15 अगस्त से अस्तित्व में आएगा हनुमना, नई गढ़ी को मिलाकर जिला बना मऊगंज
***********************************
✍️विकास तिवारी
रीवा। जिला शिक्षा अधिकारी रीवा गंगा प्रसाद उपाध्याय ने बीआरसीसी मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा अनुसार 15 अगस्त 23 से मऊगंज नवीन जिले के रूप में अपने पूरे अस्तित्व में आ जाएगा। अभी तक मध्य प्रदेश में 52 जिले हैं। मऊगंज के जिला बनने के बाद प्रदेश में 53 हो जाएंगे।
14 अगस्त तक रीवा के स्थान पर जिला मऊगंज आवश्यक रूप से लिखवाएं
उक्त तीनों विकासखंड की ऐसी विद्यालय जो मऊगंज जिले में शामिल हो रहे हैं 14 अगस्त तक उन विद्यालय के नाम पट्टी जिला रीवा के स्थान पर जिला मऊगंज आवश्यक रूप से लेख कराएं। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया है कि 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम के समय उपस्थित समस्त जनसमूह, छात्रों एवं अभिभावकों को गर्व के साथ यह भी सूचित करें कि आज से हमारा जिला मऊगंज जिला हो गया है।