हाय रे भ्रष्टाचार…बिहार में एक बार फिर उद्घाटन से पहले टूटा पुल, NH पर घंटों लगा जाम।

हाय रे भ्रष्टाचार…बिहार में एक बार फिर उद्घाटन से पहले टूटा पुल, NH पर घंटों लगा जाम।
खगड़िया :–बिहार
खगड़िया. शहर में एक और पुल टूट कर धंसने लगा है. डेढ़ महीने के भीतर ये दूसरी घटना है. इस बार खगड़िया एनएच 31 पर बूढी गंडक नदी पर बना नया पुल उद्घाटन होने से पहले ही पिलर संख्या दो और तीन के बीच टूट गया. हालत ऐसी है कि पुल का सरिया तक दिखने लगा है. सड़क के बीचों बीच गढ्ढा हो गया है.
इस कारण पुल निर्माण कंपनी और पुल के गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. इस पुल का निर्माण पुंज लॉयड कंपनी कर रही है. इसका बजट करीब 15.5 करोड़ का है. इस साल मार्च महीने में पुल का निर्माण पूरा हो गया था, जिसके बाद पुल के ट्रायल के लिए आवागमन चालू कर दिया गया था.
पुल धंसने के कारण एनएच 31 पर लगा महाजामये पुल खगड़िया समेत पूर्वोत्तर के इलाकों को राजधानी से जोड़ती है. पुल धंस जाने के कारण पुल पर आवागमन बाधित हो गई है. किसी तरह बगल से गाड़ियों को एक एक कर बढ़ाया जा रहा है. इस कारण एनएच 31 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. जाम में फंसे ट्रक ड्राइवर ने बताया कि सुबह पुल धंस गया. जिसके बाद वो पिछले 5 घंटो से जाम में फंसे हुए हैं. वहीं जाम में फंसी एक महिला ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. एक और ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वो साढ़े दस बजे से जाम में फंसा हुआ है.
डेढ़ माह पूर्व बिखर गया था सुल्तानगंज अगुवानी पुलबताते चलें कि मात्र डेढ़ माह पूर्व ही खगड़िया के परबत्ता में स्तिथ अगुवानी सुल्तानगंज महासेतु का सुपरस्ट्रक्चर ताश की पत्तों की तरह बिखर गया था. जिसके बाद प्रशासन द्वारा जांच के आदेश दिए गए थे. अब इस पुल में धसान आने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है.