
विजय सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर BJP को आपत्ति, सम्राट चौधरी ने की वीडियोग्राफी सार्वजनिक करने की मांग
पटना:– बिहार
शिक्षक अभ्यर्थियों के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने 13 जुलाई को प्रदर्शन किया था. इस दौरान एक बीजेपी नेता की मौत हो गई थी. इस मामले लेकर बीजेपी अब भी आक्रामक है. बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि विजय सिंह की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सरकार ने मामले में लीपापोती की है. सरकार पहले जो बोला थी वही रिपोर्ट में है. सम्राट चौधरी ने इसकी विस्तृत वीडियोग्राफी सार्वजनिक करने के साथ-साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट को एम्स (AIIMS) को सौंपने की मांग की. यह सरकार केवल ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करानी चाहिए.
बीजेपी युवा मोर्चा के तहत पूरे बिहार में होंगे कार्यक्रम
सम्राट चौधरी ने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना हुई है. बीजेपी सांसदों और विधायकों के साथ साथ महिलाओं पर भी लाठीचार्ज की गई. आगामी 24 जुलाई से बीजेपी युवा मोर्चा के तहत पूरे बिहार में कार्यक्रम किए जाएंगे. इसमें युवा मोर्चा प्रदर्शनी लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगा. 24 जुलाई से 9 अगस्त तक अभियान चलेगा. इसके साथ ही महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
टीईटी-एसटीईटी अभ्यर्थियों पर बोले सम्राट चौधरी
बीजेपी नेता ने कहा कि मानसून सत्र की समाप्ति के बाद सरकार ने जो शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर बैठक करने का वादा किया था, उसके बाद आज तक बैठक नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मांग है काफी संख्या से टीईटी, एसटीईटी पास छात्र का समायोजन सरकार को करना चाहिए और इन लोगों की सीधी नियुक्ति सरकार करे.
नीतीश कुमार सबसे कमजोर सीएम हैं- सम्राट चौधरी
वहीं, कैबिनेट विस्तार के सवाल पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे कमजोर सीएम हैं. आज कल राहुल गांधी और अखिलेश सिंह के दबाव में नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार कर रहे हैं. सभी लोग जानते हैं कि नीतीश कुमार सबसे कमजोर सीएम हैं. अब गठबंधन में राहुल गांधी और लालू यादव की चलती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसका पालन करते हैं.