब उनके बैंक खाते में एक हजार रूपए डालने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में आयोजित एक बड़े समारोह में की। जब मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में एक हजार रूपए की राशि ट्रांसफर की तो बहनों के चेहरे खिल उठे। अपने भविष्य को लेकर निश्चिंत हो गई। साथ ही आभास हो गया कि अब उन्हें छोटी- मोटी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अधिकांश लाड़ली बहनों का कहना था कि वे यह राशि अपने बच्चों पर खर्च करेंगी। फिर वह चाहे उनके खेल-खिलौने हो या पढ़ाई या फिर स्कूल की फीस। अनेक महिलाओं ने इस राशि को खर्च करने में अपना ध्यान केवल बच्चों की पूर्ति की ओर ही केंद्रित कर रखा है।
पिपलोदा विकासखंड के ग्राम धमेडी की शकुंतलाबाई के पास मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के एक हजार रूपए उनके बैंक खाते के जरिए पहुंच चुके हैं, जिसे उन्होंने खर्च भी कर लिए हैं। इस राशि का उपयोग उन्होंने अपनी किचन सामग्री खरीदने में किया है। साथ ही बरसात को देखते हुए घर के लिए एक तिरपाल भी खरीदी। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना से महिलाओं की दैनिक जरूरतें पूरी हो रही है।
ग्राम पीगराला की लाड़ली बहना श्रीमती गोदावरी बाई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के एक हजार रूपए आते ही फूली नहीं समा रही हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि अब वे छोटे-मोटे खर्चों पर अपने पति पर निर्भर नहीं रहेगी। अब वे स्वयं घर की किराना सामग्री खरीदेंगी। एक हजार रूपए हाथ में आते ही वे अपने लिए कपड़ों की दुकान पर पहुंची और एक साड़ी खरीदी। उन्होंने इस योजना को महिला हित में अब तक की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण योजना माना है।
ग्राम सेजावता की विमला खराड़े इस योजना को वरदान से कम नहीं मानती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की यह योजना महिलाओं के हित में सबसे अच्छी और हितैषी योजना है। विमला के खाते में भी एक हजार रूपए की राशि पहुंच चुकी है। इस राशि का उपयोग टीवी और मोबाइल को रिचार्ज कराने में किया है। अभी इसके लिए पति से पैसे मांगने पड़ते थे, जो उन्हें दो चार दिन बाद मिलते थे ।
ग्राम शिवगढ़ की संपतबाई ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। उनके बैंक खाते में भी इस योजना के एक हजार रूपए पहुंच गए हैं,जिसे उन्होंने खर्च भी कर दिया हैं। संपतबाई ने इस राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई पर किया है, किताबें खरीदी है।
रतलाम के कस्तूरबा नगर की रहने वाली श्रीमती अंजलि खुराना ने लाड़ली बहना योजना को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अब तक की महिलाओं के हित में सबसे अच्छी योजना बताया है। इस योजना से निश्चिंत रूप से महिलाएं सशक्त होंगी। श्रीमती दीपाली ने भी के हजार रूपए राशि का उपयोग किराना सामग्री खरीदने पर किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की भविष्य में एक हजार की राशि को बढ़ाकर तीन हजार करने की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने लोकप्रिय मुख्यमंत्री “शिवराज भैया” को धन्यवाद दिया भी दिया है।
रतलाम के अलकापुरी की रहने वाली श्यामा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज भैया की यह योजना महिलाओं की आर्थिक तंगी को दूर करेगी। श्यामा के बैंक खाते में भी एक हजार रूपए की राशि आई है । श्यामा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राशि को एक हजार रूपए को बढ़ाकर तीन हजार रूपए करने की घोषणा न सिर्फ महिला हित में बल्कि सामाजिक क्रांति की दिशा में उठाया गया एक सार्थक कदम है । घोषणा के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। श्यामा ने इस घोषणा का तहेदिल से स्वागत किया है और अपने बच्चों के लोकप्रिय मामा शिवराज भैया को हृदय से धन्यवाद भी दिया है।
जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम नौलक्खा की रहने वाली श्रीमती संगीता गेहलोत मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के एक हजार रुपए मिलने पर बेहद प्रसन्न है। वे कहती हैं कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उनके खाते में एक हजार रुपए की जो राशि दी गई है उससे उन्होंने घर के लिए किराना सामग्री खरीदी है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को योजना की राशि देने पर धन्यवाद दिया है।
पिपलोदा की अलका शर्मा के बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए की राशि आ गई है। श्रीमती शर्मा ने इस राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई पर किया है। इस राशि से उन्होंने अपने बच्चों के लिए किताबें खरीदी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह घोषणा कि समय के साथ यह राशि बढ़ाकर तीन हजार कर दी जाएगी, का भी इन्होंने स्वागत किया। ग्राम नगरा की श्रीमती सीमा फुलपगारे ने लाड़ली बहना योजना के तहत उनके बैंक खाते के जरिए प्राप्त एक हजार रूपए राशि का उपयोग घर गृहस्थी की सामग्री खरीदने में किया है। श्रीमती सीमा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को खुशी-खुशी हृदय से धन्यवाद दिया है।
===========================
सिकल सेल अनीमिया की प्रारंभिक जॉच आवश्यक
रतलाम 18 जून 2023/ विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून के अवसर पर जिले के जिला चिकित्सालय रतलाम व सैलाना और बाजना स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य जॉच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है जो केवल माता पिता से बच्चों में होती है। इससे बचाव के लिए विवाह से पहले कन्या एवं वर की विवाह से पहले रक्त की जॉच कराना आवश्यक है। सिकल सेल बीमारी के दो प्रकार के प्रकरण मिलते हैं जिसके अंतर्गत पहले प्रकार के अंतर्गत सिकल सेल एनीमिया से पीडित मरीज मिलते है जिनमें बीमारी के लक्षण भी होते है। दूसरे प्रकार के लोगों केवल सिकल सेल के वाहक होते हैं अर्थात ऐसे वाहकों में लक्षण नहीं होते किंतु रोग का संचरण आगामी पीढि में कर सकते हैं।
विवाह के समय यदि सिकल सेल पीडित व्यक्ति का सिकल सेल पीडित के साथ विवाह होता है तो आने वाली संतान भी सिकल सेल पीडित होती है। सिकल सेल वाहक व्यक्ति का विवाह सिकल सेल वाहक व्यक्ति से होता है तो आने वाली संतान सिकल सेल पीडित होती है किंतु सिकल सेल पीडित व्यक्ति का विवाह सामान्य व्यक्ति से होने अथवा सिकल सेल वाहक व्यक्ति का विवाह सामान्य व्यक्ति से होने पर सिकल सेल पीडित होने का खतरा तुलनात्मक रूप से कम होता है। सिकल सेल पीडित व्यक्ति की रक्त कोशिकाओं का आकार हंसिए जैसा होने के कारण बीमारी को सिकल सेल के नाम से पुकारा जाता है।
बीमारी का स्थायी उपचार ना होने से बचाव के प्रयास करना आवश्यक है । बीमारी के प्रमुख लक्षणों में शारीरिक कमजोरी का अनुभव होना, रक्त की कमी, शारीरिक विकास नहीं होना, उदर बडा होना आदि मुख्य है। सिकल सेल अनीमिया से पीडित व्यक्ति को सकारात्मक वातावरण दिया जाना चाहिए। नियमित व्यायाम करना चाहिए, तेलीय पदार्थों का उपयोग नहीं करना, रक्त की कमी दूर करने वाले पदार्थों का उपयोग करना चाहिए।
===========================
सर्किल जेल में योग शिविर आयोजित
रतलाम 18 जून 2023/ अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर सर्किल जेल रतलाम के बंदियों को मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक तथा आध्यात्मिक नींव मजबूत करने जीवन में योग से निरोग नशामुक्त रहने के उद्देश्य से तीन दिवसीय योग शिविर के प्रथम दिवस पतंजलि युवा भारत जिलाध्यक्ष श्री विशाल कुमार वर्मा, महामंत्री श्री नित्येन्द्र आचार्य के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।
योग प्रशिक्षण युवा राज्य प्रभारी श्री प्रेमाराम पुनिया द्वारा अष्टांग योग प्रोटोकॉल कराया गया। विशेष तौर पर योग आध्यात्मिक शक्ति केन्द्र स्वरुपा श्रृंगेरी मठ के दण्डी स्वामी श्री आत्मानंदजी सरस्वती ने बताया प्राणवायु से स्वयं को जोड़कर रखें, मन पर नियंत्रण से हीं हम अपराध से मुक्त रहेंगे। पतंजलि संगठन के योग शिक्षकों श्री राजेश चांदवानी, श्री राजेश धाकड़, श्री अनुराग चौरसिया, सोनाली परमार, मुस्कान राय अग्निहोत्री, आयुष विभाग से डॉ. रमेश कटारा का योगदान रहा। सर्किल जेल अधीक्षक श्री लक्ष्मणसिंह भदौरिया की देखरेख में जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान ने आभार व्यक्त किया।
===========================