*****************************
कहा था- मणिपुर की बजाए हमें अपने गिरेबान में झाँकना चाहिए
जयपुर- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को पद से बर्खास्त कर दिया है , उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर अपनी ही सरकार को आईना दिखाया था , विधानसभा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया , साथ ही मणिपुर के वायरल वीडियो पर राजनीति कर रही कॉन्ग्रेस को झटका लगा था , अब खबर आ रही है कि राजेंद्र सिंह गुढ़ा को पद से हटा दिया गया है , अब वो राजस्थान सरकार में मंत्री नहीं रहे
राज्यपाल कलराज मिश्रा ने मुख्यमंत्री की सिफारिश को मंजूर करते हुए राजेंद्र सिंह गुढ़ा की बर्खास्तगी पर मंजूरी की मुहर लगा दी है , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन से सिफारिश की थी कि मंत्री को त्वरित रूप से उनके पद से बर्खास्त किया जाए , याद दिला दें कि राजेंद्र सिंह गुढ़ा उन 6 बसपा विधायकों में शामिल थे , जिन्होंने सितंबर 2019 में कॉन्ग्रेस का दामन थाम लिया था , वो झुंझनू के उदयपुरवाटी से दूसरी बार विधायक बने हैं