रजत जयंती वर्ष पर होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
*रजत जयंती वर्ष पर होगा रक्तदान शिविर का आयोजन*
———————————————-
पालसोड़ा-12 अगस्त 2023 को नीमच जिले को जिला बने 25 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे जिसको लेकर शासन रजत जयंती वर्ष मनाने हेतु व्यापक तैयारियां कर रहा है एवं इस दिन पूरे प्रदेश में एक कृतिमान स्थापित करने जा रहा है नीमच जिला इस दिन जिले में व्यापक स्तर पर रक्तदान शिविरो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रशासन द्वारा जारी लिंक के माध्यम से रक्त दाताओं का पंजीयन किया जा रहा है जिसको लेकर आज दिनांक 21 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 11:30 ग्राम पंचायत परिसर में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एल पाटीदार ने बैठक ली जिसमें बताया गया कि नीमच जिले को 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है जिसमें हम सभी को मिलकर एक प्रदेश मैं नीमच को लेकर एक कृतिमान स्थापित करना है जिसमें एक साथ पूरे जिले में 12 अगस्त को व्यापक स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करना है अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करना है इसको लेकर सभी सामाजिक संस्थाएं ,पंचायत के प्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी को मिलकर अधिक से अधिक संख्या में युवाओं के पंजीयन करना है एवं उन्हें रक्तदान हेतु प्रेरित करना है ताकि जिले का एक कृतिमान पूरे प्रदेश में स्थापित किया जा सके इसको लेकर हमे अपने अपने स्तर पर प्रयास करने हैं इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट, सचिव महेश शर्मा, माणक शर्मा, सहायक सचिव रुपेश पाटीदार, कमल बैरागी, सत्यनारायण सेन, रघुनंदन व्यास, समरथ पाटीदार, सामाजिक संस्था अध्यक्ष समरथ सेन, सहित ग्रामीण आशा कार्यकर्ता उषा कार्यकर्ताओं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।