म प्र पटवारी संघ के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर से की भेंट

**********//////*******//*****
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
जिला मीडिया प्रभारी मध्य प्रदेश पटवारी संघ दिग्विजय जलधारी द्वारा अवगत कराया गया कि मध्य प्रदेश पटवारी संघ द्वारा माह जून से चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत आज दिनांक 20 जुलाई को मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री उपेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में देश की राजधानी नई दिल्ली पहुंच कर केंद्रिय कृषि मंत्री माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर से सौजन्य भेंट की गयी एवं म प्र पटवारी संघ के आंदोलन की जानकारी देते हुऐ पटवारियों की बहुप्रतिक्षित 2800 ग्रेड पे की मांग के संबंध में ज्ञापन देते हुए सार्थक चर्चा की गयी। संसद सत्र की अति व्यस्तता के बावजूद रतलाम नगर के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री चेतन्य काश्यप के विशेष आग्रह पर माननीय मंत्री श्री तोमर द्वारा समय निकालकर प्रतिनिधि मंडल से गंभीरतापूर्वक चर्चा की गयी एवं पटवारी संघ की विलंबित मांगो को लेकर विशेष रूप से 2800 ग्रेड पे हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय से सकारात्मक चर्चा करने का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में प्रांताध्यक्ष समेत रतलाम जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण पाटीदार एवं मार्गदर्शक मंडल के सदस्य श्री ध्रुवलाल निनामा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस सौजन्य भेंट हेतु मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल व प्रदेश के समस्त पटवारियों की ओर से माननीय रतलाम नगर विधायक श्री चैतन्य जी काश्यप, रतलाम भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील जी सारस्वत, माननीय केंद्रीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया है।